UP board Class- 10th Drawing (चित्रकला) बहुविकल्पीय प्रश्न / वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs)

UP board Class- 10th Drawing (चित्रकला) बहुविकल्पीय प्रश्न / वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs)

प्रिय पाठक! इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कक्षा 10वीं की चित्रकला के अंतर्गत Ipm. mcq बहुविकल्पीय प्रश्न  के बारे मे बताएंगे जो की UP Board आधारित प्रश्न हैं। आशा करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करेंगे।

Class  10th
Subject Drawing (चित्रकला)
Board Name UP Board (UPMSP)
Topic Name बहुविकल्पीय प्रश्न

बहुविकल्पीय प्रश्न

  1. इनमें शीतल (ठण्डा) रंग कौन-सा है?

(a) हरा

(b) लाल

(c) नारंगी

(d) पीला

  1. निम्न में से कौन-सा रंग गरम है?

(a) लाल

(b) नीला

(c) हरा

(d) धानी

  1. जब मनुष्य अपने विचारों एवं भावों को चित्र द्वारा प्रकट करता है तो वह कौन-सी कला कहलाती है?

(a) चित्रकला

(b) नृत्यकला

(c) नाट्य कला

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. तटस्थ रंग कौन-से हैं?

(a) सफेद-काला

(b) नारंगी पीला

(c) लाल – नीला

(d) हरा पीला

  1. जिन रंगों में नीले रंग का प्रभाव पाया जाता है वे कौन रंग कहलाते हैं?

(a) ठण्डे रंग

(b) गरम रंग

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. कौन-से रंगों का माध्यम पारदर्शी होता है?

(a) जल रंग (वॉटर कलर)

(b) तैल रंग

(c) एक्रेलिक रंग

(d) पेस्टल रंग

उत्तर-(a) जल रंग (वॉटर कलर)

  1. फूल और कली के अन्दर किस नं. के बुश से रँगना चाहिए?

(a) 3 नं.

(b) 4 नं.

(c) 5 नं.

(d) 1 नं.

  1. छोटी जगह के लिए किस नं. का बुश प्रयोग करना चाहिए?

(a) 1 या 2

(b) 2 या 3

(c) 3 या 4

(d) 4 या 5

  1. लाल रंग में नीला रंग मिलाने पर कौन-सा रंग बनेगा?

(a) बैंगनी

(b) आसमानी

(c) नारंगी

(d) भूरा

  1. पीले रंग में लाल रंग मिलाने पर कौन-सा रंग बनेगा?

(a) नारंगी

(b) धानी

(c) बैंगनी

(d) आसमानी

  1. द्वितीयक रंग कितने होते हैं?

(a) 6

(b) 2

(c) 10

(d) 3

  1. पीले रंग का विरोधी रंग कौन-सा है?

(a) नीला

(b) सफेद

(c) हरा

(d) धानी

  1. रंगों की संगति कितने प्रकार की होती है?

(a) 6

(b) 4

(c) 3

(d) 5

  1. धानी रंग का विरोधी रंग कौन होता है?

(a) बैगनी

(b) पीला

(c) हरा

(d) नीला

  1. कौन-सी पेन्सिल से बनाई गयी रेखा अधिक काली होती है?

अथवा

किस नम्बर की पेंसिल से खींची गई रेखा गहरी होती है?

अथवा

किस नम्बर की पेंसिल की लाइन डार्क होती है?

(a) 2B

(b) HB

(c) 2H

(d) H

  1. कौन-सी पेन्सिल से बनाई गयी रेखा हल्की होती है?

(a) 2H

(b) HB

(c) 2B

(d) 4B

  1. फूल और कली के बाहरी रेखाओं को बनाने के लिये किस न. के बुश का उपयोग करना चाहिए?

(a) 2 नं

(b) 4नं

(c) 6 नं

(d) 7 नं

  1. छत के केन्द्र को अलंकृत करने के लिए कौन-सा आलेखन उपयुक्त होगा?

