UP Board and NCERT Solution of Class 9 Science [विज्ञान] ईकाई 3 गति, बल तथा कार्य – Chapter-7 Motion (गति) वस्तुनिष्ठ प्रश्न – बहुविकल्पीय प्रश्न MCQ
प्रिय पाठक! इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कक्षा 9वीं विज्ञान ईकाई3 गति, बल तथा कार्य के अंतर्गत चैप्टर7 (गति) पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न अर्थात वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। UP Board में OMR आधारित ऑब्जेक्टिव प्रश्न आते हैं। आशा करते हैं हमारी मेहनत की क़द्र करते हुए इसे अपने मित्रों में शेयर जरुर करेंगे।
Class | 9th | Subject | Science (Vigyan) |
Pattern | NCERT | Chapter- | Motion |
बहुविकल्पीय प्रश्न / वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs)
- निम्नलिखित में कौन सदिश राशि है ?
(a) दूरी
(b) वेग✓
(c) द्रव्यमान
(d) समय
- निम्नलिखित में कौन अदिश राशि है ?
(a) विस्थापन
(b) त्वरण
(c) बल
(d) दूरी✓
- एक पिण्ड वृत्ताकार पथ पर निश्चित चाल से चल रहा है। उसकी गति –
(a) समान है
(b) त्वरित है✓
(c) मंदन होती हुई
(d) इनमें से कोई नहीं
- नीचे की तरफ ढाल वाला वेग–समय ग्राफ, इंगित करता है–
(a) सुमान गति
(b) त्वरित गति
(c) मंदन करती गति✓
(d) इनमें से कोई नहीं
- एक कार 72 km/h की चाल से चल रही है। उसकी चाल है–
(a) 7.2 m/s
(b) 10 m/s
(c) 15 m/s
(d) 20 m/s✓
- सदिश नहीं है।
(a) त्वरण
(b) वेग
(c) घनत्व✓
(d) विस्थापन
- विस्थापन परिवर्तन की दर कहलाती है–
(a) त्वरण
(b) वेग✓
(c) चाल
(d) इनमें से कोई भी नहीं
- वेग परिवर्तन की दर कहलाती है–
(a) त्वरण✓
(b) वेग
(c) चाल
(d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
- किसी पिण्ड का दूरी–समय ग्राफ x-अक्ष के समान्तर है। यह प्रदर्शित करता है कि–
(a) पिण्ड समान गति से चल रहा है।
(b) सिण्ड त्वरित गति से चल रहा है।
(c) पिण्ड विरामावस्था में है।✓
(d) पिण्ड असमान गति से चल रहा है।
- वेग–समय ग्राफ x-अक्ष के समान्तर है। यह प्रदर्शित करता है कि
(a) पिण्ड समान गति से चल रहा है।✓
(b) पिण्ड त्वरित गति से चल रहा है।
(c) पिण्ड विरामावस्था में है।
(d) पिण्ड असमान गति से चल रहा है।
- m/s² SI मात्रक है–
(a) वेग का
(b) चाल का
(c) विस्थापन का
(d) त्वरण का✓
- वेग–समय ग्राफ का ढाल प्रदर्शित करता है–
(a) चाल को
(b) त्वरेण को✓
(c) विस्थापन को
(d) वेग को
- विस्थापन का मात्रक है–
(a) सेकण्ड
(b) मीटर✓
(c) न्यूटन
(d) मी सेकण्ड
- चाल का मात्रक है–
(a) m
(b) m x s
(c) m s-2
(d) m s-1✓
- वेग का मात्रक है–
(a) kg
(b) m s-2
(c)m s-1✓
(d) m2
- त्वरण का मात्रक है–
(a) N
(b) kg s-1
(c) kg s
(d) m s-2✓
- दूरा–समय ग्राफ का ढाल दर्शाता है–
(a) त्वरण को
(b) वेग को
(c) चाल को✓
(d) इनमें से कोई नहीं
- 35 km h¹ की चाल से चल रही कार 12 min में कितनी दूरी तय करेगी ?
