Class 10 Science U.P. Board Top 50 MCQ Biology Lesson-1 || कक्षा 10 विज्ञान 50 महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न पाठ-1 2025/ OMR MCQ ,बहुविकल्पीय प्रश्न

Class 10 Science U.P. Board Top 50 MCQ Biology Lesson-1 || कक्षा 10 जीव विज्ञान 50 महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न पाठ-1  2025/ OMR MCQ, बहुविकल्पीय प्रश्न, वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Class 10 Science U.P. Board Top 50 MCQ Biology || कक्षा 10 विज्ञान 50 महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न 2025/ OMR MCQ, बहुविकल्पीय प्रश्न, वस्तुनिष्ठ प्रश्न Best Mcq of Life Processes Class 10 Biology Full Chapter | Class 10 Life Processes Biology 10th Ka Important Objective 2025 || 10th Class Biology Important Objective 2025 Chapter 1 Biology जैव प्रक्रम – पोषण व पाचन तंत्र Life Processes MCQ, Life processes MCQ, Life Processes One Shot महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ विज्ञान 10th NCERT Science chapter 1 in bio part, biology science जैव प्रक्रम  MCQ 

Lesson-1 Top 50 MCQ Biology || पाठ-1 50 महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न

महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न || वस्तुनिष्ठ प्रश्न || MCQ

  1. रेनिन का स्राव कहाँ से होता है?

(a) क्षुद्रान्त्र

(b) वृक्क

(c) यकृत

(d) आमाशय।

  1. कौन-से एन्ज़ाइम प्रोटीन पाचक हैं?

(a) टायलिन, पेप्सिन, इरेप्सिन

(b) ट्रिप्सिन, एमाइलेज

(c) ट्रिप्सिन, पेप्सिन, इरेप्सिन

(d) इनमें से कोई नहीं।

  1. कोशिकीय प्रक्रमों में ऊर्जा मुद्रा है-

(a) माइटोकॉण्ड्यिा

(b) ATP

(c) ग्लूकोज

(d) पायरुवेट।

  1. ATP तथा NADPH का निर्माण होता है-

(a) माइटोकॉण्ड्रिया में

(b) क्लोरोप्लास्ट में

(c) परॉक्सीसोम्स में

(d) लाइसोसोम्स में।

  1.  लसीका में नहीं पाए जाते हैं- 

(a) लाल रुधिर कणिकाएं

(b) लिम्फोसाइट्स

(c) श्वेत रुधिराणु

(d) उत्सर्जी पदार्थ।

  1. जठर रस स्रावित होता है-

(a) अग्न्याशय में

(b) पित्ताशय में

(c) आमाशय मे

(d) यकृत में।

  1. मनुष्य में लार ग्रन्थियों की संख्या होती है-

(a) एक जोड़ी

(b) दो जोड़ी

(c) तीन जोड़ी

(d) चार जोड़ी।

  1. पौधों में प्रकाश संश्लेषण द्वारा भोजन का निर्माण होता है-

(a) जड़ में

(b) पत्नी में

(c) तने में

(d) फूल में।

  1. पौधों में जल का संवहन होता है-

(a) जाइलम द्वारा

(b) फ्लोएम द्वारा

(c) कटिक्स द्वारा

(d) मज्जा द्वारा।

  1. पादप निम्नलिखित प्रक्रम द्वारा वायु को शुद्ध करते हैं-                 

(a) वाष्पोत्सर्जन द्वारा

(b) प्रकाश संश्लेषण द्वारा

(c) श्वसन द्वारा

(d) प्रजनन द्वारा।

  1. मनुष्य में ग्रास नाल की लम्बाई होती है- 

(a) 5.8 सेमी

(b) 25-30 सेमी

(c) 1.5 मीटर

(d) 15 फीट।

  1. मनुष्य के प्रत्येक जबड़े में चर्वणक दन्तों की संख्या होती है-

(a) 2

(b) 4

(c) 6

(d) 8.

  1. अमोनिया का यूरिया में परिवर्तन करता है-

(a) अग्न्याशय

(b) यकृत

(c) आमाशय

(d) वृक्क।

  1. फ्लोएम द्वारा भोजन का स्थानान्तरण होता है-

(a) सुक्रोज के रूप में

(b) प्रोटीन के रूप में

(c) हॉर्मोन्स के रूप में

(d) वसा के रूप में।

  1. फुफ्फुस धमनियों से अशुद्ध रुधिर चला जाता है- 

(a) हृदय में

(b) फेफड़ों में

(c) शरीर की अग्र एवं पश्च महाधमनी में

(d) दाएँ अलिन्द में।

  1. अग्न्याशयी रस किसके पाचन में सहायक होता है? 

(a) प्रोटीन

(b) प्रोटीन एवं वसा

(c) प्रोटीन एवं कार्बोहाइड्रेट

(d) प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट एवं वसा।

  1. पादपों में वायु प्रदूषण कम करने वाली प्रक्रिया है-

(a) श्वसन

(b) प्रकाश संश्लेषण

(c) वाष्पोत्सर्जन

(d) प्रोटीन संश्लेषण।

  1. हीमोग्लोबिन महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है-

(a) उत्सर्जन में

(b) श्वसन में

(c) पाचन में

(d) वृद्धि मे।

  1. रन्ध्रों में द्वार कोशिकाएँ पाई जाती है- 

(a) पाँच

(b) चार

(c) तीन

(d) दो।

  1. प्रकाश संश्लेषण में ऑक्सीजन निकलती है-

(a) कार्बन डाइऑक्साइड से

(b) जल से

(c) पर्णहरित (क्लोरोफिल) से

(d) इनमें से किसी से नहीं।

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रनिय बहिः एवं अंतःस्रावी दोनों हैं?

