UP Board and NCERT Solution of Class 10 Science Chapter- 1 Chemical Reactions and Equations (रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण) NCERT Important Question Answer

UP Board and NCERT Solution of Class 10 Science

[विज्ञान] ईकाई 1 रासायनिक पदार्थ- प्रकृति एवं व्यवहार

 Chapter- 1 Chemical Reactions and Equations (रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण) NCERT Question Answer

प्रिय पाठक! इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कक्षा 10वीं विज्ञान ईकाई 1 रासायनिक पदार्थ- प्रकृति एवं व्यवहार (Chemical substances- nature and behavior ) के अंतर्गत चैप्टर 1 Chemical Reactions and Equations (रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण) पाठ के NCERT  के कुछ महत्वपूर्ण  प्रश्न  उत्तर सहित प्रदान किया जा रहे हैं । UP Board आधारित प्रश्न हैं। आशा करते हैं कि पोस्ट आपको पसंद आयेगी अगर पोस्ट आपको पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें

रासायनिक अभिक्रियाएँ-  रासायनिक समीकरण, संतुलित रासायनिक समीकरण, संतुलित रासायनिक समीकरण का तात्पर्य, संतुलित रासायनिक अभिक्रियाओं के प्रकार- संयोजन अभिक्रिया, अपघटन (वियोजन) अभिक्रिया, विस्थापन अभिक्रिया, द्विविस्थापन अभिक्रिया, अवक्षेपण अभिक्रिया, उदासीनीकरण, उपचयन तथा अपचयन अभिक्रिया आदि पाठ्यक्रम के टॉपिक हैं।

Class  10th  Subject  Science (Vigyan)
Pattern  NCERT  Chapter-  Chemical Reactions and Equations

NCERT पाठ्यपुस्तक के प्रश्नउत्तर

प्रश्न 1. वायु में जलाने से पहले मैग्नीशियम रिबन को साफ क्यों किया जाता है?

उत्तरवायु में जलाने से पहले मैग्नीशियम रिबन को इसलिए साफ किया जाता है कि इसकी ऊपरी सतह हट जाए, साथ ही धूलकण आदि भी साफ हो जाएँ ताकि मैग्नीशियम की सतह हवा के प्रत्यक्ष सम्पर्क में आ सके ।

प्रश्न 2. निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रियाओं के लिए संतुलित समीकरण लिखिए

(i) हाइड्रोजन + क्लोरीन → हाइड्रोजन क्लोराइड

(ii) बेरियम क्लोराइड + ऐलुमिनियम सल्फेट → बेरियम सल्फेट + ऐलुमिनियम क्लोराइड

(iii) सोडियम + जल → सोडियम हाइड्रॉक्साइड + हाइड्रोजन

उत्तर(i) H2(g) + Cl2(g) → 2HCl(g)

(ii) 3BaCl2(aq) + Al2(SO4)3(aq) → 3BaSO4(s) + 2AlCl3(aq)

(iii) 2Na(s) + 2H2O(l) → 2NaOH(aq) + H2

प्रश्न 3. निम्नलिखित अभिक्रियाओं के लिए उनकी अवस्था के संकेतों के साथ संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए

(i) जल में बेरियम क्लोराइड तथा सोडियम सल्फेट के विलयन अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलयन तथा अघुलनशील बेरियम सल्फेट का अवक्षेप बनाते हैं।

(ii) सोडियम हाइड्रॉक्साइड का विलयन (जल में) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के विलयन (जल में) से अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलयन तथा जल बनाते हैं।

उत्तर(i) BaCl2(aq) + Na2SO4(aq) → BaSO4(s) + 2NaCl(aq)

(ii) NaOH(aq) + HCl(aq) → NaCl(aq) + H2O(l)

प्रश्न 4. किसी पदार्थ ‘X’ के विलयन का उपयोग सफेदी करने के लिए होता है।

(i) पदार्थ ‘X’ का नाम तथा इसका सूत्र लिखिए।

(ii) ऊपर (i) में लिखे पदार्थ ‘X’ की जल के साथ अभिक्रिया लिखिए।

उत्तर (i) पदार्थ ‘X’ बिना बुझा चूना (कैल्सियम ऑक्साइड) है इसका सूत्र CaO होता है।

(ii) CaO की जल के साथ अभिक्रिया निम्न प्रकार है-

प्रश्न 5. जब लोहे की कील को कॉपर सल्फेट के विलयन में डुबोया जाता है तो विलयन का रंग क्यों बदल जाता है?

