UP Board and NCERT Solution of Class 10 Science [विज्ञान] ईकाई 1 रासायनिक पदार्थ- प्रकृति एवं व्यवहार – Chapter- 1 Chemical Reactions and Equations (रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण) वस्तुनिष्ठ प्रश्न – बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ)
प्रिय पाठक! इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कक्षा 10वीं विज्ञान ईकाई 1 रासायनिक पदार्थ- प्रकृति एवं व्यवहार (Chemical substances- nature and behavior ) के अंतर्गत चैप्टर 1 Chemical Reactions and Equations (रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण) पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न अर्थात वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। UP Board में OMR आधारित
ऑब्जेक्टिव प्रश्न आते हैं। आशा करते हैं हमारी मेहनत की क़द्र करते हुए इसे अपने मित्रों में शेयर जरुर करेंगे।
रासायनिक अभिक्रियाएँ- रासायनिक समीकरण, संतुलित रासायनिक समीकरण, संतुलित रासायनिक समीकरण का तात्पर्य, संतुलित रासायनिक अभिक्रियाओं के प्रकार- संयोजन अभिक्रिया, अपघटन (वियोजन) अभिक्रिया, विस्थापन अभिक्रिया, द्विविस्थापन अभिक्रिया, अवक्षेपण अभिक्रिया, उदासीनीकरण, उपचयन तथा अपचयन अभिक्रिया आदि पाठ्यक्रम के टॉपिक हैं।
Class | 10th | Subject | Science (Vigyan) |
Pattern | NCERT | Chapter- | Chemical Reactions and Equations |
बहुविकल्पीय प्रश्न / वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs)
रासायनिक अभिक्रिया और समीकरण
1- Zn + H2SO4 → ZnSO4 + H2 ऊपर दी गयी अभिक्रिया किस प्रकार की है?
a) संयोजन अभिक्रिया
b) द्विविस्थापन अभिक्रिया
c) वियोजन अभिक्रिया
d) विस्थापन अभिक्रिया ✓
2- अमोनिया (NH3) और हाइड्रोजन क्लोराइड (HCI) सम्पर्क में आने पर क्रिया करके बनाते हैं-
(a) अमोनियम क्लोराइड ✓
(b) अमोनियम सल्फाइड
(c) अमोनियम ऑक्साइड
(d) गन्धक
3- 2FeCl3 + 2H2O+y→ 2FeCl 2 + H2SO4 + 2HCl रासायनिक अभिक्रिया में y है –
a) S
b) H2S
c) SO 2 ✓
d) Cl2
4- लौह-चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है?
a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है। ✓
b) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है।
c) कोई अभिक्रिया नहीं होती है।
d) आयरन लवण एवं जल बनता है।
5- वह अभिक्रिया जिसमें आयनों के विनिमय से नये यौगिक बनते हैं, कहलाती है-
(a) प्रतिस्थापन अभिक्रिया
(b) उभय-अपघटन ✓
(c) योगात्मक अभिक्रिया
(d) वियोजन
6- श्याम-श्वेत फोटोग्राफी में प्रयुक्त होती है-
a) AgCl ✓
b) Pb(NO3) 2
c) FeSO 4
d) CaCO 3
7- निम्नलिखित में से क्या रासायनिक परिवर्तन है?
(a) लोहे में जंग लगना ✓
(b) विद्युत बल्ब का जलना
(c) मोम का पिघलना
(d) पदार्थ का चुम्बकन
8- दी गई रासायनिक समीकरण में किस प्रकार की अभिक्रिया है?
BaCl2 (जलीय) + H2SO4 (जलीय) BaSO4 (ठोस) + 2HCl (जलीय)
a) योगात्मक अभिक्रिया
b) निराकरण अभिक्रिया
c) अवक्षेपण अभिक्रिया ✓
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
9. -लोहे पर जंग लगना किस प्रकार की क्रिया है?
(a) ऑक्सीकरण✓
(b) अपचयन
(c) ऑक्सीकरण और अपचयन दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
10- एक भूरे रंग का चमकदार तत्व X को वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर वह काला हो जाता है। इस तत्व का नाम है –
a) कॉपर (Cu) ✓
b) जिंक (Zn)
c) सल्फर (S)
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
11. हमारे शरीर में भोजन का पचना (digestion) किस प्रकार की किया है?
