UP Board Solution of Class 10 Sanskrit Vyakran – Most Important Anuvad for Board Exam संस्कृत अनुवाद
प्यारे बच्चों आपको इस पोस्ट के माध्यम से संस्कृत व्याकरण (Sanskrit Vyakaran )के 10वी कक्षा के कुछ महत्वपूर्ण संस्कृत अनुवाद (Sanskrit Anuvad ) प्रदान किया जा रहे हैं
Chapter Name | महत्वपूर्ण संस्कृत अनुवाद |
Part 3 | Sanskrit Vyakaran |
Board Name | UP Board (UPMSP) |
Topic Name | संस्कृत अनुवाद (Sanskrit Anuvad ) |
संस्कृत में अनुवाद
इस प्रश्न के अन्तर्गत हिन्दी में 5 वाक्य दिये होते हैं, जिनमें से तीन वाक्यों का संस्कृत में अनुवाद करना होता है।
1.(i) राम और श्याम जायेंगे।
(ii) उसे जाना चाहिए।
(iii) वन में मयूर नाचता है।
(iv) घर के सब ओर उपवन हैं।
संस्कृतानुवाद- (i) रामः श्यामः च गमिष्यतः ।
(ii) सः गच्छेत्।
(iii) वने मयूरः नृत्यति।
(iv) गृहं परितः उपवनानि सन्ति।
2.(i) मनोहर एवं दिनेश जायेंगे।
(ii) मुझे जाना चाहिए।
(iii) श्याम पैर से लंगड़ा है।
(iv) विद्यालय के चारों ओर आम के पेड़ हैं।
संस्कृतानुवाद –(i) मनोहरः च दिनेशः गमिष्यतः ।
(ii) अहम् गच्छेयम्।
(iii) श्यामः पादेन खञ्जः ।
(iv) विद्यालयं परितः आम्रस्य वृक्षाः सन्ति ।
3. (i) तुम सब पाठशाला जाते हो।.
(ii) छात्रा चली गयी।
(iii) लड़का क्या करे?
(iv) काशी विशाल नगरी है।
(v) राजा भिक्षुकों को भोजन देता है।
(vi) कुएँ का जल मीठा है।
संस्कृतानुवाद-(i) यूयम् विद्यालयं गच्छथ।
(ii) छात्रा अगच्छत् ।
(iii) बालकः किं करोतु ?
(iv) काशी विशालः नगरी अस्ति।
(v) राजा भिक्षुकेभ्यः भोजनं ददाति ।
(vi) कूपस्य जलं मधुरम् अस्ति।
4. (i) संस्कृत भाषा एक प्राचीन भाषा है।
(ii) संस्कृत को देवभाषा कहा जाता है।
(iii) भारत के प्रमुख ग्रन्थ संस्कृत में हैं।
(iv) यह एक वैज्ञानिक भाषा है।
(v) इसका व्याकरण बहुत समृद्ध है।
(vi) भास, कालिदास, बाण आदि कवियों ने इस
भाषा को समृद्ध बनाया है।
संस्कृतानुवाद-(i) संस्कृतः भाषा एका प्राचीनाः भाषा
अस्ति।
(ii) संस्कृतं देव भाषा कथ्यते।
(iii) भारतस्य प्रमुखः ग्रन्थाः संस्कृते सन्ति।
(iv) इदम् एक वैज्ञानिकः भाषा अस्ति।
(v) अस्य व्याकरणः अति समृद्धः अस्ति।
(vi) भासः कालिदासः बाणश्च कवयः अस्य
भाषां समृद्धं अकुर्वन् ।
5.(i) हम सब खेलते हैं।
(ii) सदैव सत्य बोलना चाहिए।
(iii) रमा कब संस्कृत पढ़ेगी।
(iv) लता विद्यालय गयी।
(v) आओ खाओ।
(vi) कालिदास महाकवि हैं।
संस्कृतानुवाद-(i) वयं क्रीडामः।
(ii) सदा सत्यं वदेत।
(iii) रमा कदा संस्कृतं पठिष्यति ?