(a) केन्द्रीय आलेखन

(b) कोने का आलेखन

(c) किनारी का आलेखन

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. बनावट की दृष्टि से आलेखन कितने प्रकार के होते हैं?

(a) चार प्रकार के

(b) दो प्रकार के

(c) तीन प्रकार के

(d) छह प्रकार के

  1. बैंगनी रंग किन रंगों के मिश्रण से बनता है?

(a) लाल + हरा

(b) हरा + पीला

(c) लाल + नीला

(d) नीला + सफेद

  1. हरा रंग कौन-सा है?

(a) प्राथमिक

(b) गरम

(c) तटस्थ

(d) द्वितीयक

  1. आसमानी रंग किन रंगों के मिश्रण से बनता है?

(a) लाल नीला

(b) लाल + सफेद

 (c) नीला + सफेद

(d) नीला + पीला

  1. जिन रंगों पर लाल रंग का प्रभाव पाया जाता है उसे कौन-सा रंग कहते हैं?

(a) गरम रंग

(b) ठण्डा रंग

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. तटस्थ रंग कितने होते हैं?

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) पाँच

  1. प्रिज्म में कुल कितने रंग होते हैं?

(a) 2

(b) 4

(c) 6

 (d) 7

  1. तीन प्रारम्भिक रंगों के चार्ट के अनुसार पीले रंग का विरोधी रंग है-

(a) नारंगी

(b) हरा

(c) बैंगनी

(d) नीला

  1. पृष्ठभूमि के लिए किस नं. के बुश का प्रयोग किया जाता है?

(a) 7,8,9

(b) 2,3,4

(c) 5,6,7

(d) 0,1,3

  1. जो किसी वस्तु के समस्त धरातल को सजाने के लिए बनाये जाते है, कहलाते हैं-

(a) धरातल के आलेखन

(b) मुखपृष्ठ के आलेखन

(c) केन्द्र के आलेखन

(d) कोने के आलेखन

  1. निम्नलिखित में द्वितीयक रंग कौन-सा है?

(a) नारंगी

(b) लाल

(c) नीला

(d) पीला

  1. अजन्ता की गुफाओं की पेंटिंग किस काल की है?

(a) मुगलकाल की

(b) गुप्तकाल की

(c) बौद्धकाल की

(d) जैनकाल की

  1. चित्रकला से सम्बन्धित कौन-सा ग्रन्य धार्मिक है?

(a) मेघदूत

(b) रामायण

(c) कामसूत्र

(d) हेरिटेज ऑफ अजन्ता

  1. समानान्तर रेखा किसे कहते हैं?

(a) दो सीधी रेखाएँ आपस में न मिलें

(b) दो सीधी रेखाएँ आपस में मिल जायें

(c) टेड़ी-मेढ़ी रेखा

(d) सीधी रेखा

  1. सबसे महीन बुश निम्न में से कौन-सा है?

 (a) 6 नं.

(b) 1 नं.

(c) 4 नं.

(d) 2 नं.

  1. रेखा किसे कहते हैं?

(a) तीन बिन्दुओं के बीच की दूरी

(b) दो बिन्दुओं के बीच की दूरी

(c) चार बिन्दुओं के बीच की दूरी

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. बिना बुश की सहायता से कौन-सा रंग लगाया जाता है?

(a) जल रंग

(b) तैल रंग

(c) पेस्टल रंग

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. निम्न में से सबसे अधिक मोटा बुश कौन-सा है?

(a) 6 नं.

(b) 1 नं.

(c) 2 नं.

(d) 4 नं.

  1. सूर्योदय के समय क्षितिज का रंग लगता है-

(a) बैंगनी

(b) पीला

(c) नारंगी

(d) लाल

  1. कौन-सा आकार आलेखन के लिए उपयुक्त नहीं है?

(a) वर्ग

(b) त्रिभुज

(c) वृत्त

(d) कोण

  1. वर्ण का अर्थ क्या है?