(a) अपघटन अभिक्रिया
(b) ऑक्सीकरण अभिक्रिया
(c) उदासीनीकरण
(d) अपचयन अभिक्रिया
12- कार्बन को वायु में जलाने पर कार्बन-डाइऑक्साइड गैस का बनना उदाहरण है –
a) संयोजन अभिक्रिया का ✓
b) विस्थापन अभिक्रिया का
c) द्विविस्थापन अभिक्रिया का
d) वियोजन अभिक्रिया का
13- लेड नाइट्रेट का रासायनिक सूत्र है-
a) PbNO3
b) Pb(NO3)2 ✓
c) Pb(NO2)2
d) PbO
14- प्रश्न – जिन अभिक्रियाओं में आयनों के विनिमय से नए यौगिक बनते हैं, उन्हें कहा जाता है-
a) प्रतिस्थापन अभिक्रिया
b) उभय अपघटन अभिक्रिया
c) योगात्मक अभिक्रिया
d) द्विविस्थापन अभिक्रिया ✓
15- ऊष्माशोषी अभिक्रिया वह होती है जिसमें-
(a) ऊष्मा विद्युत में परिवर्तित हो जाती है
(b) ऊष्मा का शोषण होता है ✓
(c) ऊष्मा उत्पन्न होती है
(d) न ऊष्मा का शोषण होता है और न ही नष्ट होती है
16. प्रतिस्थापन अभिक्रिया मुख्य गुण है-
(a) ऐल्कीन का
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड का
(c) ऐल्काइन का
(d) पैराफिन का ✓
17. दही का जमना किस प्रकार का परिवर्तन है?
(a) भौतिक परिवर्तन ✓
(b) रासायनिक परिवर्तन
(c) भौतिक तथा रासायनिक परिवर्तन
(d) इनमें से कोई नहीं
18. अभिक्रिया, CuO + H₂→ Cu + H₂O में ऑक्सीकारक पदार्थ है-
(a) CuO
(b) H2 ✓
(c) CuO तथा H2 दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
19. रासायनिक दृष्टि से ‘जंग’ है-
(a) हाइड्रेटेड ऑक्साइड
(b) हाइड्रेटेड फेरिक ऑक्साइड ✓
(c) केवल फेरिक ऑक्साइड
(d) इनमें से कोई नहीं
20. रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थों को कहते हैं-
(a) अभिकारक ✓
(b) ऑक्सीकारक
(c) उत्पाद
(d) अपचायक
21. ऑक्सीकरण वह रासायनिक अभिक्रिया है जिसमें-
(a) इलेक्ट्रॉन पृथक होते हैं ✓
(b) इलेक्ट्रॉन ग्रहण होते हैं
(c) विद्युत धनात्मक अवयव की संयोजकता घटती है
(d) इनमें से कोई नहीं
22. निम्न अभिक्रिया में किस पदार्थ का अपचयन हुआ हैं?
3MnO2+4Al → 3Mn+2AlO3
(a) MnO2 ✓
(b) Al
(c) AlO3
(d) Mn
24. 16. दी गई अभिक्रिया,
SO2 (g) + 2 H2S (g) → 2H₂O (g) +3S (s), में अपचायक (Reducing agent) है-
(a) SO2
(b) H2O
(c) H2S ✓
(d) S
25. लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है? सही उत्तर पर निशान लगाइए।
(a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है। ✓
(b) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है।
(c) कोई अभिक्रिया नहीं होती है।
(d) आयरन लवण एवं जल बनता है।
26. कार्बन को वायु में जलाने पर कार्बन डाइऑक्साइड गैस का बनना उदाहरण है-
(a) संयोजन अभिक्रिया का ✓
(b) विस्थापन अभिक्रिया का
(c) द्विविस्थापन अभिक्रिया का
(d) वियोजन अभिक्रिया का
27. Zn + H₂SO₄ → ZnSO₄ + H₂↑ अभिक्रिया है-
(a) संयोजन अभिक्रिया
(b) विस्थापन अभिक्रिया : ✓
(c) वियोजन अभिक्रिया
(d) द्विविस्थापन अभिक्रिया