Class 10 Science U.P. Board Top 40+MCQ Chemistry Lesson-2 || कक्षा 10 रसायन विज्ञान 40+ महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न पाठ-2 2025/ OMR MCQ, बहुविकल्पीय प्रश्न, वस्तुनिष्ठ प्रश्न
Class 10 Science U.P. Board Top 40+ MCQ Chemistry || कक्षा 10 विज्ञान 50 महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न 2025/ OMR MCQ, बहुविकल्पीय प्रश्न, वस्तुनिष्ठ प्रश्न Best Class 10 Chemistry Full Chapter | Class 10 Chemistry 10th Ka Important Objective 2025 || 10th Class Chemistry Important Objective 2025 Chapter Chemistry MCQ, MCQ, One Shot महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ रसायन विज्ञान 10th NCERT Science MCQ
Lesson-2 Top 40+ MCQ Chemistry || पाठ-2 40+ महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न || वस्तुनिष्ठ प्रश्न || MCQ
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निर्देश: प्रत्येक प्रश्न में चार वैकल्पिक उत्तर दिये गये हैं, उनमें से सही विकल्प चुनिए-
- बेकिंग सोडा बनाने के लिए उपयोग किया जाता है-
(a) खाने का सोडा
(b) धावन सोडा
(c) विरंजक चूर्ण
(d) इनमें से कोई नहीं।
- अम्ल वे पदार्थ हैं, जो-
(a) जल से अभिक्रिया करके हाइड्रोजन गैस उत्पन्न करते हैं
(b) जलीय विलयन में हाइड्रॉक्साइड आयन (OH–) बनाते हैं
(b) जलीय विलयन में हाइड्रोनियम आयन (H3O+) बनाते हैं
(d) जलीय विलयन में H+ आयनों की सान्द्रता को कम कर देते हैं।
- क्रिस्टलीय धावन सोडा में किस्टलन जल के अणुओं की संख्या होती है।
(a) 10
(b) 5
(c) 7
(d) 2.
- जिप्सम का रासायनिक सूत्र है-
(a) CaSO4. H2O
(b) CaSO4. 2H2O
(c) (CaSO4)2.H2O
(d) Ca(OH)2.
- ऐसीटिक अम्ल एक दुर्बल अम्ल है, चूँकि-
(a) इसमें पानी की मात्रा अधिक होती है
(b) एक अकार्बनिक अम्ल है
(c) इसके आयनन की मात्रा कम होती है
(d) यह एक कार्बनिक अम्ल है।
- निम्नलिखित में प्रबल अम्ल है-
(a) H2O
(b) H2S
(c) H2SO4
(d) CH3COOH.
- निम्नलिखित में दुर्बल अम्ल है-
(a) HCl
(b) HCN
(c) HNO3
(d) H2SO4.
- निम्नलिखित में प्रबल क्षार है-
(a) Ca(OH)2
(b) КОН
(c) Mg(OH)2
(d) NH4OH.
- प्रबल अम्ल के जलीय विलयन में किसका आधिक्य होता है?
(a) H+ आयनों का
(b) OH– आयनों का
(c) CI- आयनों का
(d) Na+ आयनों का।
- उदासीन विलयन के लिए कौन-सा कथन असत्य है?
(a) हाइड्रोजन आयन सान्द्रण का मान 10-7 मोल/लीटर होता है
(b) हाइड्रॉक्साइड आयन सान्द्रण का मान 10-7 मोल/लीटर होता है
(c) pH मान 0 होता है
(d) pH मान 7 होता है।
- एक विलयन में हाइड्रॉक्साइड आयन का सान्द्रण 1 × 10-12 मोल प्रति लीटर है। इस विलयन का pH मान होगा-
(a) 2
(b) 4
(c)-2
(d) -4.
- शुद्ध जल का pH मान है-
(a) 0
(b) 1
(c) 7
(d) 14
- प्रबल अम्लीय विलयन में मेथिल ऑरेन्ज का रंग होता है-
(a) लाल
(b) पीला
(c) नीला
(d) रंगहीन।
- शून्य pH वाला विलयन होता है-
(a) अम्लीय
(b) क्षारीय
(c) उदासीन
(d) इनमें से कोई नहीं।
- अम्लीय विलयन का pH मान है-
(a) 7
(b) 7 से कम
(c) 7 से अधिक
(d) शून्य।
- एक हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की शक्ति 10-2 N है। इस विलयन का pH मान है-
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 0.
- H2S विलयन का pH मान है-
(a) 0
(b) 7
(c) 7 से कम
(d) 7 से अधिक।
- A, B, C तथा D विलयनों के pH मान क्रमशः 11, 9.5, 3.5 तथा 6.5 हैं। इनमें सर्वाधिक क्षारीय विलयन है-
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D.
- क्षारीय विलयन में फिनॉल्फ्थैलीन सूचक का रंग होता है-
(a) लाल
(b) पीला
(c) नीला
(d) रंगहीन।
- निम्नलिखित में अम्लीय लवण है-
(a) NaCl
(b) NaHSO4
(c) Na2SO4
(d) KCN.
