Class 9th, 10th, 11th ,12th यूपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा 2024-25 कब होगी? UP Board Half Yearly Exam Date 2024-25 Big news UP board (upmsp) ArdhvarshikPariksha Date 2024-25
कब होगी यूपी बोर्ड की परीक्षाए, up board Half Yearly Exam Date 2024-25 , किस माह मे होगी यूपी बोर्ड की अर्धवार्षिक परीक्षा?, यूपी बोर्ड उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज, यूपी बोर्ड अर्धवार्षिक 2024-25, UPMSP Big Update, UP board Ardhvaarshik parikshaअर्द्धवार्षिक परीक्षाए कब होगी जानिए तिथि और माह ? UP board Half Yearly Exam Date 2024-25
UP board Half Yearly Exam Date 2024-25 किस माह मे होगी यूपी बोर्ड की अर्धवार्षिक परीक्षा?
up board Half Yearly Exam Date 2024-25- यूपी बोर्ड उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज (UPMSP) ने यूपी बोर्ड के सभी स्कूल/ कॉलेज को अपनी अर्धवार्षिक गृह परीक्षा के आयोजन का आदेश जारी किया /
October मे होगी यूपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षाए October Mein hogi UP board ardhvaarshik pariksha up board Half Yearly Exam
UPMSP उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP board) एकेडमिक कलेंडर के द्वारा बताया की कब होगी यूपी बोर्ड की अर्धवार्षिक/ छमाही की परीक्षाए?
Sr. | Details | Exam Date |
1. | अर्धवार्षिक प्रायोगिक परीक्षा तिथि 2024-25
Half Yearly Practical Exam Date 2024-25 |
सितंबर 2024 के अंतिम सप्ताह में
Last Week of September 2024 |
2. | अर्धवार्षिक लिखित परीक्षा तिथि 2024-25
Half Yearly Written Exam Date 2024-25 |
अक्टूबर 2024 के दूसरे और तीसरे सप्ताह में
Second and Third Week of October 2024 |
3. | Half Yearly Exam Marks Will Be Uploaded On UP Board Website
अर्धवार्षिक परीक्षा के अंक युपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जायेंगे |
First week of November 2024
नवम्बर 2024 के प्रथम सप्ताह में |
UP Board Calendar: कब होगी कौन सी परीक्षा
यूपी बोर्ड सेशन 2024 शुरू होने की डेट | 1 अप्रैल 2024 |
मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार MCQ आधारित मासिक टेस्ट | मई 2024 तीसरा सप्ताह |
मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार वर्णनात्मक प्रश्नों पर आधारित मासिक टेस्ट | जुलाई 2024 अंतिम सप्ताह |
अर्द्धवार्षिक परीक्षा का प्रैक्टिकल एग्जाम | सितंबर 2024 अंतिम सप्ताह |
अर्द्धवार्षिक परीक्षा थ्योरी (सितंबर तक के सिलेबस पर) | अक्टूबर 2024 दूसरे और तीसरे सप्ताह में |
अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक वेबसाइट पर अपलोड | नवंबर 2024 पहला सप्ताह |
मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार MCQ आधारित मासिक टेस्ट | नवंबर 2024 अंतिम सप्ताह |
मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार डिस्क्रिप्टिव टेस्ट | दिसंबर 2024 अंतिम सप्ताह |
सभी कक्षाओं में सिलेबस पूरा करने की तारीख | जनवरी 2025 पहला सप्ताह |
यूपी बोर्ड 12वीं प्री बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम 2025 | जनवरी 2025 दूसरा सप्ताह |
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं प्री बोर्ड थ्योरी एग्जाम 2025 | जनवरी 2025 तीसरा सप्ताह |
क्लास 9 और 11 की वार्षिक परीक्षा 2025 | जनवरी 2025 अंतिम सप्ताह |
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन और 9वीं, 11वीं एनुअल एग्जाम के अंक वेबसाइट पर अपलोड | फरवरी 2025 तीसरे सप्ताह तक |
यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम 2025 | 21 जनवरी से 5 फरवरी 2025 तक |
यूपी बोर्ड एग्जाम 2025 | फरवरी 2025 |
सामान्य निर्देश :-
- जनसामान्य को जानकारी प्रदान करने के लिए उक्त एकेडमिक कैलेण्डर को जिला विद्यालय निरीक्षक, संयुक्त शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० प्रयागराज एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाये।
