UP Board and NCERT Solution of Class 9 Science Chapter- 6 Tissues (ऊतक) MCQ बहुविकल्पीय प्रश्न / वस्तुनिष्ठ प्रश्न

UP Board and NCERT Solution of Class 9 Science [विज्ञान] ईकाई 2 सजीव जगत में संगठन – Chapter-6 Tissues ( ऊतक) वस्तुनिष्ठ प्रश्न – बहुविकल्पीय प्रश्न MCQ 

प्रिय पाठक! इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कक्षा 9वीं विज्ञान ईकाई2 सजीव जगत में संगठन  के अंतर्गत चैप्टर6 ( ऊतक ) पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न अर्थात वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। UP Board में OMR आधारित ऑब्जेक्टिव प्रश्न आते हैं। आशा करते हैं हमारी मेहनत की क़द्र करते हुए इसे अपने मित्रों में शेयर जरुर करेंगे।

Class  9th  Subject  Science (Vigyan)
Pattern  NCERT  Chapter-  Tissues

बहुविकल्पीय प्रश्न / वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs)

1.. विशिष्ट कोशिकाओं का समूह कहलाता है

(a) स्रमूह

(b) झुण्ड

(c) ऊतक✓

(d) कोशिका समूह

  1. रक्त किस प्रकार का ऊतक है?

(a) एपिथीलियमी

(b) संयोजी✓

(c) अस्थि

(d) आधात्री

  1. स्नायु और कण्डरा बने होते हैं

(a) उपकला ऊतक से

(b) प्रेशी ऊतक से

(c) उपास्थि से

(d) संयोजी ऊतक से✓

  1. किसमें उपास्थि विद्यमान नहीं होती?

(a) नाक

(b) कान

(c) गुर्दे✓

(d) श्वासनली

  1. संदेश संवहन की मूल इकाई है

(a) मस्तिष्क

(b) सिनेप्स

(c) तन्त्रिका तन्त्र

(d) तन्त्रिका कोशिका✓

  1. प्राणियों में अरेखित पेशियाँ पायी जाती हैं

(a) ग्रीवा में✓

(b) मूत्राशय, आहारनाल में

(c) पाद में

(d) नेत्र गोलक से लगी

  1. हृदय में पेशियाँ होती हैं

(a) ऐच्छिक

(b) अनैच्छिक✓

(c) स्वायत्त

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. इसके अत्यधिक खिंच जाने से मोच जाती है

(a) तंत्रिका

(b) कण्डरा

(c) पेशी

(d) स्नायु✓

  1. कण्डरा एक संरचना है जो जोड़ता है

(a) एक अस्थि को दूसरी अस्थि से

(b) पेशी को अस्थि से✓

(c). तंत्रिका को पेशी से

(d) पेशी को पेशी से

  1. चिकनी पेशियाँ पायी जाती हैं

(a) गर्भाशय में

(b) धमनी में

(c) शिरा में

(d) इन सभी में✓

  1. निम्नलिखित पादप ऊतकों में से किसमें परिपक्वता पर जीवित प्रोटोप्लाज्म नहीं होता है

(a) दृढ़ोतक✓

(b) श्लेषोतक

(c) ट्रेकीड्स

(d) अधिचर्म

  1. संयोजी ऊतक के श्वेत तंतु इसके बने होते हैं

(a) इलास्टिन

(b) रेटिकुलर तन्तु

(c) कोलैजन✓

(d) मायोसिन

  1. अस्थि ऊतक की कठोरता इनके फॉस्फेट्स तथा कार्बोनेट्स के कारण होती है

(a) कैल्सियम और सोडियम

(b) कैल्सियम और मैग्नीशियम✓

(c) मैग्नीशियम और सोडियम

(d) मैग्नीशियम और पोटैशियम

  1. आकृति, कार्य तथा उत्पत्ति में समान कोशिकाओं का समूह कहलाता है

(a) ऊतक✓

(b) अंग

(c) अंगक

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. पौधे की लम्बाई इसके द्वारा बढ़ती है

(a) शीर्षस्थ विभज्या✓

(b) पार्श्व विभज्या

(c) बल्कुटजन

(d) मृदूतक

  1. घास का तना इसकी क्रियाशीलता से लम्बाई में बढ़ता है

(a) प्राथमिक विभज्या

(b) द्वितीयक विभज्या

(c) अंतर्वेशी विभज्या✓

(d) शीर्षस्थ विभज्या

  1. सरल ऊतक हैं

(a) मृदूतक, जाइलम और श्लेषोतक

(b) मृदूतक, श्लेषोतक और दृढ़ोतक✓

(c) मृदूतक, जाइलम और दृढ़ोतक

(d) मृदूतक, जाइलम और फ्लोएम

18 . जटिल ऊतक इनका बना होता है

(a) समान कार्य करने वाली विभिन्न प्रकार की कोशिकाएँ

(b) भिन्न-भिन्न कार्य करने वाली विभिन्न प्रकार की कोशिकाएँ✓

(c) समान उत्पत्ति तथा समान कार्य करने वाली समान प्रकार की कोशिकाएँ

(d) समान उत्पत्ति तथा समान कार्य करने वाली विभिन्न प्रकार की कोशिकाएँ

  1. सबसे अधिक सामान्य प्रकार का भरण ऊतक है

(a) उपत्वचा (या अधिचर्म)

(b) श्लेषोतक

(c) दृढ़ोतक

(d) मृदूतक✓

  1. दृढ़ोतक से श्लेषोतक इसमें भिन्न होता है

(a) परिपक्वता पर कोशिकाद्रव्य धारण किये रखना✓

(b) स्थूल भित्तियाँ रखना

(c) विस्तृत अवकाशिका रखना

(d) विभज्योतकी होना

  1. श्लेषोतक मुख्यतः बनाता है

(a) अधश्चर्म✓

(b) अधिचर्म

(c) फ्लोएम

(d) आन्तरिक बल्कुट

  1. किसकी जीवित कोशिकाएँ तनन तथा यान्त्रिक सामर्थ्य प्रदान करती, हैं?

