UP Board and NCERT Solution of Class 9 Science [विज्ञान] ईकाई 1 द्रव्य- प्रकृति एवं व्यवहार – Chapter-4
Structure Of The Atom (परमाणु की संरचना ) वस्तुनिष्ठ प्रश्न – बहुविकल्पीय प्रश्न MCQ
प्रिय पाठक! इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कक्षा 9वीं विज्ञान ईकाई 1 द्रव्य- प्रकृति एवं व्यवहार के अंतर्गत चैप्टर4 (परमाणु की संरचना) पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न अर्थात वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। UP Board में OMR आधारित ऑब्जेक्टिव प्रश्न आते हैं। आशा करते हैं हमारी मेहनत की क़द्र करते हुए इसे अपने मित्रों में शेयर जरुर करेंगे।
Class | 9th | Subject | Science (Vigyan) |
Pattern | NCERT | Chapter- | Structure Of The Atom |
बहुविकल्पीय प्रश्न / वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs)
- चैडविक ने खोज की थी–
(a) इलेक्ट्रॉन की
(b) प्रोटॉन की
(c) न्यूट्रॉन की✓
(d) रेडियम की
- परमाणु के केन्द्रक में होते हैं–
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन✓
- प्रोटॉन की खोज का श्रेय है–
(a) चैडविक को
(b) गोल्डस्टीन को✓
(c) जे. जे. टॉमसन को
(d) रदरफोर्ड को
- सर्वप्रथम परमाणु मॉडल किसने प्रस्तुत किया ?
(a) टॉमसन ने✓
(b) रदरफोर्ड ने
(c) चैडविक ने
(d) गोल्डस्टीन ने
- समान परमाणु क्रमांक एवं भिन्न परमाणु भार वाले परमाणु कहलाते हैं–
(a) समस्थानिक✓
(b) समभारिक
(c) समन्यूट्रानिक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
- निम्न किरणों में से सबसे अधिक बेधन क्षमता किसमें होती है?
(a) a-किरणें
(b) X-किरणें
(c) y-किरणें✓
(d) कैथोड किरणें
- सोने की पन्नी द्वारा अल्फा का प्रकीर्णन का प्रयोग किया –
(a) टॉमसन ने
(b) रदरफोर्ड ने✓
(c) बोर ने
(d) उपरोक्त सभी ने
- परमाणु धन आवेश का गोला है, बताया–
(a) टॉमसन ने✓
(b) रदरफोर्ड ने
(c) बोर ने
(d) उपरोक्त सभी ने
- इलेक्ट्रॉन कुछ निश्चित कक्षाओं में चक्कर लगाते हैं, प्रतिपादित किया–
(a) टॉमसन ने
(b) रदरफोर्ड ने
(c) बोर ने✓
(d) उपरोक्त सभी ने
- अवपरमाणुक कण है–
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) ये सभी✓
- दूसरे कक्ष में इलेक्ट्रॉन की अधिकतम संख्या है–
(a) 2
(b) 4
(c) 18
(d) 8✓
- डाल्टन के परमाणु सिद्धान्त की कमी थी–
(a) उसने परमाणु को अविभाज्य बताया
(b) वह एक ही प्रकार के परमाणुओं से बने विभिन्न पदार्थों के अलग-अलग गुणों की व्याख्या न कर सका
(c) क्यों कुछ कार्बनिक यौगिकों का संश्लेषण सम्भव नहीं है, स्पष्ट नहीं हो सका
(d) उपर्युक्त सभी✓
- प्रोटियम में नहीं होता –
(a) प्रोटॉन
(b) इलेक्ट्रॉन
(c) न्यूट्रॉन✓
(d) ये सभी
- दो न्यूट्रॉन होते हैं–
(a) ड्यूटीरियम में
(b)ट्राइटियम में✓
(c) प्रोटियम में
(d) उपर्युक्त सभी में
- Ca व Ar के परमाणु हैं–
(a) समस्थानिक
(b) समभारिक✓
(c) समावयव
(d) ये सभी
- फ्लोरीन की परमाणु संख्या 9 है, F में इलेक्ट्रॉन की कुल संख्या होगी –
(a) 9
(b) 8
(c) 10✓
(d) 19
- किसी तत्त्व के समस्थानिकों में –
(a) प्रोटॉन की संख्या भिन्न होती है
(b) इलेक्ट्रॉन की संख्या भिन्न होती है
(c) न्यूट्रॉन की संख्या भिन्न होती है✓
(d) न्यूट्रॉन की संख्या समान होती है
- किस वैज्ञानिक का मॉडल क्रिसमस केक जैसा था?
(a) बोर
(b) रदरफोर्ड
(c) टॉमसन✓
(d) चैडविक
- रेडियो आइसोटोप डेटिंग में…… गणना करते हैं।
(a) 12/6C परमाणु की
(b) 11/6C परमाणु की
(c) 14/6C परमाणु की✓
(d) 13/6C परमाणु की
- परमाणु संख्या 16 वाले तत्त्व की संयोजकता है–
(a) 6
(b) 4
(c) 1
(d) 2✓
- कक्षा में उपस्थित अधिकतम इलेक्ट्रॉनों को बोर–बरी के किस सूत्र से दर्शाया जाता है?
