UP Board Exam Copy News || कैसी होगी बोर्ड परीक्षा 2025 की नयी कॉपी || UPMSP Exam 2025 News of Copy @upmsp

UP Board Exam Copy News || कैसी होगी बोर्ड परीक्षा 2025 की नयी कॉपी || UPMSP Exam 2025 News of Copy @upmsp UP Board News

 

10th and 12th Copy Kaisii ayegii 2025, 2025 Board Exam Me highschool aur inter ki copy kaisi ati hai? UP Board Exam Copy News || कैसी होगी बोर्ड परीक्षा 2025 की नयी कॉपी || UPMSP Exam 2025 News of Copy UP Board Exam Me Copy kaisi hoti hai 2025 Board me Copy kaise Bhare Kya Kya bharna hoga Copy Par up Borrd , news up board, exam copy for up board

उत्तरपुस्तिकाओं का रंग बदला

यूपी बोर्ड : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की शुचिता के लिए बड़ा बदलाव

प्रयागराज : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में बाहर से उत्तरपुस्तिकाएं लिखवाकर जमा कराने के नकल माफिया के मंसूबे पिछले कुछ वर्षों की तरह वर्ष 2025 की परीक्षा में भी पूरी नहीं हो पाएंगे। नकल कराने की दुष्प्रवृत्ति पर नियंत्रण के लिए बोर्ड ने उत्तरपुस्तिकाओं की डिजायन को लेकर बड़ा बदलाव किया है। इससे पुरानी उत्तरपुस्तिकाओं का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। इस बार उत्तरपुस्तिका के कवर पेज पर परीक्षार्थी अनुक्रमांक वर्गाकार गोले में लिखेंगे। इसके पूर्व रिक्त छोड़े गए सादे स्थान पर अनुक्रमांक लिखते थे। बार कोड और मोनोग्राम का स्थान बदलने के साथ ही उत्तरपुस्तिका कवर पेज पर अंकित विवरणों का रंग भी बदला गया है। हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 27,51,140 तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 26,98,446 छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं। परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह जहां केंद्र निर्धारण कड़े मानकों पर परीक्षण कराने के साथ कर रहे है, वहीं परीक्षा के दौरान की व्यवस्थाएं भी चाक चौबंद की जा रही हैं। इस कड़ी में वर्ष 2025 की हाईस्कूल परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के कवर पर अंकित विवरणों का रंग गाढ़ा रानी (मजेन्टा पिंक) कर दिया गया है। इसकी बी कापी का रंग गाढ़ा लाल रहेगा। वर्ष 2024 की परीक्षा में मुख्य उत्तरपुस्तिका का रंग गाढ़ा भूरा (डार्क ब्राउन) था, जबकि बी उत्तरपुस्तिका का रंग गाढ़ा बैगनी (डार्क वायलेट) था। इसी तरह इंटरमीडिएट में वर्ष 2025 की मुख्य उत्तरपुस्तिका का रंग ब्राउन (डार्क) किया गया है, जबकि बी उत्तरपुस्तिका का रंग वायलेट (डार्क) रहेगा। इसके अतिरिक्त हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मुख्य व बी उत्तरपुस्तिका के कवर पेज पर बायीं ओर IB-25 का परिछिद्रण कराया गया है। दोनों कक्षाओं की दोनों उत्तरपुस्तिकाओं के कवर पेज के शुरू और अंतिम पृष्ठ पर बार कोड मुद्रित कराया गया है।

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मुख्य उत्तरपुस्तिका पर लोगो अलग- अलग पेज पर मुद्रित है। हाईस्कूल में पृष्ठ तीन के ऊपरी भार पर तो इंटरमीडिएट में पृष्ठ 10 के ऊपरी भाग पर यह मुद्रित है। इसके साथ दोनों कक्षाओं की दोनों उत्तरपुस्तिकाओं के भीतरी पृष्ठ पर इस बार नीचे की ओर पृष्ठ संख्या अंकित कराई गई है, जबकि पिछली बार ऊपर अंकित थी। हाईस्कूल की मुख्य उत्तरपुस्तिका कवर पेज सहित 16 तथा इंटरमीडिएट की कवर पेज सहित 32 पृष्ठ की होगी। दोनों कक्षाओं की बी उत्तरपुस्तिका कवर पेज सहित 12 पृष्ठ की रहेगी।

UP Board Time Table 2025

Board (UPMSP) , UP Board
Exam Session 2024-25
Classes 10th+12th
UP Board Exam Month February 2025
UP Board Practical Month January 2024
Official Website UPMSP
तैयारी के टिप्स

समय प्रबंधन: टाइम टेबल जारी होने के बाद, अपने अध्ययन का समय प्रबंधित करें।

मॉक टेस्ट: समय-समय पर मॉक टेस्ट लें ताकि आप अपने प्रदर्शन का आकलन कर सकें।

सिलेबस की समीक्षा: पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से समझें और उन विषयों पर ध्यान दें, जिनमें आपको कठिनाई होती है।

स्वास्थ्य का ध्यान: परीक्षा के समय मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखना भी जरूरी है।

परीक्षा का प्रारूप

10वीं कक्षा: सुबह की पाली (9:30 AM से 12:15 PM)

12वीं कक्षा: शाम की पाली (2:00 PM से 5:15 PM)

हर विषय के लिए निर्धारित समय में छात्र अपनी परीक्षा देंगे, और उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि वे समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हों।

Important Links:- ⇓

Topics   Links 
Up board official website  click here
Up board Model Paper  click here
Join  App click here
Join  Whatsapp channel click here
UP Board Solution of All Subjects Click Here
UP Board Solution of Video  Click Here

 

error: Copyright Content !!
Scroll to Top