- विद्यालय में शिक्षण के दौरान प्रथम वादन से पूर्व, आरम्भ के 15 मिनट प्रातःकालीन प्रार्थना सभा हेतु निर्धारित होंगे जिसमें प्रार्थना होगी तथा शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा ‘आज का सुविचार’ प्रस्तुत किया जायेगा। आज के सुविचार की एक पंजिका बनाई जायेगी। माह के अन्त में सर्वश्रेष्ठ सुविचार प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थी को प्रार्थना सभा में सम्मानित किया जायेगा। विद्यार्थियों द्वारा प्रत्येक दिन किसी नैतिक / प्रासंगिक विषय जैसे-जीवन में मूल्यों का महत्व एवं मूल्यपरक शिक्षा, विभिन्न मानव मूल्य यथा-चरित्र निर्माण, राष्ट्रभक्ति, समाजसेवा, कर्तव्यपरायणता, सत्यनिष्ठा आदि, महापुरुषों का जीवन चरित्र, पर्यावरण एवं जल संरक्षण, स्वास्थ्य-स्वच्छता तथा यातायात व सड़क सुरक्षा, इण्टरनेट का सुरक्षित उपयोग आदि पर विचार प्रस्तुत किये जायेंगे।
- नए सत्र में नया सवेरा’ कार्यक्रम का आयोजन। इसके अन्तर्गत प्रत्येक सप्ताह में दो दिन शिक्षाधिकारी विद्यालयों की प्रातःकालीन सभाओं में विद्यार्थियों से जीवन मूल्यों, अनुशासन, कैरियर, नियमित दिनचर्या आदि प्रासंगिक विषयों पर प्रेरक संवाद करेंगे। कार्यक्रम में यथा सम्भव विद्यालयों के पुरा छात्रों एवं विभिन्न क्षेत्रों में सफल व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया जाय।
- कक्षा 9 से 12 तक के प्रत्येक विद्यार्थी का कैरियर गाइडेन्स पोर्टल ‘पंख’ पर पंजीकरण कराया जाय।
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के विषय में विद्यालयों में कार्यशाला का आयोजन किया जाय तथा प्रत्येक विद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में स्कूल प्लान विकसित किया जाय जिसमें विद्यालय स्तर पर की जाने वाली गतिविधियों को सम्मिलित किया जाय।
- विद्यालय स्तर पर कक्षा शिक्षण एवं अन्य गतिविधियों की समय-सारणी तैयार कर ली जाय। शनिवार को आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की समय सारणी संलग्न है। तद्नुसार शिक्षण एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाय।
- ‘हैण्ड्स ऑन एक्टीविटीज एवं एक्सपीरिएन्शियल (Experiential) लर्निंग विधा को गणित एवं विज्ञान विषय में लागू किये जाने हेतु सप्ताह में दो वादन निर्धारित किया जाना सुनिश्चित किया जाय।
- शैक्षणिक गतिविधियों में जीवन कौशल शिक्षा के समावेश हेतु सप्ताह में दो वादन निर्धारित किया जाना सुनिश्चित किया जाय।
- विद्यार्थियों द्वारा लाइब्रेरी के समुचित उपयोग हेतु प्रत्येक सप्ताह में एक वादन निर्धारित किया जाना सुनिश्चित किया जाय।
- पाठ्य पुस्तकें दीक्षा पोर्टल पर ई-बुक्स के रूप में, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ०प्र०, प्रयागराज की वेबसाइट पर लिंक के रूप में उपलब्ध हैं जहां से पुस्तकों को विद्यार्थियों द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त अन्य शिक्षण सामग्री दीक्षा पोर्टल एवं यूट्यूब पर लिंक के माध्यम से वेबसाइट पर उपलब्ध है।
- शिक्षक शिक्षण के साथ ही विभिन्न प्रयोगात्मक कार्य एवं प्रोजेक्ट कार्य को सम्पन्न करायेंगे तथा दीक्षा पोर्टल/यूट्यूब /वाट्सएप एवं अन्य पोर्टलों पर अध्ययन सामग्रियों के लिंक के माध्यम से पाठ्यवस्तु छात्रों हेतु उपलब्ध करायेंगे।
- माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ०प्र०, प्रयागराज द्वारा पाठ्यक्रम को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। उक्त पाठ्यक्रम के अनुसार ही विद्यालयों में शिक्षण कार्य कराया जाय।
- सभी कक्षाओं के लिए निर्धारित मासिक पाठ्यक्रम उसी माह पूर्ण किया जाय।
