Class 11 Physics TOP 50 Most Imp. Objective (MCQ) Questions Board Exam 2025 || कक्षा-11 भौतिक विज्ञान 50 महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न 2025 || OMR MCQ, बहुविकल्पीय प्रश्न, वस्तुनिष्ठ प्रश्न
Class 11 Physics TOP 50 Most Imp. Objective (MCQ) Questions Board Exam 2025 || कक्षा-11 भौतिक विज्ञान 50 महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न 2025 || OMR MCQ, बहुविकल्पीय प्रश्न, वस्तुनिष्ठ प्रश्न, NCERT up Board , बहुविकल्पीय, वस्तुनिष्ठ, OMR MCQ, भौतिक विज्ञान MCQ, भौतिक विज्ञान, NCERT Class 11 Physics, Physics important mcq, भौतिक विज्ञान बहुविकल्पीय प्रश्न, Class 11 Science, Class 11 Physics, महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न 2025 || OMR MCQ, बहुविकल्पीय प्रश्न, वस्तुनिष्ठ प्रश्न, भौतिक विज्ञान बहुविकल्पीय प्रश्न, Physics Objective Questions, Physics MCQ
महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न || वस्तुनिष्ठ प्रश्न || MCQ
- किसी गोले का आयतन निकालने में अधिकतम प्रतिशत त्रुटि 6% है। इसके पृष्ठ का क्षेत्रफल निकालने में अधिकतम प्रतिशत त्रुटि होगी:
(a) 2%
(b) 4%
(c) 6%
(d) 8%.
- 0.07200 में सार्थक अंकों की संख्या होगी:
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
- श्यानता गुणांक का विमीय सूत्र है:
(a) [ML-2 T-2]
(b) [ML-1T-1]
(c) [MLT-2]
(d) [ML-1 T-2]
- न्यूटन/किग्रा मात्रक है:
(a) वेग का
(b) त्वरण का
(c) बल का
(d) गुरुत्वीय विभव का।
5. निम्न कण एक ही वेग से गतिमान हैं। अधिकतम संवेग वाला कण है :
(a) ẞ-कण
(b) प्रोटॉन
(c) – कण
(d) न्यूट्रॉन।
6.यदि घर्षण कोण cos¯¹ (4/5) हो, तो स्थैतिक घर्षण गुणांक का मान होगा:
(a) 3/5
(b) 2/3
(c) 3/4
(d) 4/5.
संकेत : µ = tan 0 = 3/4.
7.m द्रव्यमान का एक पिण्ड r त्रिज्या के वृत्त पर एकसमान चाल v से घूम रहा है। पिण्ड पर अभिकेन्द्र बल है:
(a) mv2 / r
(b) mur
(c) mv/r
(d) mv/r2
8.1 किग्रा द्रव्यमान की गेंद 5 मीटर लम्बी रस्सी के एक सिरे से बँधी है और ऊर्ध्वाधर वृत्त में घुमायी जाती है। यदि गुरुत्वीय त्वरण 9.8 मी/से² हो तो वृत्त के उच्चतम बिन्दु पर गेंद की न्यूनतम चाल है:
(a) 10 मी/से
(b) 7 मी/से
(c) 3.5 मी/से
(d) 15 मी/से
9. यदि किसी पिण्ड का संवेग दोगुना कर दिया जाये, तो उसकी गतिज ऊर्जा हो जायेगी:
(a) दोगुनी
(b) आधी
(c) चार गुनी
(d) चौथाई।
10. जड़त्व-आघूर्ण तथा कोणीय त्वरण के गुणनफल को कहते हैं:
(a) कोणीय संवेग
(b) बल-आघूर्ण
(c) बल
(d) कार्य।
11. द्रव्यमान M तथा त्रिज्या R के ठोस गोले का उसके व्यास के परितः जड़त्व-आघूर्ण है:
(a) 2/3 MR2
(d) 2/5 MR2
(c) 3/5 MR2
(b) 7/5 MR2
12. ग्रहों की गति से सम्बन्धित कैपलर का तृतीय नियम है-
(a) T ∝ r
(b) T ∝ r²
(c) T ∝ r³
(d) T ∝ r³/2.
