UP Board and NCERT Solution of Class 9 Science [विज्ञान] ईकाई 3 गति, बल तथा कार्य – Chapter-9 Gravitation (गुरुत्वाकर्षण) वस्तुनिष्ठ प्रश्न – बहुविकल्पीय प्रश्न MCQ
प्रिय पाठक! इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कक्षा 9वीं विज्ञान ईकाई3 गति, बल तथा कार्य के अंतर्गत चैप्टर9 (गुरुत्वाकर्षण) पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न अर्थात वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। UP Board में OMR आधारित ऑब्जेक्टिव प्रश्न आते हैं। आशा करते हैं हमारी मेहनत की क़द्र करते हुए इसे अपने मित्रों में शेयर जरुर करेंगे।
Class | 9th | Subject | Science (Vigyan) |
Pattern | NCERT | Chapter- | Gravitation |
बहुविकल्पीय प्रश्न / वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs)
- दो वस्तुओं के बीच गुरुत्वाकर्षण बल निर्भर नहीं करता –
(a) उनके बीच की दूरी पर
(b) उनके द्रव्यमानों के गुणनफल पर
(c) गुरुत्वाकर्षण नियतांक पर
(d) ब्रह्माण्ड में उनकी स्थिति पर✓
- पृथ्वी के गुरुत्वीय त्वरण का मान किसी पिण्ड के–
(a) द्रव्यमान पर निर्भर नहीं करता✓
(b) द्रव्यमान पर निर्भर करता है
(c) आकार पर निर्भर करता है
(d) घनत्व पर निर्भर करता है
- ‘g’ का अर्थ है–
(a) पृथ्वी का आकर्षण बल
(b) गुरुत्व
(c) गुरुत्वाकर्षण
(d) स्वतंत्र रूप से गिरती हुई वस्तु के वेग में त्वरण✓
- विरामावस्था से स्वतंत्र रूप से गिरते हुए पिण्ड द्वारा पहले सेकण्ड में गिरी गयी दूरी का मान होगा–
(a) मीटर
(b) 2g मीटर
(c) g/2 मीटर✓
(d) 3g/2 मीटर
- यदि पृथ्वी का द्रव्यमान बिना परिवर्तित हुए, उसका व्यास आधा हो जाये तो पृथ्वी पर किसी वस्तु का भार –
(a) आधा रह जायेगा
(b) दोगुना हो जायेगा
(c) चार गुना हो जायेगा✓
(d) अपरिवर्तनीय रहेगा
- भिन्न–भिन्न द्रव्यमानों के दो पिण्ड स्वतंत्रतापूर्वक समान ऊँचाई से छोड़े जाते हैं। इन पिण्डों के–
(a) भूमि पर पहुँचने के समय भिन्न-भिन्न होंगे
(b) त्वरण भिन्न-भिन्न होंगे
(c) भूमि पर पहुँचते समय वेग भिन्न-भिन्न होंगे
(d) पृथ्वी की ओर आकर्षण बल भिन्न-भिन्न होंगे✓
- गुरुत्वाकर्षण नियतांक का मात्रक –
(a) Nm-2 kg-2
(b) Nm² kg-2✓
(c) Nm² kg2
(d) ms-2
- चन्द्रमा का द्रव्यमान, पृथ्वी के द्रव्यमान का लगभग 1/81 है। यदि चन्द्रमा पर पृथ्वी का आकर्षण बल F हो, तो पृथ्वी पर चन्द्रमा का आकर्षण बल होगा
(a) F/81
(b) F✓
(c) 9F
(d) 81F
- किसी व्यक्ति का द्रव्यमान 60 kg है, उसका द्रव्यमान चन्द्रमा पर होगा