(iv) लता विद्यालयं अगच्छत्।
(v) आगच्छ भक्ष।
(vi) कालिदासः महाकविः अस्ति।
6.(i) सिंह वन में रहता है।
(ii) मोर नाचता है।
(iii) बालिका बाजार जाती है।
(iv) वह पिता के साथ विद्यालय जाता है।
(v) राम और मोहन जायेंगे।
(vi) मुझे जाना चाहिए।
संस्कृतानुवाद- (i) सिंहः वने निवसति ।
(ii) मयूरः नृत्यति।
(iii) बालिका आपणं गच्छति।
(iv) सः पित्रा सह विद्यालयं गच्छति।
(v) रामश्च मोहनः गमिष्यतः।
(vi) अहं गच्छेयम्।
7. (i) मुकेश यहाँ रहता है।
(ii) बालक आज विद्यालय नहीं जाता है।
(iii) राम वस्त्र धोता है।
(iv) हम सब भारतीय हैं।
(v) तुम प्रयाग नगर में रहते हो।
(vi) प्रयाग तीर्थ स्थल है।
संस्कृतानुवाद- (i) मुकेशः अत्र वसति ।
(ii) बालकः अद्य विद्यालयं न गच्छति।
(iii) रामः वस्वं प्रक्षालयति।
(iv) वयं भारतीयाः स्मः।
(v) त्वं प्रयागनगरे निवससि।
(vi) प्रयागः तीर्थस्थलः अस्ति।
- (i) विद्यार्थी पुस्तकालय से पुस्तक लेता है।
(ii) सुशीला अपने घर में नाचती है।
(iii) वह बालक अपना कार्य किया।
(iv) बालक खेल के मैदान में खेलते हैं।
(v) पिता अपने पुत्रों को मिठाई देता है।
(vi) गंगा का जल अत्यन्त पवित्र होता है।
संस्कृतानुवाद- (i) विद्यार्थी पुस्तकालयात् पुस्तकं ग्रहणं
करोति।
(ii) सुशीला स्वगृहे नृत्यति।
(iii) सः बालकः स्वकार्यम् अकरोत।
(iv) बालकः क्रीडाक्षेत्र क्रीडन्ति ।
(v) पिता स्वपुत्राण मिष्ठानं ददाति ।
(vi) गंगायाः जलं अत्यंन्त पवित्रं भवति।
- (i)तुम सब पढ़ते हो।
(ii) हम दोनों जाते हैं।
(iii) मैं गेंद से खेलता हूँ।
(iv) मैं गुरु को नमस्कार करता हूँ।
(v) पेड़ से पत्ते गिरते हैं।
(vi) सीता राम के साथ वन गयी।
संस्कृतानुवाद- (i) यूयं पठथ।
(ii) आर्वा गच्छावः।
(iii) अहं कन्दुकेन क्रीडामि।
(iv) अहं गुरवे नमस्करोमि ।
(v) वृक्षात् पत्राणि पतन्ति।
(vi) सीता रामेण सह वनम् अगच्छत्।
- (i) विद्या विनय देती है।
(ii) वह हँसती है।
(iii) मैं घर जाता हूँ।
(iv) दो लड़के घर गये।
(v) श्यामा भोजन पकाती है।
(vi) वे कहाँ जायेंगे?
