द्विरुक्ति – dvirukti का अर्थ, मतलब, अनुवाद, उच्चारण, द्विरुक्ति शब्द की परिभाषा और प्रकार in Hindi Grammar
Dvirukti – द्विरुक्ति – dvirukti का अर्थ, मतलब, अनुवाद, उच्चारण, द्विरुक्ति शब्द की परिभाषा और प्रकार – 20 dvirukti Shabd in hindi, हिन्दी शब्दकोश में द्विरुक्ति की परिभाषा और पर्यायवाची।
द्विरुक्ति (Dwirukti)
द्विरुक्ति का अर्थ है— दुहराना; एक ही उक्ति को दो बार उच्चरित करना। हिंदी भाषा में द्विरुक्ति से शब्दों का निर्माण बड़ी संख्या में हुआ है। इसकी रचना सार्थक शब्दों की आवृत्ति से होती है। कुछ उदाहरण इस प्रकार हैं-
१. संज्ञा शब्द की द्विरुक्ति – कौड़ी कौड़ी, पानी-पानी, घर-घर, बूँद-बूँद, द्वार-द्वार -इत्यादि
२. सर्वनाम शब्द की द्विरुक्ति – अपना-अपना, किस-किस, कुछ-कुछ, क्या-क्या इत्यादि
३. विशेषण शब्द की द्विरुक्ति – छोटे-छोटे, बड़े-बड़े, लाल-लाल, गोल-गोल इत्यादि
४. क्रिया शब्द की द्विरुक्ति – आते-आते जाते-जाते रहते-रहते हँसते-हँसते, रोते-रोते इत्यादि
५. क्रियाविशेषण शब्द की द्विरुक्ति – जल्दी-जल्दी, धीरे-धीरे, पास-पास, ऊपर-ऊपर, नीचे-नीचे इत्यादि
६. विस्मयादिबोधक शब्द की द्विरुक्ति – छिह-छह, राम-राम, वाह वाह, हरे-हरे इत्यादि
७. विभक्तियुक्त शब्द की द्विरुक्ति – पास ही पास, झुंड का झुंड, गाँव-का-गाँव, घर का घर इत्यादि
उपर्युक्त शब्दभेदों की द्विरुक्ति विभिन्न अर्थों का द्योतक है। जैसे—
१. पारस्परिक संबंध बताने के अर्थ में भाई-भाई का प्रेम;
२. अतिशयता प्रकट करने के अर्थ में- दाने-दाने का मुहताज,
३. समग्रता प्रकट करने के अर्थ में द्वार-द्वार भटकना; काले-काले बाल;
४. भेद बताने के अर्थ में- रंग-रंग के फूल, नए-नए खेल;
५. एक जाति होने के अर्थ में– रेशा – रेशा अलग कर दो, छोटे-छोटे लड़के;
६. अभाव (कमी) के अर्थ में – छोटी-छोटी वस्तु, फीका – फीका रंग;
७. निश्चय के अर्थ में आएगा आएगा।