(a) 60 kg✓
(b) 10 kg
(c) 360 kg
(d) सभी गलत हैं
- किसी पिंड का भार पृथ्वी पर 36 kg-wt है, चन्द्रमा पर उसका भार होगा–
(a) 36 kg-wt
(b)/6 kg-wt✓
(c) 216 kg-wt
(d) सभी गलत हैं
- किसी पत्थर को एक भवन की छत से छोड़ा गया, यह 2 s में पृथ्वी पर पहुँच गया, भवन की ऊँचाई होगी
(a) 9.8 m
(b) 19.6 m✓
(c) 4.9 m
(d) 39.2 m
- स्वतन्त्रतापूर्वक गिराई गयी वस्तु द्वारा चली गयी दूरी समानुपाती होती है–
(a) t के
(b) √t के
(c) t² के✓
(d) 1/t के
- किसी वस्तु का द्रव्यमान 10 किग्रा है उसका पृथ्वी पर भार होगा–
(a) 9.8 N
(b) 8.9 N
(c) 89.0 N
(d) d98.c 98.0 N✓
- पृथ्वी के केन्द्र से 12,800 km की दूरी पर का मान होगा– गुरुत्वीय त्वरण ‘g’
(a) पृथ्वी के गुरुत्वीय त्वरण का 1/2
(b) पृथ्वी के गुरुत्वीय त्वरण का 1/4✓
(c) समान होगा
(d) पृथ्वी के गुरुत्वीय त्वरण का दोगुना
- पृथ्वी पर किसी ऊँचाई से गिरने वाला पत्थर –
(a) पृथ्वी द्वारा आकर्षित होता है
(b) पृथ्वी को आकर्षित करता है
(c) पृथ्वी थ्तथा पत्थर दोनों एक-दूसरे को आकर्षित करते हैं✓
(d) उपर्युक्त सभी कथनं गलत हैं
- दो वस्तुओं के मध्य की दूरी दोगुनी कर दी जाये तो उनके मध्य लगने वाला गुरुत्वाकर्षण बल हो जायेगा –
(a) एक चौथाई✓
(b) आधा
(c) दोगुना
(d) प्रभावित नहीं होगा
- गुरुत्त्वीय त्वरण का मान–
(a) पृथ्वी के प्रत्येक स्थान पर समान होता है
(b) सभी ग्रहों और उपग्रहों पर समान होता है
(c) भिन्न-भिन्न स्थानों पर भिन्न-भिन्न होता है✓
(d) उपर्युक्त सभी कथन असत्य हैं
- गुरुत्वीय स्थिरांक (G) का मान–
(a) पृथ्वी के प्रत्येक स्थान पर असमान होता है
(b) सभी ग्रहों और उपग्रहों पर समान होता है✓
(c) भिन्न-भिन्न स्थानों पर भिन्न-भिन्न होता है
(d) उपर्युक्त सभी कथन असत्य हैं
- निम्न में से किस स्थान पर ४ का मान सर्वाधिक होगा?
(a) माउण्ट एवरेस्ट की चोटी पर
(b) कुतुबमीनार की चोटी पर
(c) विषुवत् रेखा पर किसी स्थान पर
(d) अंटार्कटिका में किसी कैम्प पर✓
- यदि पृथ्वी का द्रव्यमान व अर्द्धव्यास दोनों आधे कर दिये जायें तो गुरुत्वीय त्वरण (g) का मान होगा–
(a) 9.8 m/s2
(b) 19.6 m/s2✓
(c) 4.9 m/s2
(d) 29.4 m/s2
- सूर्य के चारों ओर ग्रहों की कक्षा की आकृति होती है–
(a) परवलयिक
(b) दीर्घवृत्तीय✓
(c) वृत्तीय
(d) इनमें से कोई नहीं
- पृथ्वी पर किस कारण वायुमण्डल ठहरता है?
(a) गुरुत्व✓
(b) वायु
(c) बादल
(d) पृथ्वी का चुम्बकीय क्षेत्र
- एक सुग्राही तुला का प्रयोग कर किस वैज्ञानिक ने G का मान ज्ञात किया था?