- समर कैम्प समर क्लासेस का आयोजन छात्र-छात्राओं की विविध रूचियों व अन्तर्निहित क्षमताओं का प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से विद्यालय बन्द होने के बाद यथा सम्भवसमर कैम्प समर क्लासेस चलायी जायं जिसमें विद्यार्थियों को स्थानीय कला एवं संस्कृति से सम्बन्धित तथा अन्य प्रकार के भी गीत, नृत्य, सिलाई, कढ़ाई, अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुओं का निर्माण, स्थानीय / पारम्परिक खेल, हस्तशिल्प, सृजनात्मक लेखन, चित्रकला, रंगोली, खेल, नाटक आदि क्रियाकलाप विद्यालय के शिक्षकों या उपलब्ध स्थानीय प्रशिक्षक के माध्यम से सिखाया जाय।
- ‘विश्व योग दिवस’ 21 जून के अवसर पर विद्यालयों में व्यायाम, योग पर आधारित प्रतियोगिता अवश्य आयोजित की जाय।
- विद्यालयों में सभी शिक्षकों को शिक्षक डायरी उपलब्ध करायी जाय जिसमें शिक्षकों द्वारा किये जाने वाले शैक्षिक व अन्य कार्यों के साथ-साथ उनकी शिक्षण योजना का भी उल्लेख हो। प्रधानाचार्यों द्वारा शिक्षक डायरी का नियमित अवलोकन भी किया जाय।
- परिषद द्वारा विगत् वर्ष में वेबसाइट बनाने के निर्देशानुक्रम में जिन विद्यालयों द्वारा अभी तक वेबसाइट विकसित नहीं की गयी है उनके द्वारा माह जुलाई एवं अगस्त, 2024 तक वेबसाइट बनाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाये। इसके साथ-साथ वेबसाइट पर विद्यालय की गतिविधियों को प्रदर्शित भी किया जाय।
- डिजिटल लिट्रेसी को बढ़ाने के लिये सभी विद्यालयों द्वारा अपने प्रत्येक पंजीकृत विद्यार्थी से उनकी ई-मेल आई०डी० बनवायी जाए तथा उसके प्रयोग हेतु उन्हें प्रशिक्षित किया जाय। नियमित पठन-पाठन में ई-मेल आई०डी० के व्यावहारिक प्रयोग को बढ़ावा दिया जाय।
- वर्तमान सत्र में कक्षा 9 एवं 10 की परीक्षा विगत सत्र की भांति ही प्रश्नपत्र के वर्तमान प्रारूप के आधार पर होगी। जिसमें प्रथम भाग के प्रश्न बहुविकल्पीय और द्वितीय भाग के प्रश्न वर्णनात्मक होंगे। बहुविकल्पीय प्रश्न लिखित परीक्षा के पूर्णांक के 30 प्रतिशत अंकों के होंगे जिनका उत्तर ओ०एम०आर० शीट पर देना होगा। वर्णनात्मक प्रश्न लिखित परीक्षा के पूर्णांक के 70 प्रतिशत अंकों के होंगे जिनका उत्तर पारम्परिक उत्तर पुस्तिका पर दिया जायेगा।
- प्रत्येक विद्यालय में ‘पर्यावरण क्लब’ का गठन करते हुए प्रत्येक कक्षा से कुछ छात्र-छात्राओं को पर्यावरण मित्र चुना जाय जो अपने संगी-साथियों के साथ मिलकर विद्यालय में पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण, जल, संचयन, स्वच्छता आदि कार्यों को नियमित रूप से करेंगे। इसके अन्तर्गत पर्यावरण जागरूकता हेतु गतिविधियों का आयोजन शनिवारीय गतिविधि सारणी के अनुरूप किया जाये-
- ‘विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस’ 21 अगस्त के अवसर पर परिवार, समाज व राष्ट्र निर्माण में वरिष्ठ नागरिकों के योगदान के प्रति कृतज्ञ होते हुए छात्र-छात्राओं में अपने परिवार व समाज के वरिष्ठजनों को आदर-सम्मान, स्नेह, सहयोग देने व उनकी सुरक्षा के प्रति सजग बनाने के उद्देश्य से शिक्षकों द्वारा समूह चर्चा का आयोजन किया जाय।
- अर्द्धवार्षिक परीक्षा मासिक शैक्षिक पंचाग के अनुसार सितम्बर माह तक पढ़ाये गये पाठ्यक्रम से ली जायेगी।
- खेल-कूद, एन०सी०सी०, स्काउटिंग एवं सांस्कृतिक / साहित्यिक गतिविधियों की रूपरेखा जुलाई माह में तैयार कर सदनवार टीमों का चयन किया जाए।
- लैंगिक समानता को प्रोत्साहित करने तथा इस सम्बन्ध में जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से विद्यालयों में प्रार्थना स्थल पर लैंगिक समानता को प्रोत्साहित करने वाली लघु कथायें, प्रेरक प्रसंग, संक्षिप्त उद्बोधन, गीत आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाय।
- खेलकूद प्रतियोगिताएं सर्वप्रथम विद्यालय स्तर पर सदनवार आयोजित की जायें। तत्पश्चात् जनपद स्तर पर, मण्डल स्तर पर तथा राज्य स्तर पर प्रतियोगितायें आयोजित करायी जायें एवं प्रत्येक स्तर पर विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाय।
- महापुरुषों की जयन्ती दिवस पर उनके जीवन एवं योगदान के विषय में प्रार्थना सभा के उपरान्त 30 मिनट की चर्चा तथा निबन्ध, पोस्टर एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराकर विद्यार्थियों को जागरूक किया जाए।
