UP Board and NCERT Solution of Class 10 Science Chapter- 5 Life Processes ( जैव प्रक्रम ) MCQ

UP Board and NCERT Solution of Class 10 Science [विज्ञान] ईकाई 2 जैव जगत Chapter- 5 Life Processes ( जैव प्रक्रम ) वस्तुनिष्ठ प्रश्न – बहुविकल्पीय प्रश्न MCQ 

प्रिय पाठक! इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कक्षा 10वीं विज्ञान ईकाई 2  जैव जगत (Organic world) के अंतर्गत चैप्टर 5 ( जैव प्रक्रम) पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न अर्थात वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। UP Board में OMR आधारित ऑब्जेक्टिव प्रश्न आते हैं। आशा करते हैं हमारी मेहनत की क़द्र करते हुए इसे अपने मित्रों में शेयर जरुर करेंगे।

पोषण, प्रकाश संश्लेषण, मनुष्य का पाचन तन्त्र, श्वसन, परिवहन, वाष्पोत्सर्ज, मानव में उत्सर्जी तन्त्र

Class  10th  Subject  Science (Vigyan)
Pattern  NCERT  Chapter-  Life Processes

बहुविकल्पीय प्रश्न / वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs)

जैव प्रक्रम

निर्देशनिम्नलिखित प्रश्नों में चार वैकल्पिक उत्तर दिये गये हैं। सही विकल्प चुनकर लिखिए-

  1. फेफड़ों से शुद्ध रक्त आता है

(a) बायें अलिन्द में

(b) दायें अलिन्द में

(c) बायें निलय में

(d) दायें निलय में

  1. डिक्सन एवं जोली सम्बन्धित हैं

(a) रसारोहण से

(b) परासरण से

(c) अवशोषण से

(d) विसरण से

  1. खनिज लवणों का अवशोषण होता है

(a) जड़ों द्वारा

(b) तने द्वारा

(c) पत्तियों द्वारा

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. रन्ध्र का सम्बन्ध है

(a) परासरण से

(b) वृद्धि से

(c) गति से

(d) वाष्पोत्सर्जन से

  1. पौधों में प्रकाशसंश्लेषण द्वारा भोजन का निर्माण होता है

(a) पत्ती में

(c) फ्लोएम में

(b) जाइलम में

(d) जड़ और तने के सिरों में

  1. मनुष्य में फोलिक अम्ल की कमी से उत्पन्न होने वाला रोग है

(a) पेलाग्रा

(b) एनीमिया

(c) बेरी-बेरी

(d) डर्मेटाइटिस

  1. अग्न्याशयी रस किसके पाचन में सहायक होता है?

(a) प्रोटीन

(b) प्रोटीन एवं वसा

(c) प्रोटीन एवं कार्बोहाइड्रेट

(d) प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट एवं वसा

  1. फुफ्फुस धमनियों से अशुद्ध रुधिर चला जाता है

अथया दाएँ निलय से अशुद्ध रुधिर जाता है

(a) हृदय में

(b) फेफड़ों में

(c) शरीर की अग्र एवं पश्च महाधमनी में

(d) दायें अलिन्द में

  1. यकृत परिवर्तित करता है

(a) अमोनिया को यूरिया में

(b) अमोनिया को शर्करा में

(c) अमोनिया को वसीय अम्ल में

(d) अमोनिया को नाइट्रोजन में

  1. केवल नर में पायी जाने वाली ग्रन्थि है

अथवा नर जनन अंगों से सम्बन्धित ग्रन्थि है

(a) प्रोस्टेट

(b) काउपर

(c) पेरिनियल

(d) जठर

  1. मनुष्य में दुग्ध ग्रन्थि रूपान्तरित रचना है

(a) स्वेद ग्रन्थि की

(b) तेल ग्रन्थि की

(c) लार ग्रन्थि की

(d) जठर ग्रन्थि की

  1. हीमोग्लोबिन महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है

(a) उत्सर्जन में

(b) श्वसन में

(c) पाचन में

(d) वृद्धि में

  1. आहारनाल की ‘C’ के आकार की संरचना है

(a) आमाशय

(b) ग्रहणी

(c) श्वासनाल

(d) कृमिरूप परिशेषिका

  1. मनुष्य के प्रत्येक जबड़े में चर्वणक दन्तों की संख्या होती है

(a) 2

(b) 4

(c) 6

(d) 8

  1. मनुष्य में प्रमुख उत्सर्जी अंग है

(a) त्वचा

(b) फेफड़े

(c) आहारनाल

(d) वृक्क

  1. आहारनाल के पेशीय संकुचन को कहते हैं

(a) क्रमाकुंचन

(b) पाचन

(c) परिसंचरण

(d) अवशोषण

  1. स्टिएप्सिन एन्जाइम क्रिया करता है

(a) प्रोटीन पर

(b) स्टार्च पर

(c) वसा पर

(d) लवणों पर

  1. ग्लाइकोलाइसिस के अन्त में कितने ATP अणुओं का लाभ होता है?