13. ग्रहों की गति में निम्नलिखित में से कौन-सी भौतिक राशि संरक्षित रहती है?
(a) गतिज ऊर्जा
(b) स्थितिज ऊर्जा
(c) रेखीय-संवेग
(d) कोणीय-संवेग।
14. यदि पृथ्वी का द्रव्यमान M₂ तथा त्रिज्या R₁ है, तो गुरुत्वीय त्वरण g तथा गुरुत्वाकर्षण स्थिरांक G में अनुपात है:
(a) Re2/Me
(b) Me/Re²e
(c) Me Re²e
(d) Me/Re
15. पृथ्वी के केन्द्र पर किसी पिण्ड का भार है:
(a) शून्य
(b) अनन्त
(c) ध्रुवों पर से थोड़ा कम
(d) विषुवत् रेखा पर से थोड़ा कम।
16.किसी पिण्ड का पलायन वेग उसके:
(a) द्रव्यमान के अनुक्रमानुपाती होता है
(b) द्रव्यमान के वर्ग के अनुक्रमानुपाती होता है
(c) द्रव्यमान के व्युत्क्रमानुपाती होता है
(d) द्रव्यमान पर निर्भर नहीं करता है।
17. संचार उपग्रह INSAT-II B का पृथ्वी के परितः परिक्रमण काल है:
(a) 12 घण्टे
(b) 24 घण्टे
(c) 48 घण्टे
(d) 30 दिन ।
18.यदि एक तार को खींचकर दोगुना कर दिया जाये, तो उसका यंग-प्रत्यास्थता गुणांक हो जायेगा:
(a) आधा
(b) समान
(c) दोगुना
(d) चार गुना।
19. पूर्णतया दृढ़ वस्तु के लिये यंग-प्रत्यास्थता गुणांक का मान होगा:
(a) शून्य
(b) अनन्त
(c) 1
(d) 100.
20. प्रत्यास्थता गुणांक का मात्रक है:
(a) किग्रा / (मीटर²-सेकण्ड)
(b) किग्रा / (मीटर-सेकण्ड²)
(c) किग्रा (मीटर²-सेकण्ड²)
(d) किग्रा (मीटर-सेकण्ड²) ।
21. द्रव दाब निर्भर करता है:
(a) केवल गहराई पर
(b) केवल घनत्व पर
(c) केवल गुरुत्वीय त्वरण पर
(d) गहराई, घनत्व तथा गुरुत्वीय त्वरण, तीनों पर
22.मनुष्य पर दाब सबसे कम लगेगा जबकि वह:
(a) बैठा है
(b) लेटा है
(c) एक पैर पर खड़ा है
(d) दोनों पैरों पर खड़ा है।
23.एक टंकी की दीवार में जल के स्वतन्त्र तल से 10 मीटर नीचे बने छिद्र से जल के बहिस्राव का वेग होगा:
(a) 40 मीटर/सेकण्ड
(b) 10 मीटर/सेकण्ड
(c) 14 मीटर/सेकण्ड
(d) 7 मीटर/सेकण्ड।
24. वायुयान कार्य करता है:
(a) आर्किमिडीज के सिद्धान्त पर
(b) पास्कल के नियम पर
(c) बरनौली के सिद्धान्त पर
(d) स्टोक्स के नियम पर।
25.दो छोटी गोलियाँ जिनकी त्रिज्याओं का अनुपात 1: 2 है, किसी श्यान द्रव से होकर गिर रही हैं। उनकी सीमान्त चालों का अनुपात होगा:
(a) 1:2
(b) 1:4
(c) 2:1
(d) 4: 1.
