Class 10 Science U.P. Board Top 40+ MCQ Chemistry Lesson-2 || कक्षा 10 विज्ञान 40+ महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न पाठ-2 2025/ OMR MCQ ,बहुविकल्पीय प्रश्न

Class 10 Science U.P. Board Top 40+MCQ Chemistry Lesson-2 || कक्षा 10 रसायन विज्ञान 40+ महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न पाठ-2  2025/ OMR MCQ, बहुविकल्पीय प्रश्न, वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Class 10 Science U.P. Board Top 40+ MCQ Chemistry || कक्षा 10 विज्ञान 50 महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न 2025/ OMR MCQ, बहुविकल्पीय प्रश्न, वस्तुनिष्ठ प्रश्न Best  Class 10 Chemistry Full Chapter | Class 10  Chemistry  10th Ka Important Objective 2025 || 10th Class Chemistry Important Objective 2025 Chapter Chemistry   MCQ, MCQ,  One Shot महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ रसायन विज्ञान  10th NCERT Science MCQ 

Lesson-2 Top 40+ MCQ Chemistry || पाठ-2  40+ महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न

महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न || वस्तुनिष्ठ प्रश्न || MCQ

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निर्देश: प्रत्येक प्रश्न में चार वैकल्पिक उत्तर दिये गये हैं, उनमें से सही विकल्प चुनिए-

  1. बेकिंग सोडा बनाने के लिए उपयोग किया जाता है-

(a) खाने का सोडा

(b) धावन सोडा

(c) विरंजक चूर्ण

(d) इनमें से कोई नहीं।

  1. अम्ल वे पदार्थ हैं, जो-

(a) जल से अभिक्रिया करके हाइड्रोजन गैस उत्पन्न करते हैं

(b) जलीय विलयन में हाइड्रॉक्साइड आयन (OH) बनाते हैं

(b) जलीय विलयन में हाइड्रोनियम आयन (H3O+) बनाते हैं

(d) जलीय विलयन में H+  आयनों की सान्द्रता को कम कर देते हैं।

  1. क्रिस्टलीय धावन सोडा में किस्टलन जल के अणुओं की संख्या होती है।

(a) 10

(b) 5

(c) 7

(d) 2.

  1. जिप्सम का रासायनिक सूत्र है-

(a) CaSO4. H2O

(b) CaSO4. 2H2O

(c) (CaSO4)2.H2O

(d) Ca(OH)2.

  1. ऐसीटिक अम्ल एक दुर्बल अम्ल है, चूँकि-

(a) इसमें पानी की मात्रा अधिक होती है

(b) एक अकार्बनिक अम्ल है

(c) इसके आयनन की मात्रा कम होती है

(d) यह एक कार्बनिक अम्ल है।

  1. निम्नलिखित में प्रबल अम्ल है-

(a) H2O

(b) H2S

(c) H2SO4

(d) CH3COOH.

  1. निम्नलिखित में दुर्बल अम्ल है-

(a) HCl

(b) HCN

(c) HNO3

(d) H2SO4.

  1. निम्नलिखित में प्रबल क्षार है-

(a) Ca(OH)2

(b) КОН

(c) Mg(OH)2

(d) NH4OH.

  1. प्रबल अम्ल के जलीय विलयन में किसका आधिक्य होता है?

(a) H+ आयनों का

(b) OH आयनों का

(c) CI- आयनों का

(d) Na+ आयनों का।

  1. उदासीन विलयन के लिए कौन-सा कथन असत्य है?

(a) हाइड्रोजन आयन सान्द्रण का मान 10-7 मोल/लीटर होता है

(b) हाइड्रॉक्साइड आयन सान्द्रण का मान 10-7 मोल/लीटर होता है

(c) pH मान 0 होता है

(d) pH मान 7 होता है।

  1. एक विलयन में हाइड्रॉक्साइड आयन का सान्द्रण 1 × 10-12 मोल प्रति लीटर है। इस विलयन का pH मान होगा-

(a) 2

(b) 4

(c)-2

(d) -4.

  1.  शुद्ध जल का pH मान है-

(a) 0

(b) 1

(c) 7

(d) 14

  1. प्रबल अम्लीय विलयन में मेथिल ऑरेन्ज का रंग होता है-

(a) लाल

(b) पीला

(c) नीला

(d) रंगहीन।

  1. शून्य pH वाला विलयन होता है-

(a) अम्लीय

(b) क्षारीय

(c) उदासीन

(d) इनमें से कोई नहीं।

  1. अम्लीय विलयन का pH मान है-

(a) 7

(b) 7 से कम

(c) 7 से अधिक

(d) शून्य।

  1. एक हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की शक्ति 10-2 N है। इस विलयन का pH मान है-

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 0.

  1. H2S विलयन का pH मान है-

(a) 0

(b) 7

(c) 7 से कम

(d) 7 से अधिक।

  1. A, B, C तथा D विलयनों के pH मान क्रमशः 11, 9.5, 3.5 तथा 6.5 हैं। इनमें सर्वाधिक क्षारीय विलयन है-

(a) A

(b) B

(c) C

(d) D.

  1. क्षारीय विलयन में फिनॉल्फ्थैलीन सूचक का रंग होता है-

(a) लाल

(b) पीला

(c) नीला

(d) रंगहीन।

  1. निम्नलिखित में अम्लीय लवण है-

(a) NaCl

(b) NaHSO4

(c) Na2SO4

(d) KCN.