(a) ध्वनि

(b) चित्र

(c) रंग

(d) साफ रंग

  1. ओस्टवाल्ड संबंधित है-

(a) तैल माध्यम से

(b) संयोजन से

(c) तूलिका से

(d) रंगों से

  1. भारत का राष्ट्रीय ध्वज है-

(a) एकवर्णीय

(b) वर्णहीन

(c) बहुवर्णीय

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी लयात्मक रेखा है?

(a) सरल रेखा

(b) ऊर्ध्व रेखा

(c) वक्र रेखा

(d) क्षैतिज रेखा

  1. किनारी डिजाइन का प्रयोग किया जाता है-

(a) फर्श के केन्द्र के लिए

(b) साड़ी की किनारी के लिए

(c) छत के केन्द्र के लिए

(d) तकिए के केन्द्र के लिए

  1. एकाकी रंग संगति में कितने रंगों का प्रयोग होता है?

(a) 1

(b) 3

(c) 5

(d) 4

  1. नीला रंग नेत्रों पर कौन-सा प्रभाव डालता है?

(a) ठंडा

(b) सामान्य

(c) गर्म

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. लाल और हरा रंग हैं-

(a) उष्ण रंग

(c) द्वितीयक रंग

(b) तटस्थ रंग

(d) विरोधी रंग

  1. लाल में सफेद रंग मिलाने से कौन-सा रंग बनता है?

(a) नारंगी

(b) गुलाबी

(c) हरा

(d) बैंगनी

  1. हरा, नारंगी तथा बैंगनी निम्नांकित रंग के वर्गीकरण में कहाँ स्थित हैं?

(a) प्राथमिक

(b) द्वितीयक

(c) ठंडे

(d) तटस्थ

  1. क्या सरल रेखा लयात्मक होती है?

(a) हाँ

(b) नहीं

(c) कह नहीं सकते

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. सूर्य की रश्मियों में कितने रंग पाये जाते हैं?

(a) 12

(b) 18

(c) 7

(d) 9

  1. लाल और हरा रंग मिलाने से कौन-सा रंग बनता है?

(a) नारंगी

(b) पीला

(c) हरा

(d) भूरा

  1. रंग माध्यम में सबसे अधिक पारदर्शी रंग कौन-सा होता है?

(a) पोस्टर कलर

(b) वाटर कलर

(c) पेस्टल

(d) आयल कलर

  1. तटस्थ रंग युग्म कौन-सा है?

(a) काला और सफेद

(b) पीला और नारंगी

(c) नीला और लाल

(d) हरा और पीला

  1. फर्श के मध्य भाग हेतु कौन सा आलेखन सर्वाधिक उपयुक्त होगा?

(a) वृत्ताकार

(b) त्रिभुजाकार

(c) आयताकार

(d) षट्‌भुजाकार

  1. सलेटी रंग किन रंगों के मिश्रण से बनता है?

(a) काला और सफेद

(b) पीला और सफेद

(c) नीला और सफेद

(d) भूरा और सफेद

  1. कपड़े पर रंगाई (पेंटिंग) हेतु कौन-सा रंग सर्वाधिक उपयुक्त होता है?

(a) ऐक्रिलिक रंग

(b) पोस्टर कलर

(c) वाटर कलर

(d) तैल रंग

  1. प्राथमिक अथवा मुख्य रंग कौन-कौन से हैं?

(a) हरा आसमानी पीला

(b) लाल नीला पीला

(c) काला सफेद भूरा

(d) नारंगी धानी आसमानी

  1. आँखों में जो तन्तु रंग का अनुभव करते हैं उनका नाम क्या है?

(a) रेटिना (दृष्टि पटल)

(b) प्यूपिल (पुतली)

(c) राड्स एवं कोन्स (शलाका एवं शंकु)

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. आलेखन कितने प्रकार के होते हैं?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

  1. भारत का राष्ट्रीय पुष्प कौन-सा है?

(a) गुलाब

(b) चमेली

(c) कमल

(d) गेंदा

 

error: Copyright Content !!
Scroll to Top