उत्तर जब लोहे की कील को कॉपर सल्फेट के विलयन में डुबोया जाता है, तो लोहा कॉपर को कॉपर सल्फेट के विलयन से विस्थापित कर देता है और आयरन सल्फेट बनाता है क्योंकि आयरन, कॉपर से अधिक अभिक्रियाशील होता है जिस कारण आयरन, कॉपर सल्फेट से कॉपर को विस्थापित कर देता है जो हल्के हरे रंग का है। इसलिए कॉपर सल्फेट विलयन जो नीले रंग का है, का रंग बदल जाता है।

प्रश्न 6. निम्न अभिक्रियाओं में उपचयित तथा अपचयित पदार्थों की पहचान कीजिए

(i) 4Na(s) + O2(g) → 2Na2O(s)

(ii) CuO(s) + H2(g) → Cu(s) + H2O(l)

उत्तर (i) इस अभिक्रिया में सोडियम (Na) Na2O में उपचयित होता है, क्योंकि Na का O2 से संयोग हो रहा है और 02 अपचयित होने वाला पदार्थ है। अतः उपचयित एवं अपचयित होने वाले पदार्थ क्रमशः Na और O2 हैं।

 

अध्याय के कुछ महत्वपूर्ण  अभ्यास प्रश्न एवं उनके उत्तर

प्रश्न 1. नीचे दी गयी अभिक्रिया के सम्बन्ध में कौनसा कथन असत्य है?

2PbO(s) + C(s) → 2Pb(s) + CO2(s)

(a) सीसा अपचयित हो रहा है।

(b) कार्बन डाइऑक्साइड उपचयित हो रहा है।

(c) कार्बन उपचयित हो रहा है।

(d) लेड ऑक्साइड अपचयित हो रहा है।

(i) (a) एवं (b)

(ii) (a) एवं (c)

(iii) (a) (b) एवं (c) (iv) सभी

उत्तर(i) (a) एवं (b)

प्रश्न 2. Fe2O3 + 2A1 → Al2O3 + 2Fe ऊपर दी गयी अभिक्रिया किस प्रकार की है?

(a) संयोजन अभिक्रिया

(b) द्विविस्थापन अभिक्रिया

(c) वियोजन अभिक्रिया

(d) विस्थापन अभिक्रिया

उत्तर (d) विस्थापन अभिक्रिया

प्रश्न 3. लौहचूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है? सही उत्तर पर निशान लगाइए।

(a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।

(b) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है।

(c) कोई अभिक्रिया नहीं होती है।

(d) आयरन लवण एवं जल बनता है।

उत्तर(a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।

प्रश्न 4. संतुलित रासायनिक समीकरण क्या है? रासायनिक समीकरण को संतुलित करना क्यों आवश्यक है?

उत्तरजब किसी रासायनिक समीकरण में विभिन्न तत्त्वों के परमाणुओं की संख्या दोनों तरफ बराबर होती है तो उसे संतुलित रासायनिक समीकरण कहते हैं। रासायनिक समीकरण को संतुलित करना इसलिए आवश्यक है क्योंकि

इसके द्वारा हम न केवल समीकरण की वास्तविक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं बल्कि अभिकारकों एवं उत्पादों की वास्तविक संख्या की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न 5. निम्न कथनों को रासायनिक समीकरण के रूप में परिवर्तित कर उन्हें संतुलित कीजिए

