Class 10 Social Science U.P. Board Lesson-1 EUROPE ME RASHTRAVAD KA UDAY Top 40 MCQ || कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान पाठ-1 यूरोप में राष्ट्रवाद 40 महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न 2025 || OMR MCQ, बहुविकल्पीय प्रश्न, वस्तुनिष्ठ प्रश्न
Class 10 Social Science Lesson- 1 TOP 40 MCQ PYQ EUROPE ME RASHTRAVAD KA UDAY PYQ यूरोप में राष्ट्रवाद MCQ FOR OMR SHEET 2025 YUROP ME RASHTRAVAD VALE CHAPTER 1 KE SABHI BAHUVIKALPIY PRASHN Class 10 Social Science Chapter 1 In One Shot EUROPE ME RASHTRAVAD KA VIKAS PYQ यूरोप में राष्ट्रवाद यूरोप में | एनसीईआरटी कक्षा 10 इतिहास | सीबीएसई 2024 एसएसटी कक्षा 10 Rise of Nationalism in Europe One Shot in 20 Mins | NCERT Class 10 History Europe mein Rashtrawad ka Uday One shot | Class 10 Social Science | NCERT up Board , बहुविकल्पीय, वस्तुनिष्ठ, OMR MCQ, सामाजिक विज्ञान MCQ, सामाजिक विज्ञान LESSON-1 MCQ EUROPE ME RASHTRAVAD KA UDAY MCQ
महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न || वस्तुनिष्ठ प्रश्न || MCQ
- जर्मनी के एकीकरण की आधारशिला किसने तैयार की? 1.
(A) विलियम प्रथम
(B) बिस्मार्क
(C) नेपोलियन बोनापार्ट
(D) नेपोलियन III
- फ्रांस की क्रांति का अग्रदूत किसे कहा जाता है?
(A) नेपोलियन
(B) रूसो
(C) दिदरो
(D) वॉल्टेयर
3.’सामाजिक अनुबंध‘ (Social Contract) नामक पुस्तक का लेखक कौन था?
(A) रूसो
(B) मॉन्टेस्क्यू
(C) नेकर
(D) दिदरो
- 1789 ई. में फ्रांस की क्रांति के समय किसका शासन था?
(A) लुई XIV
(B) लुई XVI
(C) लुई XV
(D) नेपोलियन
- फ्रांस की क्रांति में मुख्य भूमिका किस वर्ग की थी?
(A) कृषक वर्ग
(B) कुलीन वर्ग
(C) मध्य वर्ग
(D) मजदूर वर्ग
- मांटेस्क्यू ने किस सिद्धान्त का प्रतिपादन किया?
(A) राजतंत्र
(B) समाजवाद
(C) प्रजातंत्र
(D) अधिकार विभाजन
- बिस्मार्क जर्मनी का चांसलर कब बना?
(A) 1848 ई.
(B) 1856 ई.
(C) 1860 ई.
(D) 1862 ई.
8.’दि स्पीरिट ऑफ लॉ‘ नामक पुस्तक का लेखक कौन था?
(A) वॉल्टेयर
(B) दिदरो
(C) मांटेस्क्यू
(D) रूसो
- इटली का एकीकरण कब पूरा हुआ?
(A) 1871 ई.
(B) 1873 ई.
(C) 1876 ई.
(D) 1889 ई.
- फ्रांस की क्रान्ति हुई?
(A) 1788 ई.
(B) 1789 ई
(C) 1790 ई.
(D) 1787ई.
- ‘यंग इटली सोसाइटी‘ का संस्थापक कौन था?
(A) गैरीबाल्डी
(B) बिस्मार्क
(C) कावूर
(D) मेजिनी
- राष्ट्रवाद का प्रारंभ किस देश से हुआ?
(A) फ्रांस
(B) भारत
(C) जर्मनी
(D) इटली
- इटली का एकीकरण किसके नेतृत्व में किया गया?
(A) ज्यूसेपे गैरीबाल्डी
(B) ऑटोवान बिस्मार्क
(C) नेपोलियन
(D) विलियम प्रथम
- पुनर्जागरण युग का अभ्युदय किस देश में हुआ था?
(A) रोम
(B) इटली
(C) ब्रिटेन
(D) अमेरिका
- 1848 की फ्रांसीसी राज्य क्रान्ति के फलस्वरूप :
(A) निरंकुश राजतंत्र की स्थापना हुई
(B) सीमित राजतंत्र की स्थापना हुई
(C) सैन्य शासन की स्थापना हुई
(D) गणतंत्र की स्थापना हुई
- फ्रांस में गणतंत्र की घोषणा किस वर्ष हुई?