(a) श्लेषोतक✓

(b) दृढ़ोतक

(c) फ्लोएम

(d) स्क्लीराइड

  1. काष्ठीय (लिग्नीफाइड) दीर्घित निर्जीव कोशिकाएँ हैं

(a) मृदूतक

(b) श्लेषोतक

(c) दृढ़ोतक✓

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. निम्नलिखित ऊतकों में से प्रायः कौन निर्जीव कोशिकाओं का बना होता है?

(a) फ्लोएम

(b) अधिचर्म

(c) जाइलम✓

(d) अन्तश्चर्म

  1. पौधों में फ्लोएम यह कार्य सम्पन्न करता है

(a) आहार का चालन✓

(b) जल का चालन

(c) आधार प्रदान करना

(d) प्रकाश-संश्लेषण

  1. सरल उपकला एक ऊतक है जिसमें कोशिकाएँ

(a) कठोर होती हैं और अंगों को आधार प्रदान करती हैं।

(b) अंम बनाने के लिए लगातार विभाजित होती रहती हैं।

(c) एकल परत बनाने के लिए एक-दूसरे से सीधे चिपकी रहती हैं।✓

(d) अनियमित परत बनाने के लिए एक-दूसरे से शिथिलता से जुड़ी रहती हैं।

  1. कुट्टिम् उपकला इसका नाम है

(a) शल्की उपकला✓

(b) घनाभ उपकला

(c) पक्ष्माभी उपकला

(d) स्तम्भाकार उपकला

  1. किस प्रकार का ऊतक ग्रन्थियाँ बनाता है?

(a) उपकला✓

(b) संयोजी

(c) तन्त्रिका

(d) पेशी

  1. गर्तिकामय ऊतक है

(a) तंत्रिका ऊतक

(b) संयोजी ऊतक✓

(c) पेशी ऊतक

(d) अस्थि ऊतक

  1. एक लम्बी अस्थि का सिरा, दूसरी अस्थि से इसके द्वारा जुड़ा होता है

(a) स्नायु✓

(b) कण्डरा

(c) उपास्थि

(d) पेशी

  1. ऊतकों में अधिकांशतः कोशिकाएँ पासपास लगी होती हैं लेकिन…… ऊतक में अलगअलग होती हैं।

(a) एपीथिलियम

(b) पेशीय

(c) संयोजी✓

(d) तंत्रिका

  1. जड़ तने के अग्र भाग पर उपस्थित ऊतक है

(a) स्थायी

(b) संवाहक

(c) विभज्योतक✓

(d) जटिल

  1. छिद्र पाये जाते हैं

(a) कॉलेन्काइमा में

(b) पत्ती की सतह पर✓

(c) जाइलम में

(d) फ्लोएम में

  1. जल तथा खनिज वाहित किये जाते हैं

(a) फ्लोएम द्वारा

(b) जाइलम द्वारा✓

(c) वाहिकाओं द्वारा

(d) उपरोक्त सभी

  1. फ्लोएम द्वारा संवाहित किया जाता है

(a) बना हुआ खाद्य पदार्थ✓

(b) जल

(c) खनिज लवण

(d) उपरोक्त सभी

  1. पैरेन्काइमा ऊतक होता है

(a) विभज्योतक

(b) स्थायी ऊतक

(c) दोनों प्रकार का✓

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. चालनी नलिकाएँ, सहकोशिकाएँ, फ्लोएम पैरेन्काइमा फ्लोएम रेशे सम्मिलित रूप में मिलते हैं

(a) जाइलम में

(b) फ्लोएम में✓

(c) कैम्बियम में

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. वाहिकाएँ मिलती हैं

(a) फ्लोएम में

(b) कैम्बियम में

(c) कॉर्टेक्स में✓

(d) जाइलम में

  1. पत्तियों द्वारा भोज्य पदार्थों को पेड़ के विभिन्न भागों तक स्थानान्तरित किया जाता है

(a) पैरेन्काइमा द्वारा

(b) जाइलम द्वारा

(c) फ्लोएम द्वारा✓

(d) स्क्लेरेन्काइमा द्वारा

  1. जल का संवहन किसके द्वारा होता है

(a) जाइलम द्वारा✓

(b) फ्लोएम द्वारा

(c) कैंबियम द्वारा

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. अरेखित पेशियाँ हैं

(a) कायिक पेशियाँ

(b) ऐच्छिक पेशियाँ

(c) हृद पेशियाँ✓

(d) नेत्र की पेशियाँ

  1. जड़ तने के अग्र भाग पर उपस्थित ऊतक है

(a) स्थायी

(b) संवाहक

(c) विभज्योतक✓

(d) जटिल

  1. छिद्र पाये जाते हैं

(a) कॉलेन्काइमा में

(b) पत्ती की सतह पर✓

(c) जाइलम में

(d) फ्लोएम में

  1. वाष्पोत्सर्जन की क्रिया किसके द्वारा सम्पन्न होती है?

(a) स्टोमेटा✓

(b) एपिडर्मिस

(c) गुहिकाओं

(d) लिग्निन

  1. जन्तुओं के अधिकांश ऊतक होते हैं

(a) निर्जीव

(b) जड़✓

(c) जीवित

(d) इनमें से कोई नहीं

 

error: Copyright Content !!
Scroll to Top