  1. संकर लवण है-

(a) Na2SO4 Fe2(SO4)3.24H2O

(b) Na2HPO4

(c) Na3[Fe(CN)6]

(d) NaNH4HPO4.

  1. किसी विलयन की मोल प्रति लीटर में हाइड्रोजन आयन सान्द्रता 10-1 है। इसका pH मान होगा-

(a) 0

(b) 1

(c) 7

(d) 14.

  1. हाइड्रोजन आयन सान्द्रण का मान [H+] = 10-5 मोल/लीटर है। PH मान होगा-

(a) 5

(b)-5

(c) 9

(d)-9.

  1. एक विलयन में हाइड्रोजन आयन का सान्द्रण 1 × 10-7 मोल प्रति लीटर है। विलयन का pH मान होगा-

(a) 0

(b) 7

(c) 8

(d) 6.

  1. सोडियम कार्बोनेट का जलीय विलयन होता है-

(a) दुर्बल अम्लीय

(b) प्रबल अम्लीय

(c) क्षारीय

(d) उदासीन।

  1. सोडियम कार्बोनेट के जलीय विलयन में कार्बन डाइऑक्साइड अधिकता में प्रवाहित करने पर प्राप्त होता है

(a) NaOH

(b) NaHCO3

(c) Na2CO3.10H2O

(d) Na2CO3.H2O.

  1. विरंजक चूर्ण पर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल की अभिक्रिया से गैस निकलती है-

(a) H2

(b) NH3

(c) Cl2

(d) CO2.

  1. सल्फर डाइऑक्साइड का जलीय विलयन होता है-

(b) क्षारीय

(c) उदासीन

(d) उभयधर्मी।

  1. अम्लीय वर्षा के जल का सम्भावित pH मान है-

(a) 5.2

(c) 7.2

(b) 6.2

(d) 8.2.

  1. क्षारक के साथ हल्दी का रंग होता है-

(a) पीला

(b) नारंगी

(c) भूरा लाल

(d) अपरिवर्तित रहता है।

  1. किसी विलयन का pH मान 3 है। विलयन है-

(a) क्षारीय

(b) उदासीन

(c) अम्लीय

(d) इनमें से कोई नही।

  1. सल्फ्यूरिक अम्ल में अम्लीय हाइड्रोजन परमाणुओं की संख्या है-

(a) 2

(b) 1

(c) 3

(d) शून्य।

  1. जल को जीवाणु रहित बनाने के लिए उपयोगी पदार्थ है-

(a) धावन सोडा

(b) बेकिंग सोडा

(c) फिटकरी

(d) विरंजक चूर्ण।

  1. धावन सोडा का रासायनिक सूत्र है-

(a) Na2CO3.10H2O

(b) NaHCO3

(c) NaCl

(d) NH4Cl.

  1. अम्ल में हाइड्रोजन हटाने वाला धातु हैं

(a) Zn

(b) Cu

(c) Ag

(d) Hg

  1. कैल्शियम फॉस्फेट का सूत्र है-

(a) Ca(PO3)2

(b) CaPO4

(c) Ca3(PO4)2

(d) CaP204.

  1. धावन सोडा का रासायनिक सूत्र है-

(a) NaOH

(b) NaHCO3

(c) Na2CO3.10H2O

(d) CaOCl2.

  1. निम्नलिखित में अम्लीय लवण कौन-सा है?

(a) KCN

(b) NaHSO4

(c) NaCl

(d) Na2SO4.

  1. एक विलयन नीले लिटमस को लाल कर देता है। इसका pH मान होगा-

(a) 6

(b) 7

(c) 8

(d) 10.

  1. एक विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है। इसका pH मान सम्भव है-

(a) 1

(c) 6

(b) 3

(d) 8.

  1. Na2CO3 का प्रचलित नाम है-

(a) ब्लीचिंग पाउडर (विरंजक चूर्ण)

(b) बेकिंग पाउडर

(c) घावन सोडा

(d) प्लास्टर ऑफ पेरिस।

  1. 25°C ताप पर शुद्ध जल का pH मान है-

(a) 7 से कम तथा 0 से अधिक

(b) 7 से अधिक तथा 14 से कम

(c) 0

(d) 7.

  1. कॉलम A में दिए गए पदार्थों का सुमेलन कॉलम B में दिए गए पदार्थों के अनुप्रयोगों से कीजिए।
कॉलम – A कॉलम – B
(A) प्लास्टर ऑफ पेरिस (i) साबुन का निर्माण
(B) कॉस्टिक सोडा (ii) मूर्ति का निर्माण
(C) सोडियम बाइकार्बोनेट (iii) कीटाणुनाशक (प्रतिजीवाणुक)
(D) ब्लीचिंग पाउडर (iv) प्रतिअम्ल

सुमेल का सही सेट है-

(a) A-(i), B-(ii), C-(iii), D-(iv)

(b) A-(ii), B-(i), C-(iv), D-(iii)

(c) A-(iv), B-(iii), C-(ii), D-(1)

(d) A-(iii), B-(1), C-(iv), D-(ii).

  1. निम्नलिखित में से मेथिल ऑरेन्ज मिलाने पर कौन-सा लाल हो जाता है?

(a) NaCl (जलीय)

(b) H2SO4 (जलीय)

(c) KOH (जलीय)

(d) ग्लूकोस (जलीय)।

 

error: Copyright Content !!
Scroll to Top