(a) न्यूटन
(b) हैनरी कैवेंडिस✓
(c) कैप्लर
(d) आर्किमीडीज
- किसी वस्तु का भार अधिकतम होगा –
(a) विषुवत् वृत्त पर
(b) ध्रुवों पर✓
(c) पृथ्वी के अंदर खान में
(d) पहाड़ की चोटी पर
- द्रव्यमान प्रति इकाई आयतन कहलाता है–
(a) प्रणोद
(b) आपेक्षिक घनत्व
(c) घनत्व✓
(d) दाब
- किसी वस्तु की सतह के लम्बवत् लगने वाला बल कहलाता है–
(a) प्रणोद✓
(b) आपेक्षिक घनत्व
(c) भार
(d) दाब
- प्रणोद प्रति इकाई क्षेत्रफल कहलाता है
(a) द्रव्यमान
(b) आपेक्षिक घनत्व
(c) भार
(d) दाब✓
- पृथ्वी जिस बल से किसी वस्तु को अपने केन्द्र की ओर खींचती है, कहलाता है–
(a) द्रव्यमान
(b) आपेक्षिक घनत्व
(c) भार✓
(d) दाब
- पृथ्वी की सतह से ऊपर जाने पर ‘g’ के मान में परिवर्तन होता है–
(a) बढ़ता है
(b) घटता है✓
(c) संमान रहता है
(d) शून्य हो जाता है
- यदि दो वस्तुओं के बीच की दूरी हो तो उन वस्तुओं के बीच गुरुत्वाकर्षण बल, समानुपाती होता है–
(a) r² के
(b) r के
(c) 1/rके
(d) 1/r2 के ✓
31.दो वस्तुओं के बीच गुरुत्वाकर्षण बल निर्भर नहीं करता–
(a) उनके बीच की दूरी पर
(b) उनके द्रव्यमानों के गुणनफल पर
(c) गुरुत्वाकर्षण नियतांक पर
(d) ब्रह्माण्ड में उनकी स्थिति पर✓
- पृथ्वी के गुरुत्वीय त्वरण का मान किसी पिण्ड के–
(a) द्रव्यमान पर निर्भर नहीं करता✓
(b) द्रव्यमान पर निर्भर करता है
(c) आकार पर निर्भर करता है
(d) घनत्व पर निर्भर करता है
33 . विरामावस्था से स्वतंत्र रूप से गिरते हुए पिण्ड द्वारा पहले सेकण्ड में गिरी गयी दूरी का मान होगा–
(a) g मीटर
(b) 2g मीटर
(C) g/2 मीटर✓
(d) 3g/2 मीटर
- यदि पृथ्वी का द्रव्यमान बिना परिवर्तित हुए, उसका व्यास आधा हो जाय तो पृथ्वी पर किसी वस्तु का भार–
(a) आधा रह जायेगा
(b) दो गुना रह जायेगा
(c) चार गुना रह जायेगा✓
(d) अपरिवर्तित रहेगा
- भिन्न–भिन्न द्रव्यमानों के दो पिण्ड स्वतंत्रतापूर्वक समान ऊँचाई से छोड़े जाते हैं इन पिण्डों के–
(a) भूमि पर पहुँचने के समय भिन्न-भिन्न होंगे
(b) त्वरण भिन्न-भिन्न होंगे
(c) भूमि पर पहुँचते समय वेग भिन्न-भिन्न होंगे
(d) पृथ्वी की ओर आकर्षण बल भिन्न-भिन्न होंगे✓
- चन्द्रमा का द्रव्यमान, पृथ्वी के द्रव्यमान का लगभग 1/81 है। यदि चन्द्रमा पर पृथ्वी का आकर्षण बल F हो तो पृथ्वी पर चन्द्रमा का आकर्षण बल होगा–
(a) F/81
(b) F✓
(c) 9F
(d) 81F