(a) दो

(b) शून्य

(c) चार

(d) आठ

  1. शुद्ध रुधिर को शरीर के विभिन्न भागों में ले जाती है– (a) शिराएँ

(b) महाशिरा

(c) दायाँ निलय

(d) महाधमनी

 

  1. विटामिन ‘C’ का अच्छा स्त्रोत है

(a) अण्डा

(b) मछली

(c) गेहूँ

(d) संतरा

  1. ग्लाइकोलिसिस की प्रक्रिया सम्पन्न होती है

(a) कोशिकाद्रव्य में

(b) राइबोसोम में

(c) माइटोकॉण्ड्रिया में

(d) अन्तःद्रव्यी जालिका में

  1. पौधों में पत्तियों में बने हुए खाद्य पदार्थों का स्थानान्तरण होता है

(a) जाइलम द्वारा

(b) फ्लोएम द्वारा

(c) कैम्बियम द्वारा

(d) सभी के द्वारा

  1. मनुष्य के मुख में लार ग्रन्थियों की संख्या होती है

(a) एक जोड़ी

(b) दो जोड़ी

(c) तीन जोड़ी

(d) चार जोड़ी

  1. कृमिरूप परिशेषिका भाग है

(a) क्षुद्रान्त्र का

(b) वृहदान्त्र का

(c) सीकम का

(d) कोलन का

  1. निम्नलिखित में से कौनसा त्वचा का कार्य नहीं है?

(a) संवेदना

(b) सुरक्षा

(c) लैंगिक लक्षण

(d) उत्सर्जन

  1. मनुष्य में कृन्तक या छेदक दाँतों की संख्या होती है

(a) आठ

(b) चार

(c) छर

(d) बारह

  1. ग्रासनाल (घाँटी) द्वार पर लटकी हुई पत्ती के समान कार्टिलेजी रचना कहलाती है

(a) एपीफैरिंक्स

(b) एपीग्लोटिस

(c) एल्वियोलाई

(d) श्लेष्मावरण

  1. पल्मोनरी शिरा खुलती है

अथवा पल्मोनरी शिरा रुधिर लाती है

अथवा फेफड़ों से शुद्ध रक्त आता है

(a) दाहिने अलिन्द में

(b) बायें अलिन्द में

(c) बायें निलय में

(d) दाहिने निलय में

  1. पादपों में जाइलम का कार्य होता है

(a) उत्सर्जी वर्ज्य पदार्थों का संवहन

(b) जल का संवहन

(c) भोजन का संवहन

(d) अमीनो अम्ल का संवहन

  1. जल में घुलनशील होता है

(a) विटामिन A

(b) विटामिन D

(c) विटामिन K

(d) विटामिन C

  1. द्वार कोशिकाएँ पायी जाती हैं

(a) जड़ों में

(b) रन्ध्रों में

(c) वातरन्ध्रों में

(d) उपरोक्त सभी में

 

  1. प्रचलित रूप से ऊर्जागृह कहलाता है

(a) क्लोरोप्लास्ट

(b) राइबोसोम्स

(c) माइटोकॉण्ड्रिया

(d) लासयोसोम्स

  1. मानव वृक्क का कार्य होता है

(a) श्वसन

(b) प्रोटीन संश्लेषण

(c) हार्मोन संश्लेषण

(d) उत्सर्जन

  1. निम्नलिखित में से कौनसी प्रक्रिया केवल जन्तुओं में पायी जाती है?

(a) हॉरमोनी नियंत्रण

(b) श्वसन

(c) वृद्धि

(d) तंत्रिकीय नियंत्रण

  1. बोमेन सम्पुट किसका भाग होता है?

(a) उदर का

(b) यकृत का

(c) अग्न्याशय का

(d) वृक्क का

  1. चर्मदाह या पेलाग्ना रोग निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी से होता है?