(a) नाइट्रोजन हाइड्रोजन गैस से संयोग करके अमोनिया बनाती है।

(b) हाइड्रोजन सल्फाइड गैस का वायु में दहन होने पर जल एवं सल्फर डाइऑक्साइड बनता है।

(c) ऐलुमिनियम सल्फेट के साथ अभिक्रिया करके बेरियम क्लोराइड, ऐलुमिनियम क्लोराइड एवं बेरियम सल्फेट का अवक्षेप देता है।

(d) पोटैशियम धातु जल के साथ अभिक्रिया करके पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड एवं हाइड्रोजन गैस देती है।

उत्तर(a) N2(g) + 3H2(g) → 2NH3(g)

(b) 2H2S(g) + 3O2(g) → 2H2O(l) + 2SO2(g)

(c) 3BaCl2(aq) + Al2(SO4)3(aq) →3BaSO4(s) + 2AlCl3(aq)

(d) 2K(s) + 2H2O(l) → 2KOH(aq) + H2(g)

प्रश्न 6. निम्न रासायनिक समीकरणों को संतुलित कीजिए

(a) HNO3 + Ca(OH)2 → Ca(NO3)2 + H2O

उत्तर- 2HN3+ Ca(OH)2 → Ca(NO3)2 + 2H2O

(b) NaOH + H2SO4→ Na2SO4 + H2O

उत्तर-  2NaOH + H2SO4→ Na2SO4 + 2H2O

(c) NaCl + AgNO3 → AgCl + NaNO3

उत्तर- NaCl + AgNO3→ AgCl + NaNO3

(d) BaCl2 + H2SO4 → BaSO4 + HCl

उत्तर– BaCl2 + H2SO4 → BaSO4 + 2HCl

प्रश्न 7. निम्न अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए

(a) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड + कार्बन डाइऑक्साइडकैल्सियम कार्बोनेट + जल

उत्तर-  Ca(OH)2+CO2→ CaCO3 + H2O

(b) जिंक + सिल्वर नाइट्रेटजिंक नाइट्रेट सिल्वर

उत्तर- Zn + 2AgNO3→ Zn(NO3)2 + 2Ag

(c) ऐलुमिनियम + कॉपर क्लोराइड  → ऐलुमिनियम क्लोराइड + कॉपर

उत्तर- 2A1+3CuCl2→ 2AlCl3 + 3Cu

(d) बेरियम क्लोराइड + पोटैशियम सल्फेटबेरियम सल्फेट + पोटैशियम क्लोराइड 

उत्तर BaCl2 + K2SO4→ BaSO4+2KCI

प्रश्न 8. निम्न अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक

समीकरण लिखिए एवं प्रत्येक अभिक्रिया का प्रकार बताइए

(a) पोटैशियम ब्रोमाइड (aq) + बेरियम आयोडाइड (aq) → पोटैशियम आयोडाइड (aq) + बेरियम ब्रोमाइड (aq)

उत्तर-  2KBr (aq) + Bal2(aq) → 2KI (aq) + BaBr2 (aq) (द्विविस्थापन अभिक्रिया)

(b) जिंक कार्बोनेट (s)→जिंक ऑक्साइड (s) + कार्बन डाइऑक्साइड (g)

उत्तर- ZnCO3(s)→ZnO (s) + CO2(g) (वियोजन अभिक्रिया)

(c) हाइड्रोजन (g) + क्लोरीन (g)  → हाइड्रोजन क्लोराइड (g)

उत्तर- H2(g) + Cl2(g) → 2HCl (g) (संयोजन अभिक्रिया)

(d) मैग्नीशियम (s) + हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (aq) → मैग्नीशियम क्लोराइड (aq) + हाइड्रोजन (g) 

उत्तर–   Mg(s) + 2HCl (aq) → MgCl2 (aq) + H2(g) (विस्थापन अभिक्रिया)

