UP Board and NCERT Solution of Class 9 Science Chapter- 2 Is Matter Around Us Pure ( क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं) MCQ बहुविकल्पीय प्रश्न / वस्तुनिष्ठ प्रश्न

UP Board and NCERT Solution of Class 9 Science [विज्ञान] ईकाई 1 द्रव्य- प्रकृति एवं व्यवहार – Chapter-2 Is Matter Around Us Pure ( क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं ) वस्तुनिष्ठ प्रश्न – बहुविकल्पीय प्रश्न MCQ 

प्रिय पाठक! इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कक्षा 9वीं विज्ञान ईकाई 1  द्रव्य- प्रकृति एवं व्यवहार  के अंतर्गत चैप्टर 2 (क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं) पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न अर्थात वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। UP Board में OMR आधारित ऑब्जेक्टिव प्रश्न आते हैं। आशा करते हैं हमारी मेहनत की क़द्र करते हुए इसे अपने मित्रों में शेयर जरुर करेंगे।

Class  9th  Subject  Science (Vigyan)
Pattern  NCERT  Chapter-  Is Matter Around Us Pure

बहुविकल्पीय प्रश्न / वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs)

 

निर्देशनिम्नलिखित प्रश्नों में चार वैकल्पिक उत्तर दिये गये हैं। सही विकल्प चुनकर लिखिए

  1. लोहे से बने किसी बर्तन पर जंग का लगना कहलाता है

(a) घुलना और यह एक भौतिक परिवर्तन

(b) संक्षारण और यह एक रासायनिक परिवर्तन✓

(c) घुलना और यह एक रासायनिक परिवर्तन

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. सल्फर तथा कार्बन डाइसल्फाइड का मिश्रण है

(a) समांगी तथा टिण्डल प्रभाव नहीं दर्शाता है✓

(b) विषमांगी तथा टिण्डल प्रभाव नहीं दर्शाता है

(c) समांगी तथा टिण्डल प्रभाव दर्शाता है

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. शुद्ध माने जाने वाले पदार्थ हैं

(a) तत्त्व

(b) मिश्रण✓

(c) यौगिक

(d) कुछ भी नहीं

  1. लोहे की पिनें, बालू अमोनियम क्लोराइड के मिश्रण घटकों को अलग करने के लिए प्रयोग किये गये प्रक्रमों का सही क्रम है

