UP Board and NCERT Solution of Class 9 Science Chapter-12 Improvement in Food Resources(खाद्य संसाधनों में सुधार विज्ञान ) MCQ बहुविकल्पीय प्रश्न / वस्तुनिष्ठ प्रश्न

UP Board and NCERT Solution of Class 9 Science [विज्ञान] ईकाई 4 खाद्य उत्पादन – Chapter-12 Improvement in Food Resources(खाद्य संसाधनों में सुधार विज्ञान ) वस्तुनिष्ठ प्रश्न – बहुविकल्पीय प्रश्न MCQ 

प्रिय पाठक! इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कक्षा 9वीं विज्ञान ईकाई4 खाद्य उत्पादन  के अंतर्गत चैप्टर12(खाद्य संसाधनों में सुधार विज्ञान) पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न अर्थात वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। UP Board में OMR आधारित ऑब्जेक्टिव प्रश्न आते हैं। आशा करते हैं हमारी मेहनत की क़द्र करते हुए इसे अपने मित्रों में शेयर जरुर करेंगे।

Class  9th  Subject  Science (Vigyan)
Pattern  NCERT  Chapter-  Improvement in Food Resources

बहुविकल्पीय प्रश्न / वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs)

1.दुग्ध उत्पादन में अपार वृद्धि कहलाती है

(a) श्वेत क्रान्ति✓

(b) हरित क्रान्ति

(c) नीली क्रान्ति

(d) ये सभी

  1. मछली उत्पादन में अपार वृद्धि कहलाती है

(a) श्वेत क्रान्ति

(b) हरित क्रान्ति

(c) नीली क्रान्ति✓

(d) ये सभी

  1. मधुमक्खी पालन एक अच्छा उद्यम है क्योंकि

(a) शहद का सर्वत्र उपयोग होता है

(b) इसमें पूँजी निवेश कम है

(c) किसी विशिष्ट स्थान की आवश्यकता नहीं है

(d) उपर्युक्त सभी✓

4.कुक्कुटों के आहार में उपस्थित अवयव होने चाहिए

(a) कार्बोहाइड्रेट, वसा

(b) कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, लवण✓

(c) कार्बोहाइड्रेट व प्रोटीन

(d) प्रोटीन व लवण

5.यदि कोई पशु अस्वस्थ है तो

(a) वह आहार लेना बन्द कर देता है

(b) वह निष्क्रिय हो जाता है

(c) उसका दुग्ध उत्पादन, अंडे देने या कार्य करने की क्षमता कम हो जाती है

(d) उपर्युक्त सभी✓

6.आवश्यक वृहत् पोषक तत्त्व है

(a) N, P, K, Ca✓

(b) N, P, K, Fe

(c) N, P, K, Cu

(d) N, P, K, CI.

  1. सूक्ष्म पोषक तत्त्व है

(a) N, P, K, Ca

(b) Fe, Mg, Cu, Zn

(c) Fe, Mn, Cu, Zn, B, Mo✓

(d) Ca, Fe, Mn, Cu.

  1. एक किसान दो खाद्यान्न फसलों के मध्य मटर की फसल उगाता है, वह अपनाता है

(a) मिश्रित फसली

(b) फसल चक्र✓

(c) अंतराफसलीकरण

(d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

  1. गाय की देशी नस्ल है

(a) मुर्रा

(b) फ्रीशवाल

(c) जर्सी

(d) साहीवाल✓

  1. गाय की विदेशी नस्ल है

(a) मुर्रा

(b) फ्रीशवाल

(c) साहीवाल

(d) जर्सी✓

  1. गाय की संकर नस्ल है

(a) मुर्रा

(b) साहीवाल✓

(c) फ्रीशवाल

(d) जर्सी

  1. निम्न में से मुर्गियों की देशी नस्ल है :

(a) व्हाइट लैगहार्न

(b) रोडे आइलैंड रैड

(c) ससेक्स

(d) इनमें से कोई भी नहीं✓

  1. बसरा, असील मुर्गियों की

(a) विदेशी नस्ल हैं

(b) देशी नस्ल हैं✓

(c) संकर नस्ल हैं,

(d) परिवर्तित नस्ल हैं

  1. मुर्गियों की संकर नस्ल है

(a) व्हाइट लैगहार्न

(b) JLS-82✓

(c) बसरा

(d) असीस

  1. कौनसी मीठे जल की मछली नहीं है

(a) हिल्सा✓

(b) कटला

(c) रोहू

(d) टीरीका

  1. उन्नत कृषि कहलाती है

(a) पर्यावरणीय कृषि

(b) कार्बनिक कृषि

(c) टिकाऊ कृषि

(d) उपर्युक्त सभी✓

  1. फसल चक्र के प्रकार होते हैं

(a) एकवर्षीय

(b) द्विवर्षीय

(c) बहुवर्षीय

(d) ये सभी✓

  1. सर्वाधिक दूध देने वाली गाय की संकर नस्ल

(a) करन स्विस

(b) करन फ्राई

(c) जरसिंध✓

(d) जर्सी

  1. बारीक एवं मुलायम ऊन के लिए प्रसिद्ध भेड़ की नस्ल है

(a) बीकानेरी

(b) मेरीनो✓

(c) मारवाड़ी

(d) हिसार

  1. संसार की सर्वाधिक अण्डा उत्पादक मुर्गी की नस्ल है

(a) असील

(b) चिटगांव

(c) कड़कनाथ

(d) ह्वाइट लेगहॉर्न✓

  1. निम्नलिखित में से कौनसी फसल मृदा को नाइट्रोजन से समृद्ध करेगी?

(a) गेहूँ

(b) चना✓

(c) जौ

(d) आलू

  1. आहारग्रहण के आधार पर मनुष्य है

(a) स्वपोषी

(b) विषमपोषी✓

(c) मृतोपजीवी

(d) परजीवी

  1. शरीर की वृद्धि एवं रखरखाव के लिए आवश्यक है

(a) कार्बोहाइड्रेट

(b) वसा

(c) कार्बोहाइड्रेट एवं वसा दोनों

(d) प्रोटीन✓

  1. निम्नलिखित में से कौनसी फसल मृदा को नाइट्रोजन से समृद्ध करेगी?

(a) सेब

(b) मटर✓

(c) धान

(d) आलू

   25 . खाद्य उत्पादने के अलावा उपयोग में आने वाला जन्तु है

(a) बकरी

(b) गाय

(c) भैंस

(d) घोड़ा✓

  1. दूध साथसाथ मांस उत्पन्न करने वाला जन्तु है

(a) बकरी✓

(b) भैंस

(c) घोड़ा

(d) ऊँट

  1. वसा के मुख्य स्त्रोत हैं

(a) दाल, मांस एवं अंडा

(b) तेल, मक्खन एवं घी✓

(c) फल एवं हरी सब्जियाँ

(d) आलू, मक्का एवं चावल ।

  1. यूरिया है एक

(a) फॉस्फेटिक वरक

(b) नाइट्रोजन उर्वरक✓

(c) पोटैशियम उर्वरक

(d) नाइट्रोजन व पोटैशियम उर्वरक दोनों

error: Copyright Content !!
Scroll to Top