प्रश्न 9. ऊष्माक्षेपी एवं ऊष्माशोषी अभिक्रिया का क्या अर्थ है? उदाहरण दीजिए।

उत्तर– ऊष्माक्षेपी अभिक्रियाएँ- ऐसी अभिक्रियाएँ जिनमें ऊर्जा का उत्सर्जन होता है, ऊष्माक्षेपी अभिक्रियाएँ (Exothermic reactions) कहलाती हैं।

उदाहरण(i) मेथेन गैस का वायु में जलना-

 

(ii) थर्माइट अभिक्रियालौह ऑक्साइड Fe2O3 का ऐलुमिनियम धातु से अपचयन। इस अभिक्रिया का उपयोग रेल पटरियों की बेल्डिंग में होता है।

ऊष्माशोषी अभिक्रियाएँ ऐसी अभिक्रियाएँ जिनमें ऊर्जा का अवशोषण होता है, ऊष्माशोषी अभिक्रियाएँ (Endothermic reactions) कहलाती हैं।

उदाहरण–     

प्रश्न 10. श्वसन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया क्यों कहते हैं? वर्णन कीजिए।

उत्तरयह स्पष्ट है कि चावल, आलू तथा ब्रेड में कार्बोहाइड्रेट होता है जो पाचन क्रिया के समय छोटे-छोटे टुकड़ों में टूट जाता है।, इस प्रकार के टूटने से ग्लूकोस प्राप्त होता है। यह ग्लूकोस हमारे शरीर की कोशिकाओं में उपस्थित ऑक्सीजन से मिलकर हमें ऊर्जा प्रदान करता है। इस अभिक्रिया का विशेष नाम श्वसन होता है।

प्रश्न 11. वियोजन अभिक्रिया को संयोजन अभिक्रिया के विपरीत क्यों कहा जाता है? इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखिए।

उत्तरवियोजन अभिक्रियाएँ वे अभिक्रियाएँ हैं जिनमें कोई यौगिक दो या अधिक नये यौगिकों में विघटित हो जाता है।

संयोजन अभिक्रियाएँ वे अभिक्रियाएँ हैं जिनमें दो पदार्थ आपस में संयोग करके एक नए पदार्थ का निर्माण करते हैं। CaO(s) + CO2(g) → CaCO3(s)

उपर्युक्त उदाहरणों में दोनों अभिक्रियाएँ समान हैं किन्तु विपरीत स्थितियाँ दिखा रही हैं। अतः वियोजन अभिक्रियाओं को संयोजन अभिक्रियाओं के विपरीत कहा जाता है।

प्रश्न 12. उन वियोजन अभिक्रियाओं के एकएक समीकरण लिखें जिनमें ऊष्मा, प्रकाश एवं विद्युत के रूप में ऊर्जा प्रदान की जाती है।

उत्तर– (a) ऊष्मा के द्वारा वियोजन

(b) प्रकाश के द्वारा वियोजन

(c) विद्युत द्वारा वियोजन

प्रश्न 13. विस्थापन एवं द्विविस्थापन अभिक्रियाओं में क्या अन्तर है? इन अभिक्रियाओं के समीकरण लिखिए।

उत्तरविस्थापन अभिक्रिया जब अधिक क्रियाशील तत्त्व, कम क्रियाशील तत्त्व को उसके यौगिक से विस्थापित कर देता है तो विस्थापन अभिक्रिया होती है।

Zn(s) + CuCl2(aq) → ZnCl2(aq) + Cu(s)

यहाँ, Zn, Cu से अधिक क्रियाशील है जो CuCl2 से Cu को विस्थापित कर देता है।

द्विविस्थापन अभिक्रिया द्विविस्थापन अभिक्रिया में अभिकारकों के बीच आयनों का आदान-प्रदान होता है।

जैसेAB + CD → AC + BD

NaOH + HCl → NaCl + H2O

प्रश्न 14. सिल्वर के शोधन में, सिल्वर नाइट्रेट के विलयन से सिल्वर प्राप्त करने के लिए कॉपर धातु द्वारा विस्थापन किया जाता है। इस प्रक्रिया के लिए अभिक्रिया लिखिए।