(a) 7 km✓
(b) 35 km
(c) 14 km
(d) 28 km
- एक मोटरकार का वेग 5 s में 40 m s¹ से घटकर 20 ms¹ रह जाता है। मोटरकार का मन्दन होगा–
(a) 8 m s-2✓
(b) 20 m s-2
(c) 10 m s-2
(d) 4 m s-2
- एक धावक (रेसर) 4s में 5m s–¹ के वेग से दौड़ते हुए 9 m s–¹ का वेग प्राप्त कर लेता है। इस प्रकार धावक का त्वरण होगा–
(a) 2 m s-2
(b) 1 m s-2✓
(c) 3.5 m s-2
(d) 0.5 m s-2
- वक्रीय गति में–
(a) गति की दिशा निरन्तर बदलती रहती है✓
(b) वेग नियत रहता है
(c) गति की दिशा निर्धारित रहती है
(d) त्वरण शून्य रहता है
- किसी कार की चाल 10s में 20 km h से 50 km h–¹ हो जाती है। उस कार का त्वरण है–
(a) 30 ms-2
(c) 10 ms-2
(b) 3 ms-2
(d) 0.83 m s-2✓
- किसी पिण्ड का त्वरण शून्य होगा यदि वस्तु–
(a) की चाल एकसमान हो
(b) की गति ऋजु रेखा में हो रही हो
(c) स्थिर हो
(d) का समान समय में विस्थापन समान हो✓
- एक गतिमान कण का मन्दन 5 m s होगा– s2 है। इस कण का त्वरण
(a) शून्य
(b) 5 m s-2
(c) – 5 ms-2✓
(d) 5 m s-2
- किसी एक दिशा में चाल v से गतिमान पिण्ड, समय t के पश्चात्, उसी चाल से पहले से ठीक विपरीत दिशा में गति करता है। पिण्ड का त्वरण होगा–
(a) 2 v/t
(b) u/t
(c) 0
(d) -2 v/t✓
- चित्र में पिण्ड द्वारा चली गयी कुल दूरी है–
(a) 0 m
(b) 5 m
(c) 10 m✓
(d) 17 m
- संलग्न समय–दूरी ग्राफ चित्र के अनुसार पिण्ड का वेग है
(a) 5 m s–¹✓
(b) 15 m s–¹
(c) 30 m s–¹
(d) शून्य
- संलग्न वेग–समय ग्राफ चित्र के अनुसार पिण्ड का त्वरण है–
(a) 6.25 m s-2
(b) 12.5 m s -2
(c)3.75 ms-2✓
(d) 2.5 m s-2
- सदिश नहीं है।
(a) त्वरण
(b) वेग
(c) घनत्व✓
(d) विस्थापन
- विस्थापन परिवर्तन की दर कहलाती है–
(a) त्वरण
(b) वेग✓
(c) चाल
(d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
- वेग परिवर्तन की दर कहलाती है–
(a) त्वरण✓
(b) वेग
(c) चाल
(d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
- किसी पिण्ड का दूरी–समय ग्राफ x-अक्ष के समान्तर है। यह प्रदर्शित करता है कि–
(a) पिंड समान गति से चल रहा है
(b) पिंड त्वरित गति से चल रहा है
(c) पिंड विरामावस्था में है✓
(d) पिंड असमान गति से चल रहा है
- वेग–समय ग्राफ x-अक्ष के समान्तर है। यह प्रदर्शित करता है कि–
(a) पिंड समान गति से चल रहा है✓
(b) पिंड त्वरित गति से चल रहा है
(c) पिंड विरामावस्था में है
(d) पिंड असमान गति से चल रहा है
- m/s² SI मात्रक है–
(a) वेग का
(b) चाल का
(c) विस्थापन का
(d) त्वरण का✓
- वेग–समय ग्राफ का ढाल प्रदर्शित करता है–
(a) चाल
(b) त्वरण✓
(c) विस्थापन
(d) वेग