(a) विलयन बनाना, छानना व चुम्बकीय पृथक्करण

(b) चुम्बकीय पृथक्करण, विलयन बनाना व छानना

(c) बुम्बकीय पृथक्करण, ऊर्ध्वपातन✓

(d) विलयन बनाना, आसवन व चुम्बकीय पृथक्करण

  1. गर्म करने पर सन्तृप्त विलयन हो जायेगा

(a) अति सन्तृप्त

(b) असन्तृप्त✓

(c) अपघटित

(d) तनु विलयन

  1. टिण्डल प्रभाव प्रदर्शित नहीं करते हैं

(a) वास्तविक विलयन✓

(b) निलम्बन

(c) कोलॉइडल

(d) ये सभी

  1. धातुएँ

(a) चमकीली व गहरे रंग की होती हैं

(b) विद्युत व ताप की सुचालक होती हैं

(c) आघातवर्ध्य एवं तन्य होती हैं

(d) उपर्युक्त सभी✓

  1. कमरे के ताप पर द्रव धातु है

(a) टिन

(b) ब्रोमीन

(c) पारा✓

(d) बोरॉन

  1. कमरे के ताप पर द्रव अधातु है

(a) टिन

(b) ब्रोमीन✓

(c) पारा

(d) बोरॉन

  1. उपधातु का उदाहरण है

(a) टिन

(b) ब्रोमीन

(c) पारा

(d) बोरॉन✓

  1. निलम्बन के कण दूर किये जाते हैं

(a) आसवन द्वारा

(b) पृथक्करण फनल द्वारा

(C) भारण विधि द्वारा✓

(d) ऊर्ध्वपातन द्वारा

  1. समांगी मिश्रण का उदाहरण है

(a) कॉपर सल्फेट का विलयन✓

(b) नमक व सल्फर का मिश्रण

(c) सल्फर व लोहे के चूर्ण का मिश्रण

(d) उपर्युक्त सभी

  1. दो या अधिक पदार्थों का समांगी मिश्रण कहलाता है

(a) विलयन✓

(b) निलम्बन

(c) कोलॉइडल

(d) इनमें से कोई भी नहीं

  1. निलम्बन है एक

(a) समांगी मिश्रण

(b) विषमांगी मिश्रण जिसमें घुलित कण आँखों से देखे जा सकें✓

(c) विषमांगी मिश्रण जिसमें घुलित कण आँखों से न देखे जा सकें

(d) उपर्युक्त सभी

  1. विलयन है एक

(a) समांगी मिश्रण✓

(b) विषमांगी मिश्रण जिसमें घुलित कण आँखों से देखे जा सकें

(c) विषमांगी मिश्रण जिसमें घुलित कण आँखों से न देखे जा सकें

(d) उपर्युक्त सभी

  1. कोलॉइडल है एक

(a) समांगी मिश्रण

(b) विषमांगी मिश्रण जिसमें घुलित कण आँखों से देखे जा सकें

(c) विषमांगी मिश्रण जिसमें घुलित कण आँखों से न देखे जा सकें✓

(d) उपरोक्त सभी

  1. मिश्रण के विषय में सही कथन नहीं है

(a) घटक अपने गुण प्रदर्शित करते हैं

(b) मिश्रण के गुण घटकों के गुण से भिन्न होते हैं✓

(c) घटक किसी भी अनुपात में मिले होते हैं

(d) घटक सरल विधियों द्वारा अलग किये जा सकते हैं

  1. विषमांग्री मिश्रण का उदाहरण है

(a) लकड़ी✓

(b) पीतल

(c) नमक का जलीय विलयन

(d) स्टील

  1. ठोसठोस विलयन का उदाहरण है

(a) लकड़ी

(b) पीतल✓

(c) नमक का जलीय विलंयन

(d) इमल्शन

  1. गंदला पानी उदाहरण है

(a) विलयन का

(b) निलम्बन का✓

(c) कोलॉइडल का

(d) ये सभी

  1. साबुन का जलीय विलयन उदाहरण है एक

(a) वास्तविक विलयन का

(b) निलम्बन का

(c) कोलॉइडल का✓

(d) ये सभी

  1. ठोसठोस विलयन का उदाहरण है

(a) लकड़ी

(b) पीतल✓

(c) नमक का जलीय विलयन

(d) इमल्शन

  1. गंदला पानी उदाहरण है

(a) विलयन का

(b) निलम्बन का✓

(c) कोलॉइडल का

(d) उपरोक्त सभी

  1. साबुन का जलीय विलयन है एक

(a) विलयन

(b) निलम्बन

(c) कोलॉइडल✓

(d) उपरोक्त सभी

  1. विलयनों में कणों का आकार है

(a) 10-5 cm से अधिक

(b) 10-8 cm से कम✓

(c) 10-5 cm व 10-8cm के मध्य

(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

  1. निलम्बस में कणों का आकार है

(a) 10-5 cm से अधिक✓

(b) 10-8 cm से कम

(c) 10-5 cm व 10-8 cm के मध्य

(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

  1. कोलॉइडल में कणों का आकार है

(a) 10-5 cm से अधिक

(b) 10-8 cm से कम

(c) 10-5 cm व 10-8 cm के मध्य✓

(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

  1. रक्त से नशीले पदार्थ अलग किये जाते हैं

(a) वाष्पीकरण द्वारा

(b) प्रभाजी आसवन द्वारा

(c) क्रोमैटोग्राफी द्वारा✓

(d) अपकेन्द्रण विधि द्वारा

  1. निलम्बन के कण दूर किये जाते हैं

(a) अप्रसवन द्वारा

(b) पृथक्करण फनल द्वारा

(c) भारण विधि द्वारा✓

(d) ऊर्ध्वपातन द्वारा

error: Copyright Content !!
Scroll to Top