UP Board and NCERT Solution of Class 9 Science [विज्ञान] ईकाई 1 द्रव्य- प्रकृति एवं व्यवहार – Chapter-3 Atoms and Molecules ( परमाणु एवं अणु ) वस्तुनिष्ठ प्रश्न – बहुविकल्पीय प्रश्न MCQ
प्रिय पाठक! इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कक्षा 9वीं विज्ञान ईकाई 1 द्रव्य- प्रकृति एवं व्यवहार के अंतर्गत चैप्टर3 (परमाणु एवं अणु) पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न अर्थात वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। UP Board में OMR आधारित ऑब्जेक्टिव प्रश्न आते हैं। आशा करते हैं हमारी मेहनत की क़द्र करते हुए इसे अपने मित्रों में शेयर जरुर करेंगे।
Class | 9th | Subject | Science (Vigyan) |
Pattern | NCERT | Chapter- | Atoms and Molecules |
बहुविकल्पीय प्रश्न / वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs)
निर्देश– निम्नलिखित प्रश्नों में चार वैकल्पिक उत्तर दिये गये हैं। सही विकल्प चुनकर लिखिए–
- नाइट्रोजन का रासायनिक संकेत है–
(a) N₁
(b) N2✓
(c) N+
(d) N
- किस दार्शनिक ने पहली बार कहा था कि सूक्ष्मतम कण अविभाज्य होता है–
(a) कणाद✓
(b) वाल्मीकि
(c) भरत
(d) इनमें से कोई नहीं
- परमाणु द्रव्यमान का अन्तर्राष्ट्रीय मानक है–
(a) ऑक्सीजन 16
(b) सल्फर
(c) कार्बन-16✓
(d) हाइड्रोजन
- निम्नलिखित में से किसमें परमाणुओं की संख्या अधिकतम होती है?
(a) H2O के 18 g
(b) 02 के 18 g
(c) CO2 के 18 g
(d) CH4 के 18 g✓
- डाल्टन ने प्रतिपादित किया कि –
(a) द्रव्य सूक्ष्म कणों का बना है जिन्हें परमाणु कहते हैं।
(b) परमाणु अविभाज्य है जिनका सृजन व विनाश संभव नहीं है।
(c) किसी तत्त्व के सभी परमाणु समान रासायनिक प्रकृति के होते हैं।
(a) उपर्युक्त सभी।✓
- हाइड्रोजन परमाणु की त्रिज्या है–
(a) 10-6 m
(b) 10-10✓
(c) 1 mm
(d) 1010 m
- 1 nm बराबर है–
(a) 10-6 m के
(b) 10-10 m के
(c) 10-9 m के✓
(b) 10-10 m के
- ‘द्रव्यों की प्रकृति के बारे में आधारभूत सिद्धान्त किसने दिया ?
(a) बोहर
(b) डॉल्टन✓
(c) रदरफोर्ड
(d) लेवोशिए
- यदि ऑक्सीजन का परमाणु द्रव्यमान 16 है तो ऑक्सीजन गैस के 1 मोल का द्रव्यमान होगा –
(a) 44
(b) 32 g✓
(c) 16 u
(d) 16 g
- पानी का ग्राम अणु द्रव्यमान है–
(a) 18
(b) 18 g✓
(c) 32 u
(d) 32 g
- 1.6 g CH4 का STP पर आयतन होगा –
(a) 2.24 L✓
(b) 4.48 L
(c) 11.2 L
(d) 1.12 L
- A2+ व B- के संयोजन से बने यौगिक का सूत्र है–
(a) A2B
(b) A2B2
(c) AB
(d) AB2✓
- Al3+ व SO42- से बने यौगिक का सूत्र है–
(a) Al2(SO4)3✓
(b) Al(SO4)
(c) Al3(SO4)2
(d) AISO4
- 02 की परमाणुकता है–
(a) 4
(b) 3
(C)2✓
(d) 1
- कॉपर की परमाणुकता है–
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 1✓
- कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड का सूत्र है–
(a) Ca₂OH
(b) Ca(OH)2✓
(c) CaOH2
(d) CaO2H2
17 . C प्रतीक है–
(a) कार्बन का✓
(b) कॉपर का
(c) कैल्सियम का
(d) क्लोरीन का
- यदि जल का अणु द्रव्यमान 18 u है तो 1.8 ग्राम जल में अणुओं की संख्या होगी –
(a) 6.022 x 1024
(b) 6.022 × 1022✓
(c) 6.022 x 1021
(d) 6.022 x 1023
- CO₂ का ग्राम अणु द्रव्यमान है–
(a) 44
(b) 44 u✓
(c) 44 g
(d) उपर्युक्त सभी
- परमाणु
(a) अविभाज्य है
(b) विभाज्य है✓
(c) अणुओं से मिलकर बनता है
(d) किसी तत्त्व का स्वतन्त्र रूप से रहने वाला सूक्ष्मतम कण है
- पदार्थ का सूक्ष्मतम कण जो स्वतंत्र अवस्था में रह सकता है, होता है–
(a) नाभिक
(b) परमाणु
(c) अणु✓
(d) इनमें से सभी
- अणु के बारे में अशुद्ध कथन है–
(a) अणु अनेक परमाणुओं के संयोग से बनता है
(b) अणु रासायनिक क्रिया में भाग लेते हैं✓
(c) अणु किसी यौगिक का सूक्ष्मतम कण होता है
(d) अणु अभाज्य हैं।
- निम्नलिखित में एकपरमाणुक अणु है–
(a) He✓
(b) O2
(c) 03
(d) HCL
- निम्नलिखित में द्विपरमाणुक अणु है–
(a) H2O
(b) CO✓
(c) O3
(d) H2S
- निम्नलिखित में त्रिपरमाणुक अणु है–
(a) CO
(b) HCl
(c) H₂O₂
(d) CO₂✓
- तत्त्व पोटैशियम का प्रतीक है–
(a) P
(b) PO
(c) Pm
(d) K✓
- एक धातु ऑक्साइड का सूत्र MO है। इसके फॉस्फेट का सूत्र0होगा–
(a)M₂(PO4)3
(b) M(PO4)2
(c) M₂PO4
(d) M3(PO4)2✓
- P4O10 में P की संयोजकता है–
(a) 2.5
(b) 10
(c) 5✓
(d) 0
- डाल्टन ने प्रतिपादित किया कि–
(a) द्रव्य सूक्ष्म कणों का बना है जिन्हें परमाणु कहते हैं।
(b) परमाणु अविभाज्य है जिनका सृजन व विनाश संभव नहीं है।
(c) किसी तत्त्व के सभी परमाणु समान रासायनिक प्रकृति के होते हैं।
(d) उपरोक्त सभी।✓
- हाइड्रोजन परमाणु की त्रिज्या है–
(a) 10-6m
(b) 10-10 m✓
(c) 1 mm
(d) 1010 m
- 1 nm बराबर है–
(a) 10-6 m के
(b) 10-10 m के
(c) 10-9m के✓
(d) 1010 m के
- किस दार्शनिक ने पहली बार कहा था कि सूक्ष्मतम कण अविभाज्य होता है–
(a) कणाद✓
(b) वाल्मीकि
(c) भरत
(d) इनमें से कोई नहीं
- जलवाष्प निम्नलिखित समीकरण के अनुसार बनती है–
2H2 + O2 → 2H₂O
20 लीटर जलवाष्प बनने के लिए हाइड्रोजन गैस की आवश्यकता होगी–
(a) 10 लीटर
(b) 20 लीटर✓
(c) 30 लीटर
(d) 40 लीटर
- नाइट्रोजन तथा ऑक्सीजन परस्पर संयोग करके N₂O, N₂O₂, N₂O₃, N₂O, तथा N₂O, सूत्र के ऑक्साइड बनाते हैं। इन यौगिकों का बनना इस नियम की पुष्टि करता है–
(a) द्रव्यमान संरक्षण का नियम
(b) स्थिर अनुपात का नियम
(c) गुणित अनुपात का नियम✓
(d) तुल्य अनुपात का नियम
- फॉस्फोरस की परमाणुकता है–
(a) 4✓
(b) 3
(c) 2
(d) 1
- कार्बोनेट आयन हैं–
(a) CO3
(b) CO2- ✓
(c) CO2–3
(d) CO2+3