(A) 1815 ई०
(B) 1830 ई०
(C) 1848 ई०
(D) 1871 ई०
- नेपोलियन का सम्बन्ध किस देश से था?
(A) जर्मनी
(B) इटली
(C) फ्रांस
(D) इंग्लैण्ड
- वियना कांग्रेस के द्वारा फ्रांस में किस वंश के शासकों की पुनस्र्स्थापना की गई थी?
(A) हैन्सबर्ग
(B) आर्लिया
(C) बूबों
(D) जारशाही
- किस संधि द्वारा जर्मनी का एकीकरण पूरा हुआ?
(A) डेनमार्क की संधि द्वारा
(B) गैस्टीन की संघि द्वारा
(C) प्राग की संधि द्वारा
- रक्त और लौह की नीति किसने अपनाई?
(A) बिस्मार्क ने
(B) फ्रेडरिक विलियम चतुर्थ ने
(C) मेजिनी ने
(D) गैरीबाल्डी ने
- जर्मनी के एकीकरण में मुख्य भूमिका किसकी थी?
(A) नेपोलियन
(B) ऑटोॉन बिस्मार्क
(C) ज्यूसेपे
(D) इनमें से कोई नहीं
- नेपोलियन बोनापार्ट की पराजय कब हुई थी?
(A) 1814
(B) 1815
(C) 1816
(D) 1817
- ऑटोवॉन बिस्मार्क का सम्बन्ध किस देश से है?
(A) इटली
(B) जर्मनी
(C) फ्रांस
(D) ब्रिटेन
- निम्नलिखित में से किसे 1871 में जर्मनी का प्रथम सस्स्राट घोषित किया गया?
(A) कैसर विलियम प्रवम
(B) विलियम द्वितीय
(C) फ्रेडरिक विल्हेम प्रथम
(D) फ्रेडरिक विल्हेम चतुर्थ
- 1789 में फ्रांस किस प्रकार का राज्य था?
(A) असीमित राजतंत्र
(B) सीमित राजतंत्र
(C) प्रजातंत्र
(D) गणतंत्र
- निम्नलिखित में से कौन-सा देश केन्द्रीय शक्तियों में सम्मिलित था?
(A) ब्रिटेन
(B) फ्रांस
(C) जर्मनी
(D) रूस
- निम्नलिखित में से यह किसका कथन है, “जब फ्रांस छींकता है तो बाकी यूरोप को सर्दी-जुकाम हो जाता है?”
(A) कावूर
(B) बिस्मार्क
(C) मेजिनी
(D) मेटरनिख
- ज्यूसेपे मेजिनी द्वारा स्थापित गुप्त संगठन था-
(A) यंग इटली
(B) यंग फ्रांस
(C) यंग प्रशा
(D) यंग जर्मनी
- जर्मन संस्कृति में ‘बोक्स जिस्ट‘ का आशय था-
(A) राष्ट्र
(B) संविधान
(C) आम जनता
(D) संसद
- ज्यूसेपे मेजिनी का सम्बन्ध था-
(A) इटली के एकीकरण से
(B) जर्मनी के एकीकरण से
(C) इंग्लैण्ड के राष्ट्रवाद से
(D) फ्रांस के राष्ट्रवाद से
- वियना की संधि कब हुई थी?
(A) 1848
(B) 1815
(C) 1834
(D) 1900
- ‘निरंकुशवाद‘ का तात्पर्य है-
(A) ऐसी शासन व्यवस्था जिसमें सत्ता पर जनता का अंकुश होता है।
(B) ऐसी शासन व्यवस्था जिसमें सत्ता पर किसी का अंकुश नहीं होता है।
(C) ऐसी शासन व्यवस्था जिसमें सत्ता पर कुछ व्यक्तियों का अंकुश होता है।
(D) ऐसी शासन व्यवस्था जिसमें बहुसंख्यक का सत्ता पर अंकुश होता है।
- ‘उदारवाद‘ से तात्पर्य है-
(A) निजी संपत्ति का अभाव
(B) राज्य द्वारा आर्थिक गतिविधियों पर पाबन्दी
(C) व्यक्ति को स्वतंत्रता तथा कानून के समक्ष समानता
(D) कुछ लोगों के हाथ में शासन की शक्ति
- 1789 में फ्रांस में राष्ट्रवाद की प्रथम अभिव्यक्ति का क्या परिणाम हुआ?
(A) फ्रांस की क्रांति
(B) नेपोलियन का उदय
(C) जर्मनी का एकीकरण
(D) निरंकुश राजतंत्र का प्रारंभ