(a) n²
(b) 2n2✓
(c) 2n³
(d) 2n
- निम्न में कौन–सा कथन असत्य है
(a) भारी तत्त्व रेडियोधर्मी होते हैं
(b) a-कण धन आवेशित हैं
(c) B-कण आवेश रहित हैं✓
(d) समस्थानिकों की परमाणु संख्या समान होती है
- कैल्सियम परमाणु संख्या 20 की संयोजकता है
(a) 1
(b) 2✓
(c) 3
(d) 6
- P-32 प्रयोग किया जाता है–
(a) कैंसर
(b) थायरॉइड
(c) ल्यूकेमिया✓
(d) धमनी की रुकावट
- I-131 के उपचार में प्रयोग किया जाता है।
(a) कैंसर
(b) थायरॉइड विकार✓
(c) ल्यूकेमिया
(d) धमनी की रुकावट
- इलेक्ट्रॉन पर आवेश है–
(a) -1.6 x 10-19 C✓
(b) 9.1 x 10-16 C
(c) 1.9 × 10-16 C
(d) +1.6 × 10-19 C
- ………. आवेश रहित हैं।
(a) न्यूट्रॉन✓
(b) प्रोटॉन
(c) इलेक्ट्रॉन
(d) इलेक्ट्रॉन व न्यूट्रॉन
- भारी तत्त्वों के नाभिक में……. नहीं पाया जाता।
(a) प्रोटॉन
(b) न्यूट्रॉन
(c) इलेक्ट्रॉन✓
(d) इलेक्ट्रॉन व प्रोटॉन
- हाइड्रोजन परमाणु में………. नहीं पाया जाता।
(a) प्रोटॉन
(b) न्यूट्रॉन✓
(c) इलेक्ट्रॉन
(d) इलेक्ट्रॉन व न्यूट्रॉन
- कैथोड किरणों का प्रयोग सर्वप्रथम…….. किया।
(a) चैडविक ने
(b) जे. जे. टॉमसन ने✓
(c) नील बोर ने
(d) रदरफोर्ड ने
- इलेक्ट्रॉन होता है–
(a) द्रव्यमान में प्रोटॉन का 1/2000 वाँ भाग व धन आवेशित
(b) द्रव्यमान में प्रोटॉन के बराबर व ऋण आवेशित
(c) द्रव्यमान में प्रोटॉन का 1/2000 व ऋण आवेशित✓
(d) द्रव्यमान में प्रोटॉन के बराबर व धन आवेशित
- किसी परमाणु में प्रोटॉन की संख्या होती है–
(a) न्यूट्रॉन के बराबर
(b) इलेक्ट्रॉन के बराबर✓
(c) परमाणु द्रव्यमान के बराबर
(d) कोई निश्चित नहीं
- यदि किसी तत्त्व के परमाणु में 9 प्रोटॉन व 10 न्यूट्रॉन हों तो उसका परमाणु द्रव्यमान है–
(a)19✓
(b) 9
(c) 10
(d) 1
- Na का परमाणु द्रव्यमान 23 व परमाणु क्रमांक 11 है तो उसके परमाणु में न्यूट्रॉन होंगे –
(a) 11
(b) 12✓
(c) 23
(d) कोई निश्चित नहीं
- संयोजकता इलेक्ट्रॉन परमाणु के कक्ष में उपस्थित होते हैं।
(a) प्रथम्र कक्ष
(b) द्वितीय कक्ष
(c) बाह्यतम✓
(d) किसी भी
- यदि किसी तत्त्व का बाह्यतम कक्ष प्रथम कक्ष हो तो वह बाह्यतम कक्ष में प्राप्त कर लेगा। इलेक्ट्रॉन होने पर ही अक्रिय गैस का विन्यास
(a)2✓
(b) 4
(c) 6
(d) 8
- प्रत्येक तत्त्व अपने बाह्यतम कक्ष में इलेक्ट्रॉन पूरे करने का प्रयत्न करता है।
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8✓
- परमाणु के नाभिक में होते हैं–
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन
(c) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन✓
(d) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
- न्यूट्रॉन की खोज करने वाले वैज्ञानिक का नाम है–
(a) रदरफोर्ड
(b) टॉमसन
(c) बोर
(d) चैडविक✓
- प्रोटॉन है–
(a) भारी हाइड्रोजन का नाभिक
(b) मूल कण✓
(c) अल्फा-कण
(d) उदासीन कण
- जब परमाणुओं पर a-कणों की बौछार की जाती है तो विरले कण ही विक्षेपित होते हैं, अन्य सब सीधे ही निकल जाते हैं। इसका कारण यह है कि–
(a) गतिमान a-कण पर प्रतिकर्षण बल बहुत कम होता है
(b) a-कण पर विपरीत आवेश वाले इलेक्ट्रॉनों का आकर्षण बल बहुत कम होता है
(c) नाभिक केवल एक होता है और इलेक्ट्रॉन अनेक होते हैं
(d) सम्पूर्ण परमाणु के आयतन की तुलना में नाभिक का आयतन बहुत कम होता है✓
- परमाणु संख्या 15 वाले तत्त्व के सबसे बाहरी कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है–
(a) 9
(b) 7
(c) 5✓
(d) 3
- सोडियम (परमाणु संख्या = 11, परमाणु द्रव्यमान = 23) के नाभिक में न्यूट्रॉन होते हैं–
(a) 11
(b) 12✓
(c) 13
(d) 23
- परमाणु के नाभिक में स्थित प्रोटॉनों तथा न्यूट्रॉनों की संख्या का योग कहलाता है; तत्त्व का–
(a) परमाणु भार
(b) परमाणु क्रमांक
(c) द्रव्यमान संख्या✓
(d) परमाणु संख्या
- एक परमाणु के लिए Z = 8 तथा A = 16 तो नाभिक के बाहर इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी–
(a) 6
(b) 8✓
(c) 16
(d) 24