UP Board and NCERT Solution of Class 9 Science Chapter-11 Sound (ध्वनि) अतिलघु उत्तरीय प्रश्न Atilaghu Uttareey Prashn

UP Board and NCERT Solution of Class 9 Science [विज्ञान] ईकाई 3 गति, बल तथा कार्य – Chapter-11 Sound (ध्वनि) अतिलघु उत्तरीय प्रश्न Atilaghu Uttareey Prashn

प्रिय पाठक! इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कक्षा 9वीं विज्ञान ईकाई3 गति, बल तथा कार्य  के अंतर्गत चैप्टर11 (ध्वनि) पाठ के अतिलघु उत्तरीय प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। UP Board आधारित प्रश्न हैं। आशा करते हैं कि पोस्ट आपको पसंद आयेगी अगर पोस्ट आपको पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें                        

Class  9th  Subject  Science (Vigyan)
Pattern  NCERT  Chapter-  Sound

अतिलघु उत्तरीय प्रश्न / Atilaghu Uttareey Prashn

 

प्रश्न 1. ‘ध्वनि’ किसे कहते हैं?

उत्तर – जिन यांत्रिक तरंगों का अनुभव हम अपने कानों से कर सकते हैं, उन्हें ‘ध्वनि’ (Sound) कहते हैं। ध्वनि तरंगों की आवृत्तियाँ 20 Hz से 20,000 Hz के बीच होती हैं। ध्वनि तरंगों को संचरण के लिए माध्यम की आवश्यकता होती है।

प्रश्न 2. ‘अवश्रव्य’ तथा ‘पराश्रव्य’ तरंगों में अन्तर बताइए।

उत्तर- 20 Hz से कम आवृत्ति की यांत्रिक तरंगों को अवश्रव्य तथा 20,000 Hz से अधिक आवृत्ति की यांत्रिक तरंगों को पराश्रव्य तरंगें कहते हैं।

प्रश्न 3. ‘श्रृंग’ तथा ‘गर्त’ किस प्रकार की तरंग में उत्पन्न होते हैं?

उत्तर- अनुप्रस्थ तरंगों में।

प्रश्न 4. किसी पदार्थ में तरंग का संचरण होते समय पदार्थ के कण किस प्रकार की गति करते हैं?

उत्तर- सरल आवर्त गति।

प्रश्न 5. अनुप्रस्थ तरंगों के संचरण के लिए माध्यम में क्या गुण होने चाहिए?

उत्तर- (1) अनुप्रस्थ तरंगों के संचरण के लिए माध्यम दृढ़ होना चाहिए।

(2) माध्यम ठोस या द्रव अवस्था में होना चाहिए।

(3) द्रवें की सतह पर ही अनुप्रस्थ तरंगों का संचरण हो

सकता है।

प्रश्न 6. (a) अनुप्रस्थ, (b) अनुदैर्ध्य तरंग में कणों के दोलन की दिशा तथा तरंग के संचरण की दिशा में क्या सम्बन्ध होता है?

उत्तर-(a) अनुप्रस्थ तरंग में कणों के दोलन की दिशा, तरंग संचरण की दिशा के अभिलम्बवत् होती है।

(b) अनुदैर्ध्य तरंग में कणों के दोलन की दिशा तरंग संचरण की दिशा के अनुदिश होती है।

प्रश्न 7. तरंग गति के संदर्भ में निम्नलिखित राशियों की परिभाषा दीजिए तथा मात्रक बताइए –

(a) आयाम

(b) आवृत्ति

(c) तरंगदैर्ध्य

(d) तरंग वेग

उत्तर- (a) आयाम (Amplitude) – तरंग के मार्ग में माध्यम के कणों के दोलन में माध्य स्थिति में अधिकतम विस्थापन को तरंग का आयाम कहते हैं। इसका मात्रक मीटर है।

(b) आवृत्ति (Frequency) – तरंग के मार्ग में माध्यम के कणों के दोलनों की संख्या प्रति एकांक समय को तरंग की आवृत्ति कहते हैं। इसका मात्रक s-1 अथवा Hz है।

(c) तरंगदैर्ध्य (Wavelength) – किसी तरंग गति में, परस्पर समान काल में दोलन करने वाले दो क्रमागत कणों के बीच की दूरी को तरंगदैर्ध्य (Wavelength) कहते हैं। इसका मात्रक मीटर है।

(d) तरंग वेग (Wave Velocity) – किसी तरंग द्वारा 1 सेकण्ड में तय की गयी दूरी तरंग वेग कहलाती है। इसका मात्रक मी/से है।

प्रश्न 8. किसी तरंग की आवृत्ति, चाल तथा तरंगदैर्ध्य में सम्बन्ध लिखिए।

उत्तर- यदि तरंग की आवृत्ति (n), चाल (v) तथा तरंगदैर्ध्य । हो तो चाल = आवृत्ति × तरंगदैर्ध्य

υ = η χλ

प्रश्न 9. किसी तरंग की तरंगदैर्ध्य (λ), वेग (v) तथा आवर्तकाल (T) में सम्बन्ध का समीकरण लिखिए।

उत्तर – तरंग की चाल = आवृत्ति × तरंगदैर्ध्य

=तरंगदैर्ध्य / आवर्तकाल

या तरंगदैर्ध्य (λ) = तरंग की चाल (v) x आवर्तकाल (T)

प्रश्न 10. किसी माध्यम में दो कणों के बीच की दूरी 3λ2 है। इनकी कलाएँ समान होंगी या विपरीत ।

उत्तर- 3λ2 दूरी चलने में समय 3 T/2 लगेगा। अतः कलाएँ विपरीत होंगी।

प्रश्न 11. किसी माध्यम में दो क्रमागत कणों में से एक का विस्थापन + a तथा दूसरे का विस्थापन उसी क्षण पर – a है। इनके दोलनों में कितना समयान्तर होगा तथा इनके बीच की दूरी कितनी होगी यदि आवर्तकाल T’ तथा तरंगदैर्ध्य λ हो ?

उत्तर- महत्तम विस्थापन की एक स्थिति (दोलन पथ का एक सिरा) से दूसरी विपरीत स्थिति (दोलन पथ का दूसरा सिरा) तक जाने में 1/2 दोलन होता है अर्थात् इसमें T/2 समय लगेगा। अतः दोलनों का समयान्तर T/2 है। T/2 समय में तरंग द्वारा चली गयी दूरी λ /2 होगी। अतः कर्णो के बीच की दूरी λ/2 है।

प्रश्न 12. किसी तरंग का दोलन-आयाम तीन गुना बढ़ा देने पर तरंग की तीव्रता में क्या परिवर्तन होगा ?

उत्तर- तीव्रता = (3)2 = 9 गुना बढ़ जायगी।

[नियम तीव्रता ∞ (आयाम)2 से ]

प्रश्न 13. ऐसी दो प्रकार की यांत्रिक तरंगों के नाम लिखिए जो हमें सुनायी नहीं देती हैं।

उत्तर- अवश्रव्य तरंगें तथा पराश्रव्य तरंगें।

प्रश्न 14. एक दोलन के समय में तरंग द्वारा चली गयी दूरी को क्या कहते हैं?

उत्तर-तरंगदैर्ध्य ।

प्रश्न 15. वायु में ध्वनि तरंगें किस प्रकार की होती हैं?

उत्तर- वायु में गमन करने वाली तरंगें अनुदैर्ध्य तरंगें होती हैं।

error: Copyright Content !!
Scroll to Top