- शनिवार को छोड़कर शेष शिक्षण दिवसों में अंतिम वादन खेल-कूद एवं शारीरिक व्यायाम/योग हेतु निर्धारित किया जाए।
- बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के उद्देश्य से संचालित मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक विद्यालय में “शक्ति मंच” का गठन किया जाय। इससे सम्बन्धित गतिविधियों को आयोजन गतिविधि सारणी के अनुरूप किया जाय।
- विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनका स्वास्थ्य कार्ड तैयार कराया जाय।
- छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण व स्वास्थ्य की स्थिति से अभिभावकों को अवगत कराया जाय इसके साथ ही पाल्यों के स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छता, कुपोषण के दुष्प्रभावों व पौष्टिक आहार के प्रति भी उन्हें जागरूक किया जाय।
- बाल दिवस 14 नवम्बर के अवसर पर विद्यालयों में बाल मेला आयोजित किया जाय। आवश्यकतानुसार / सुविधानुसार विद्यालय प्रबन्ध एवं विकास समिति (एस०एम०डी०सी०) के सदस्यों व अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जाय तथा क्षेत्रीय खान-पान/वेशभूषा सम्बन्धी सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी किया जाए।
- 3 दिसम्बर को ‘अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस’ के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाय।
- 22 दिसम्बर को महान गणितज्ञ रामानुजन के जन्म दिवस् के अवसर पर विद्यार्थियों हेतु ‘मेंटल मैथ्स’ से सम्बन्धित प्रश्नोत्तरी / तार्किक अभिरूचि / Puzzle का आयोजन किया जाय जिससे उनमें तार्किक चिन्तन एवं समस्या समाधान की प्रवृत्ति विकसित हो सके।
- सभी विद्यालयों में वार्षिकोत्सव का आयोजन गतिविधि सारणी के अनुरूप कराया जाना सुनिश्चित किया जाय एवं मुख्य अतिथि के रूप में पुरातन छात्र/गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाए। वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम में फिल्मी गीतों एवं डी०जे० के स्थान पर लोक कला से सम्बन्धित गीतों एवं नाटकों का प्रस्तुतिकरण कराया जाए।
- विद्यार्थियों की प्रगति एवं प्रयासों के सम्बंध में फीडबैक हेतु छात्र-डायरी उपलब्ध करायी जाए।
- प्रत्येक विद्यालय की स्मारिका प्रकाशित की जाय और इसकी एक प्रति यू०पी० बोर्ड को उपलब्ध करायी
जाय तथा बच्चों को लेख लिखने हेतु प्रोत्साहित किया जाय। विद्यालय स्मारिका को विद्यालय की वेबसाइट पर भी प्रदर्शित किया जायं।
- ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ 24 जनवरी के अवसर पर प्रत्येक विद्यालय में प्रदेश के सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाय।
जनपद स्तर पर – प्रत्येक विद्यालय से 1 छात्र
मण्डल स्तर पर प्रत्येक विद्यालय से 5 छात्र
प्रदेश स्तर पर प्रत्येक विद्यालय से 2 छात्र
⇒ प्रशासनिक स्तर / जिलाधिकारी द्वारा आयोजित उ०प्र० के स्थानीय कला एवं संस्कृति से सम्बन्धित मेले में विद्यार्थियों को प्रतिभाग कराया जाए।
- ODOP (One District One Product- एक जनपद एक उत्पाद) के उत्पादों का दैनिक जीवन में विद्यालयों द्वारा/छात्रों द्वारा यथासम्भव प्राथमिकता / वरीयता से उपयोग किया जाय तथा जिला स्तर पर आयोजित होने वाले हस्त कला एवं शिल्प मेलों व अन्य ODOP पर आधारित प्रदर्शनी का भ्रमण विद्यार्थियों को कराया जाय।
- इण्टरनेशनल इयर ऑफ मिलेट्स’ के परिप्रेक्ष्य में विद्यार्थियों को श्री अन्न (मोटे अनाज) के विषय में जागरूक करते हुए अपने दैनिक जीवन में प्रयोग हेतु प्रोत्साहित किया जाय।
- स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाय।
नोट: सभी विद्यालयों द्वारा वार्षिक शैक्षिक पंचाग में दिये गये समस्त निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाय।
महत्वपूर्ण लिंक
Topics | Links |
Up board official website | click here |
Up board Model Paper | click here |
Join Telegram channel | click here |
Join Whatsapp channel | click here |