26.केशनली में द्रव तब चढ़ता है, यदि स्पर्श-कोण:
(a) अधिककोण है
(b) न्यून कोण है
(c) रेडियन है
(d) रेडियन है।
27.द्रव का पृष्ठ-तनाव:
(a) पृष्ठ-क्षेत्रफल के साथ बढ़ता है
(b) पृष्ठ-क्षेत्रफल के साथ घटता है
(c) ताप के साथ बढ़ता है
(d) ताप के साथ घटता है।
28.जब जल जमता है, तो उसके अणुओं के बीच की दूरी:
(a) घटती है
(b) बढ़ती है
(c) अपरिवर्तित रहती है
(d) शून्य हो जाती है।
29.10 ग्राम जल (विशिष्ट ऊष्मा = 4.2 × 10-3 जूल किग्रा 1°C-1) को 420 जूल ऊष्मा देने पर उसके ताप में वृद्धि होगी:
(a) 1°C
(b) 4.2°C
(c) 10°C
(d) 32°C.
30.पूर्ण कृष्ण पिण्ड की अवशोषण क्षमता होती है:
(a) 1
(b) 0.5
(c) 0
(d)∞.
31.विकिरण सम्बन्धी वीन का नियम है:
(a) λm T = b
(b) λm / T = b
(c) λm T-2 = b
(d) λm -1 T = b.
32.एक आदर्श गैस के आयतन में, 50 न्यूटन मीटर नियत दाब पर 0.5 मीटर का प्रसार होता है। गैस द्वारा कृत कार्य है:
(a) 25 जूल
(b) 50 जूल
(c) 100 जूल
(d) 10 जूला
33. समतापी अवस्था में आदर्श गैस को दी गई ऊष्मा काम आती है:
(a) ताप बढ़ाने में
(b) बाह्य कार्य करने में
(c) ताप बढ़ाने एवं बाह्य कार्य करने में
(d) आन्तरिक ऊर्जा वृद्धि में। हमें
34.किसी चक्रीय प्रक्रम में गैस की आन्तरिक ऊर्जा:
(a) बढ़ती है
(b) घटती है
(c) नियत रहती है
(d) शून्य हो जाती है।
35.रुद्धोष्म प्रक्रम होता है:
(a) स्थिर ताप पर
(c) स्थिर ऊष्मा पर
(b) स्थिर दाब पर
(d) स्थिर ताप एवं दाब पर।
36.एक आदर्श गैस के दाब P तथा इसके प्रति एकांक आयतन की माध्य गतिज ऊर्जा E में परस्पर सम्बन्ध है:
(a) P = 1/2 E
(b) P = E
(c) P = 3/5 E
(d) P = 2/3 E
37. सरल आवर्त गति करते हुए किसी कण का आवर्तकाल होता है:
(a) T = 2π.
(b) T = 2π
(c) T = 2π
(d) T = 2
38.सरल आवर्त गति करते कण का अधिकतम विस्थापन की स्थिति में त्वरण होता है:
(a) अधिकतम
(b) न्यूनतम
(c) शून्य
(d) न अधिकतम और न न्यूनतम।
39. रेडियो का कार्य करने का सिद्धान्त आधारित है:
(a) यान्त्रिक अनुनाद पर
(b) ध्वनि अनुनाद पर
(c) विद्युतचुम्बकीय अनुनाद पर
(d) पोषित कम्पनों पर।
40.ध्वनि की चाल अधिकतम है:
(a) वायु में
(b) जल में
(c) निर्वात् में
(d) स्टील में।
41. निम्नलिखित में से किसका प्रभाव वायु में ध्वनि की चाल पर नहीं पड़ता है?
(a) दाब का
(b) ताप का
(c) आर्द्रता का
(d) वायु की चाल का।
42. वायु का ताप 1°C बढ़ाने पर उसमें ध्वनि का वेग बढ़ जाता है :
(a) 0.61 मीटर/सेकण्ड
(b) 0.331 मीटर/सेकण्ड
(c) 0.273 मीटर/सेकण्ड
(d) 0.31 मीटर/सेकण्ड ।
43. निम्नलिखित में से कौन-सा तरंग का अभिलक्षण नहीं है?
(a) तरंगदैर्ध्य
(b) कला
(c) आवृत्ति
(d) माध्यम।
44. एक कण सरल आवर्त गति कर रहा है जिसका आयाम A है। एक पूर्ण दोलन में कण द्वारा चली गयी दूरी है:
(a) 2A
(b) 0
(c) A
(d) 4A.