(a) विटामिन B1

(b) विटामिन B₂

(c) विटामिन B5

(d) विटामिन B12

  1. फ्लोयम द्वारा भोजन का स्थानान्तरण होता है

(a) प्रोटीन के रूप में

(b) वसाओं के रूप में

(c) सुक्रोस के रूप में

(d) वसीय अम्लों के रूप में

  1. जठर रस स्त्रावित करने वाली जठर ग्रन्थियाँ उपस्थित होती हैं

(a) आमाशय में

(b) क्षुदांत्र (छोटी आँत) में

(c) यकृत में

(d) वृहदोष (बड़ी आँत) में

  1. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है

(a) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जर

(b) क्लोरोफिल

(c) सूर्य का प्रकाश

(d) इनमें से सभी

  1. वह जैव प्रक्रम जिसके द्वारा हानिकारक पदार्थों का निष्कासन शरीर से होता है/हैं

(a) जनन

(b) उत्पार्जन

(c) पाचन

(d) परिसंचरण

  1. प्रकाश संश्लेषण के दौरान निम्न में से कौनसी एक क्रिया नहीं होती है?

(a) क्लोरोफिल द्वारा प्रकाश ऊर्जा को अवशोषित करना

(b) प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित करना

(c) कार्बन डाई ऑक्साइड का कार्बोहाइड्रेट में अपचयन

(d) ग्लूकोज का पाइरुविक अम्ल में विखंडन

  1. किण्वन के बारे में निम्न में से कौनसा कथन सत्य नहीं है?

(a) यह आक्सीजन की अनुपस्थिति में होता है

(b) यह प्रक्रम समानता: यीस्ट में होता है

(c)इस क्रिया में पाइरुवेट या पाइरुविक अम्ल CO₂ व इथेनॉल में परिवार्तित होता है

(d) यह क्रिया माइटोकाण्ड्रिय में संपन्न होती है

  1. पौधों में जड़ो द्वाता अवशोषित जल खनिज लवण का परिवहन किसके माध्यम से होता है?

(a) जाइलम

(b) फ्लोएम

(c) रन्ध्र

(d) कैम्बियम

  1. स्वस्थ मनुष्य में सामान्य रक्त दाब (BP) होता है

(a) 1405000

(b)140/100

(c) 120/80

(d) 150/85

  1. जठर ग्रंथियों उपस्थित होती हैं

 

(a) छोटी आंत में

(b) आमाशय में

(c)अग्न्याशय में

(d) बड़ी आंत में

  1. प्रकाश संश्लेषण प्रक्रम के दौरान क्या नहीं संश्लेषित होता?

(a) आक्सीजन

(b) CO₂

(c) जल

(d) ग्लूकोस

  1. मानव हृदय में कोष्ठो की संख्या होती हैं

(a) 4

(b) 2

(c) 6

(d) 8

  1. पित्त का संश्लेषण होता है

(a) पिताशय में

(b) वृक्क में

(c) यकृत में

(d) आमाशय में

  1. कृपिका (वायु कोठिका) पायी जाती है

(a) यकृत में

(b) फेफड़ों में

(c) आमाशय में

(d) जीभ में

  1. निम्नलिखित में कौनसा जोड़ा प्रकाश संश्लेषण की अभिक्रिया में प्रयोग किया जाता है?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड एवं ऑक्सीजन

(b) जल एवं ऑक्सीजन

(c) जल एवं कार्बन डाइऑक्साइड

(d) कार्बन डाइऑक्साइड एवं नाइट्रोजन

 

उत्तरमाला

1. (a)    2. (a)    3. (a)    4. (d)    5. (a)    6. (b)    7. (d)    8. (b)    9. (a)    10. (a)

11. (a)  12. (b)  13. (b)  14. (c)  15. (d)  16. (a)  17. (c)  18. (a)  19. (d)  20. (d)

21. (a)  22. (b)  23. (c)  24. (c)  25. (c)  26. (a)  27. (b)  28. (b)  29. (c)  30. (d)

31. (b)  32. (c)  33. (d)  34. (d)  35. (d)  36. (c)  37. (c)  38. (a)  39. (d)  40. (b)

41. (d)  42. (a)  43. (a)  44. (c)  45. (b)  46. (d)  47. (a)  48. (c)  49. (b)  50. (c)

UP Board and NCERT Solution of Class 10 Science Chapter- 3 Metals and Non-Metals ( धातु और अधातु ) MCQ

 

Desclaimer: त्तरमाला में दिए गए सभी सही विकल्पों को सावधानीपूर्वक लिखा गया है, फिर भी यदि त्रुटी होती है तो यह महज मानवीय त्रुटि हो सकती है। इसके लिए पोस्टकर्त्ता जिम्मेदार नही होगा कृपया अपने विवेक का इस्तेमाल भी करें। 

error: Copyright Content !!
Scroll to Top