उत्तर Cu(s) + 2AgNO3(aq)→ Cu(NO3)2(aq) + 2Ag(s)

प्रश्न 15. अवक्षेपण अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं? उदाहरण देकर समझाइए

उत्तरऐसी रासायनिक अभिक्रिया जिसमें अविलेय लवण बनता है, जो विलयन से पृथक हो जाता है, अवक्षेपण अभिक्रिया कहलाती है।

प्रश्न 16. ऑक्सीजन के योग या ह्रास के आधार पर निम्न पदों की व्याख्या करें। प्रत्येक के लिए दो उदाहरण दें– (a) उपचयन (b) अपचयन।

उत्तर (a) उपचयनवे अभिक्रियाएँ जिनमें ऑक्सीजन का योग होता है, उन्हें उपचयन कहते हैं।

उदाहरण : (i) 2Cu + O2→ 2CuO

(ii) 2H2 + O2 → 2H2O

(b) अपचयन वे अभिक्रियाएँ जिनमें ऑक्सीजन का ह्रास होता है उन्हें अपचयन कहते हैं।

उदाहरण:(i) ZnO + C → Zn + CO

(ii) CuO + H2 → Cu + H2O

प्रश्न 17. एक भूरे रंग का चमकदार तत्त्व ‘X’ को वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर वह काले रंग का हो जाता है। इस तत्त्व ‘X’ एवं उस काले रंग के यौगिक के नाम बताइए।

उत्तरचमकदार भूरे रंग का तत्त्व ‘X’ कॉपर है। जब इसे हवा में गर्म किया जाता है तो यह कॉपर ऑक्साइड के जमा होने के कारण काला पड़ जाता है।

प्रश्न 18. लोहे की वस्तुओं को हम पेण्ट क्यों करते हैं?

उत्तर लोहे की वस्तुओं को संक्षारण से बचाने के लिए हम पेण्ट करते हैं। पेण्ट, वस्तु की सतह तथा हवा या नमी के बीच प्रत्यक्ष सम्पर्क को समाप्त कर देता है।

प्रश्न 19. तेल एवं वसायुक्त खाद्य पदार्थों को नाइट्रोजन से प्रभावित क्यों किया जाता है?

उत्तर क्योंकि तेल व वसायुक्त खाद्य पदार्थ ऑक्सीजन के साथ मिलकर विकृतगंधिता उत्पन्न करते हैं जबकि नाइट्रोजन ऐसा नहीं कर पाता। अतः चिप्स आदि बनाने वाले, चिप्स की थैली में नाइट्रोजन गैस भरकर वायुरोधी कर देते हैं ताकि थैली में कोई भी ऑक्सीजन न हो और खाद्य सामग्री का ऑक्सीकरण न हो सके।

प्रश्न 20. निम्न पदों का वर्णन कीजिए तथा प्रत्येक का एकएक उदाहरण दीजिए

(a) संक्षारण (b) विकृतगंधिता।

उत्तर– (a) संक्षारणधातु का अभिकारकों द्वारा यौगिकों में बदलकर नष्ट होने की प्रक्रिया को संक्षारण कहते हैं। जैसे-आयरन को नम वायु में डाल देने से, वह नम वायु से क्रिया करके आयरन ऑक्साइड बनाता है। यह आयरन ऑक्साइड ही आयरन पर जंग के रूप में पर्त बना लेता है। इस आयरन ऑक्साइड के गुण, आयरन के गुणों से भिन्न होते हैं।

(b) विकृतगंधिता ऐसी प्रक्रिया जिसमें वसायुक्त अथवा तैलीय खाद्य सामग्री खराब होने लगती है तथा स्वाद व गंध में परिवर्तन होने लगता है। खाद्य पदार्थों का ऑक्सीजन से अभिक्रिया करके ऑक्सीकरण कर देते हैं।

 

 

 

UP Board and NCERT Solution of Class 10 Science Chapter- 1 Chemical Reactions and Equations (रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण) MCQ

error: Copyright Content !!
Scroll to Top