- संकर लवण है-
(a) Na2SO4 Fe2(SO4)3.24H2O
(b) Na2HPO4
(c) Na3[Fe(CN)6]
(d) NaNH4HPO4.
- किसी विलयन की मोल प्रति लीटर में हाइड्रोजन आयन सान्द्रता 10-1 है। इसका pH मान होगा-
(a) 0
(b) 1
(c) 7
(d) 14.
- हाइड्रोजन आयन सान्द्रण का मान [H+] = 10-5 मोल/लीटर है। PH मान होगा-
(a) 5
(b)-5
(c) 9
(d)-9.
- एक विलयन में हाइड्रोजन आयन का सान्द्रण 1 × 10-7 मोल प्रति लीटर है। विलयन का pH मान होगा-
(a) 0
(b) 7
(c) 8
(d) 6.
- सोडियम कार्बोनेट का जलीय विलयन होता है-
(a) दुर्बल अम्लीय
(b) प्रबल अम्लीय
(c) क्षारीय
(d) उदासीन।
- सोडियम कार्बोनेट के जलीय विलयन में कार्बन डाइऑक्साइड अधिकता में प्रवाहित करने पर प्राप्त होता है
(a) NaOH
(b) NaHCO3
(c) Na2CO3.10H2O
(d) Na2CO3.H2O.
- विरंजक चूर्ण पर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल की अभिक्रिया से गैस निकलती है-
(a) H2
(b) NH3
(c) Cl2
(d) CO2.
- सल्फर डाइऑक्साइड का जलीय विलयन होता है-
(b) क्षारीय
(c) उदासीन
(d) उभयधर्मी।
- अम्लीय वर्षा के जल का सम्भावित pH मान है-
(a) 5.2
(c) 7.2
(b) 6.2
(d) 8.2.
- क्षारक के साथ हल्दी का रंग होता है-
(a) पीला
(b) नारंगी
(c) भूरा लाल
(d) अपरिवर्तित रहता है।
- किसी विलयन का pH मान 3 है। विलयन है-
(a) क्षारीय
(b) उदासीन
(c) अम्लीय
(d) इनमें से कोई नही।
- सल्फ्यूरिक अम्ल में अम्लीय हाइड्रोजन परमाणुओं की संख्या है-
(a) 2
(b) 1
(c) 3
(d) शून्य।
- जल को जीवाणु रहित बनाने के लिए उपयोगी पदार्थ है-
(a) धावन सोडा
(b) बेकिंग सोडा
(c) फिटकरी
(d) विरंजक चूर्ण।
- धावन सोडा का रासायनिक सूत्र है-
(a) Na2CO3.10H2O
(b) NaHCO3
(c) NaCl
(d) NH4Cl.
- अम्ल में हाइड्रोजन हटाने वाला धातु हैं
(a) Zn
(b) Cu
(c) Ag
(d) Hg
- कैल्शियम फॉस्फेट का सूत्र है-
(a) Ca(PO3)2
(b) CaPO4
(c) Ca3(PO4)2
(d) CaP204.
- धावन सोडा का रासायनिक सूत्र है-
(a) NaOH
(b) NaHCO3
(c) Na2CO3.10H2O
(d) CaOCl2.
- निम्नलिखित में अम्लीय लवण कौन-सा है?
(a) KCN
(b) NaHSO4
(c) NaCl
(d) Na2SO4.
- एक विलयन नीले लिटमस को लाल कर देता है। इसका pH मान होगा-
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 10.
- एक विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है। इसका pH मान सम्भव है-
(a) 1
(c) 6
(b) 3
(d) 8.
- Na2CO3 का प्रचलित नाम है-
(a) ब्लीचिंग पाउडर (विरंजक चूर्ण)
(b) बेकिंग पाउडर
(c) घावन सोडा
(d) प्लास्टर ऑफ पेरिस।
- 25°C ताप पर शुद्ध जल का pH मान है-
(a) 7 से कम तथा 0 से अधिक
(b) 7 से अधिक तथा 14 से कम
(c) 0
(d) 7.
- कॉलम A में दिए गए पदार्थों का सुमेलन कॉलम B में दिए गए पदार्थों के अनुप्रयोगों से कीजिए।
कॉलम – A | कॉलम – B |
(A) प्लास्टर ऑफ पेरिस | (i) साबुन का निर्माण |
(B) कॉस्टिक सोडा | (ii) मूर्ति का निर्माण |
(C) सोडियम बाइकार्बोनेट | (iii) कीटाणुनाशक (प्रतिजीवाणुक) |
(D) ब्लीचिंग पाउडर | (iv) प्रतिअम्ल |
सुमेल का सही सेट है-
(a) A-(i), B-(ii), C-(iii), D-(iv)
(b) A-(ii), B-(i), C-(iv), D-(iii)
(c) A-(iv), B-(iii), C-(ii), D-(1)
(d) A-(iii), B-(1), C-(iv), D-(ii).
- निम्नलिखित में से मेथिल ऑरेन्ज मिलाने पर कौन-सा लाल हो जाता है?
(a) NaCl (जलीय)
(b) H2SO4 (जलीय)
(c) KOH (जलीय)
(d) ग्लूकोस (जलीय)।