Class 10 Science U.P. Board Top MCQ Chemistry Lesson-3 || कक्षा 10 विज्ञान महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न पाठ-3 2025/ OMR MCQ ,बहुविकल्पीय प्रश्न

Class 10 Science U.P. Board Top  MCQ Chemistry Lesson-3 || कक्षा 10 रसायन विज्ञान महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न पाठ-3  2025/ OMR MCQ, बहुविकल्पीय प्रश्न, वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Class 10 Science U.P. Board Top 50 MCQ Chemistry || कक्षा 10 विज्ञान  महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न 2025/ OMR MCQ, बहुविकल्पीय प्रश्न, वस्तुनिष्ठ प्रश्न Best Mcq of Dhatu evam Adhatu  Class 10 Chemistry Full Chapter | Class 10 Dhatu evam Adhatu  Chemistry 10th Ka Important Objective 2025 || 10th Class Chemistry Important Objective 2025 Chapter 3 Chemistry  धातु और आधातु Dhatu evam Adhatu  MCQ, Dhatu evam Adhatu  MCQ, Dhatu evam Adhatu  One Shot महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ विज्ञान 10th NCERT Science chapter 3 in Chemistry part, Chemistry science Dhatu evam Adhatu   MCQ 

 

Lesson-3 Top  MCQ Chemistry || पाठ-3  महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न

महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न || वस्तुनिष्ठ प्रश्न || MCQ

प्रश्न 1. एन्टीमनी है-

(a) धातु

(b) अधातु

(c) उपधातु

(d) मिश्रधातु

प्रश्न 2. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु ठण्डे जल में क्रिया करके हाइड्रोजन गैस निकालती है-

(a) ताँबा

(b) सोना

(c) पोटैशियम

(d) ऐलुमिनियम

प्रश्न 3. क्लोरीन अणु में उपस्थित आबंध है

(a) आयनिक आबंध

(b) एक सहसंयोजक आबंध

(c) दो सहसंयोजक आबंध

(d) तीन सहसंयोजक आबंध

प्रश्न 4. जिंक चूर्ण पर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल की क्रिया से निकलने वाली गैस है-

(a) H2

(b) 02

(c) Cl2

(d) CO2

प्रश्न 5. NTP पर, अधातु जो द्रव अवस्था में पायी जाती है-

(a) क्लोरीन

(b) ब्रोमीन

(c) फ्लुओरीन

(d) आयोडीन

प्रश्न 6. ऐलुमिनियम की सतह पर ऑक्सीजन की परत बना कहलाता है-

(a) ऐनोडिंग

(b) श्रृंखलन

(c) बेसेमराइजेशन

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 7. धातु है-

(a) B

(b) Li

(c) Si

(d) C

प्रश्न 8. ठंडे तनु अम्ल के साथ की क्रिया से हाइड्रोजन गैस बनती है।

(a) सिलिका

(b) कॉपर

(c) जस्ता

(d) कार्बन

प्रश्न 9. अधातु है-

(a) K

(b) F

(c) Al

(d) Na

प्रश्न 10. ठण्डे जल के साथ की क्रिया से हाइड्रोजन गैस बनती है।

(a) लोहा

(b) कॉपर

(c) सोडियम

(d) कार्बन

प्रश्न 11. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊष्मा का कुचालक है-

(a) मरकरी

(b) मिश्रधातु

(c) लेड

(d) लोहा

प्रश्न 12. निम्नलिखित में कौन-सी धातु एक अम्ल से हाइड्रोजन विस्थापित करती है—

(a) Mg/Zn

(b) Pt

(c) Cu

(d) Hg

प्रश्न 13. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु सामान्य ताप पर जल से • क्रिया करती है

(a) कॉपर

(b) लोहा

(c) मैग्नीशियम/जिक

(d) सोडियम/कैल्सियम

प्रश्न 14. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु अम्ल से हाइड्रोजन विस्थापित नहीं करती है-

(a) Fe

(b) Zn

(c) Cu

(d) Mg

प्रश्न 15. निम्न में कौन-सा तत्व धात्विक है-

(a) P

(b) He

(c) Li

(d) S

प्रश्न 16. फफोलेदार कॉपर में कॉपर की प्रतिशत मात्रा है-

(a) 98

(b) 2

(c) 70

(d) 30

प्रश्न 17. फफोलेदार कॉपर है-

(a) शुद्ध कॉपर

(b) कॉपर का अयस्क

(c) कॉपर की मिश्र धातु

(d) 2% अशुद्धियों सहित कॉपर

प्रश्न 18. कॉपर मेट में मुख्यतः होता है-

(a) FeS

(b) CuS

(c) Cu2S तथा FeS

(d) Cu2S तथा Fe2S3

प्रश्न 19. कॉपर ग्लांस का रासायनिक सूत्र है-

(a) Cu2S

(b) Cu2O

(c) CuFeS2

(d) CuCO3

प्रश्न 20. कॉपर पाइराइट को वायु में गर्म करके सल्फर का निकलना कहलाता है-

(a) निस्तापन

(b) भर्जन

(c) प्रगलन

(d) बेसेमरीकरण

प्रश्न 21. परावर्तनी भट्टी प्रयुक्त होती है-

(a) प्रगलन में

(b) निस्तापन में

(c) बेसेमरीकरण में

(d) अति ठंडक में

प्रश्न 22. लोहे की फ्राइंग पेन को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन-सी विधि उपयुक्त है?

(a) ग्रीज लगाकर

(b) पेष्ट लगाकर

(c) जिंक की परत चढ़ाकर

(d) ये सभी

प्रश्न 23. कॉपर का अयस्क है-

(a) Cu2O

(b) Cu2S

(c) CuO

(d) CuCO3-Cu(OH)2

प्रश्न 24. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु कमरे के ताप पर ठोस अवस्था में नहीं होती है?

(a) मैग्नीशियम

(b) मरकरी

(c) कॉपर

(d) ऐलुमिनियम

प्रश्न 25. निम्नलिखित में से कौन अधातु है?

(a) Cr

(b) Fe2+

(c) He

(d) Hg

प्रश्न 26. धातुओं के लिए कौन सत्य नहीं है?

(a) धातुएँ सदैव सहसंयोजक यौगिक बनाती हैं।

(b) धातुएँ धनायन बनाती हैं।

(c) धातुओं में इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृत्ति होती है।

(d) धातुओं में चालकता का गुण पाया जाता है।

प्रश्न 27. कार्बोनेट अयस्क को सीमित वायु में उच्च ताप पर गर्म करके ऑक्साइड प्राप्त करने की क्रिया है-

(a) निस्तापन

(b) भर्जन

(c) प्रगलन

(d) अयस्क का सांद्रीकरण

प्रश्न 28. बाह्यतम कोश में 7 इलेक्ट्रॉनों वाला तत्व है-

(a) अधातु

(b) धातु

(c) उपधातु

(d) निष्क्रिय गैस

 

error: Copyright Content !!
Scroll to Top