(a) अग्न्याशय

(b) पिट्यूटरी

(c) थाइमस

(d) बायराइड।

  1. पित्त रस का स्रावण होता है-

(a) पित्ताशय में

(b) यकृत में

(c) अग्न्याशय मे

(d) आमाशय में।

  1. क्लोरोप्लास्ट के ग्रेना में बनते हैं- 

(a) ATP तथा NADH

(b) ATP तथा ग्लूकोज

(c) ATP तथा NADPH

(d) ये सभी।

  1. पौधों में भोजन का स्थानान्तरण होता है-

(a) जाइलम द्वारा

(b) फ्लोएम द्वारा

(c) कॉर्टेक्स द्वारा

(d) मज्जा द्वारा।

  1. एमाइलेज एन्ज़ाइम क्रिया करता है- 

(a) प्रोटीन्स पर

(b) कार्बोहाइड्रेट्स पर

(c) वसा पर

(d) लवणों पर।

  1. पल्मोनरी शिरा रुधिर लाती है (या फेफड़ों से शुद्ध रक्त आता है)

(a) दाहिने अलिन्द में

(b) बाये अलिन्द में

(c) बाये निलय में

(d) दाये निलय में।

  1. फेफड़ों से शुद्ध रक्त जाता है- 

(a) दायें अलिन्द में

(b) बायें अलिन्द में

(c) दाये निलय में

(d) बाये निलय में।

  1. ग्लाइकालिसिस के अन्त ATP अणुर्जा का लाभ होता है-

(a) दो

(b) शून्य

(c) चार

(d) आठ

  1. यकृत स्रावित करता है-

(a) लार

(b) अग्न्याशय रस

(c) जठर रस

(d) पित्त रस

  1. मनुष्य के हृदय में कोष्ठों की संख्या होती है-

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार।

  1. द्वार कोशिकाएँ पाई जाती है- 

(a) जड़ों में

(b) रन्ध्रों में

(c) वातरन्ध्रों में

(d) इन सभी में।

  1. पादपों में जाइलम उत्तरदायी है-

(a) भोजन के वहन हेतु

(c) जल के वहन हेतु

(b) ऑक्सीजन के वहन हेतु

(d) उत्सजों पदार्थों के वहन हेतु

  1. प्रचलित रूप से ऊर्जा गृह कहलाता है- 

(a) क्लोरोप्लास्ट

(b) राइबोसोम्स

(c) माइटोकॉण्ड्यिा

(d) लाइसोसोम्स।

  1. मानव वृक्क का कार्य होता है- 

(a) श्वसन

(b) प्रोटीन संश्लेषण

(c) हामोंन संश्लेषण

(d) उत्सर्जन।

  1. वह प्रक्रियाएँ जिनमें जटिल कार्बनिक अणु सरल अणुओं में टूटते हैं-

(a) उपचयीं अभिक्रियाएँ

(b) अपचयी अभिक्रियाएँ

(c) (a) तथा (b) दोनों

(d) सामान्य अभिक्रियाएँ।

  1. चर्मदाह या पेलाग्रा रोग निम्नलिखित में से किस विटामिन की कम से होता है?

(a) विटामिन B1

(b) विटामिन B3

(c) विटामिन B

(d) विटामिन B12

  1. मूत्र निर्माण होता है- 

(a) वृक्क में

(b) यकृत में

(c) प्लीहा में

(d) हृदय में।

  1. लार में कौन-सा एन्ज़ाइम पाया जाता है? 

(a) पेप्सिन

(b) एमिलेस

(c) ट्रिप्सिन

(d) लाइपेस।

  1. क्लोरोफिल अवशोषित करता है- 

(a) जल

(b) खनिज लवण

(c) प्रकाश ऊर्जा

(d) ऑक्सीजन।

  1. निम्नलिखित में से कौन विषमपोषी नहीं है?

(a) फफूंदी

(b) फीताकृमि

(c) यीस्ट

(d) मनीप्लांट

  1. प्रकाश संश्लेषण प्रक्रम के दौरान क्या संश्लेषित नहीं होता?

(a) ऑक्सीजन

(b) CO2

(c) जल

(d) ग्लूकोज ।

  1. पित्त का संश्लेषण होता है-

(a) पित्ताशय में

(b) वृक्क में

(c) यकृत में

(d) आमाशय में।

  1. जैव प्रक्रम जिसके द्वारा हानिकारक पदार्थों का निष्कासन शरीर से  होता है-                                      

(a) जनन

(b) उत्सर्जन

(c) पाचन

(d) परिसंचरण।

  1. कूपिका (वायु कोष्ठिका) पायी जाती है- (उ० प्र० 2023)

(a) यकृत में

(b) फेफड़ों में

(c) आमाशय में

(d) जीभ में।

  1. प्रकाश संश्लेषण के दौरान निम्न में से कौन-सी एक क्रिया नहीं होती है? (उ० प्र० 2023)

(a) क्लोरोफिल द्वारा प्रकाश ऊर्जा को अवशोषित करना

(b) प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित करना

(c) कार्बन डाइऑक्साइड का कार्बोहाइड्रेट में अपचयन

(d) ग्लूकोज का पाइरूविक अम्ल में विखण्डन।

  1. किण्वन के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?

(a) यह ऑक्सेजन की अनुपस्थिति में होता है।

(b) यह प्रक्रम सामान्यतः यीस्ट में होता है।

(c) इस क्रिया में पाइरुवेट का पाइरुविक अम्ल, CO₂ इथेनॉल में    परिवर्तित होता है।

(d) यह क्रिया माइटोकॉण्ड्रिया में सम्पन्न होती है।

error: Copyright Content !!
Scroll to Top