संस्कृतानुवाद-(i) विद्या विनयं ददाति ।
(ii) सा हसति।
(iii) अहं गृहं गच्छामि।
(iv) बालकौ गृहम् अगच्छताम् ।
(v) श्यामा भोजनं पचति।
(vi) ते कुत्र गमिष्यन्ति।
- (i) रमेश प्रतिदिन विद्यालय जाता है।
(ii) हम सब रामायण पढ़ेंगे।
(iii) तुम्हें पढ़ना चाहिए।
(iv) मैं कल घर गया।
(v) तुम विद्यालय जाओ।
(vi) दिलीप नन्दिनी की सेवा किये।
संस्कृतानुवाद- (i) रमेशः प्रतिदिनं विद्यालयं गच्छति।
(ii) वयं रामयणं पठिष्यामः ।
(iii) त्वं पठेः ।
(iv) अहं हाः गृहम् अगच्छम्।
(v) त्वं विद्यालयं गच्छ।
(vi) दिलीप नन्दिन्या असेवत्।
- (i)महेश प्रतिदिन घर जाता है।
(ii) हम सब गीता पढ़ेंगे।
(iii) तुम्हें जाना चाहिए।
(iv) मैं कल विद्यालय गया।
(v) तुम भोजन करो।
(vi): राम गुरु की सेवा किये।
संस्कृतानुवाद- (i) महेशः प्रतिदिनं विद्यालयं गच्छति।
(ii) वयं गीतां पठिष्यामः ।
(ii) त्वं गच्छेः।
(iv) अहं ह्यः विद्यालयम् अगच्छम्।
(v) त्वं भोजनं कुरु।
(vi) रामः गुरोः सेवाम् अकरोत्।
- (i) दो बालक पढ़ते हैं।
(ii) राम विद्यालय जाएगा।
(iii) मैं पिता के साथ गया।
(iv) गुरु शिष्यों को शिक्षा देते हैं।
(v) तुम घर जाओ।
(vi) वे बालक कुशल हैं।
संस्कृतानुवाद- (i) बालकौ पठतः।
(ii) रामः विद्यालयं गमिष्यति।
(iii) अहं पित्रा सह अगच्छम्।
(iv) गुरुः शिष्येभ्यः शिक्षां ददाति।
(v) त्वं गृहं गच्छ।
(vi) ते बालकाः कुशलः सन्ति।
- (i) ये सब बालिकायें पढ़ती हैं।
(ii) माता चावल से भात पकाती है।
(iii) मैं पिता के साथ नगर जाता हूँ।
(iv) गुरु शिष्यों को शिक्षा देता है।
(v) सत्य से प्रमाद न कर।
(vi) राम ने सभा में भाषण दिया।
संस्कृतानुवाद- (i) इमाः बालिकाः पठन्ति ।
(ii) माता तन्डुलान् ओदनं पचति।
(iii) अहं पित्रा सह नगरं गच्छति।
(iv) गुरु शिष्यान् शिक्षां ददाति।
(v) सत्येन प्रमादं न कुरु।
(vi) रामः सभायां भाषणं अददत्।
- (i) गुरु शिष्यों को शिक्षा देता है।
(ii) वे लोग गेंदों से खेलें।
(iii) हम लोग सौ वर्ष तक जीएँ।
(iv) राम विद्यालय से निकले।
(v) राम ने रावण को बाण से मारा।
(vi) तुम फल खाओगे।
संस्कृतानुवाद-(i) गुरु शिष्यान् शिक्षां ददाति ।
(ii) ते कन्दकेम क्रीडन्तु।
(iii) वयं शत वर्षाणि जीवेम।
(iv) रामः विद्यालयात् निर्गच्छतु ।
(v) रामः रावर्ण बाणेन हतः।
(vi) त्वम् फलं खादिष्यसि।
- (i) हम सब पढ़ते हैं।
(ii) तुम सब सत्य बोलोगे।
(iii) लोग नेता से प्रश्न पूछते हैं।
(iv) वृक्ष परोपकार के लिए फलते हैं।
(v) वे सब नगर से आएँ।
(vi) पक्षी वृक्ष पर कूजते हैं।
संस्कृतानुवाद-(i) वयं पठामः।
(ii) यूयं सत्यं वदयिष्यथ ।
(iii) ते नेतारेण प्रश्नं पृच्छन्ति ।
(iv) वृक्षाः परोपकाराय फलन्ति।
(v) ते नगरात् आगच्छन् ।
(vi) खगाः वृक्षे कूजन्ति।
- (i) वह विद्यालय जायेगी।
(ii) यह फल मीठा है।
(iii) ये लोग चित्र देखेंगे।
(iv) तुम दोनों पढ़ते हो।
(v) तुम दोनों उपवन से आओ।
(vi) पिता के साथ पुत्र विद्यालय जाता है।
संस्कृतानुवाद- (i) सा विद्यालयं गमिष्यति।
(ii) इदम् फलं मधुरं अस्ति।
(iii) ते चित्रं द्रक्ष्यन्ति।
(iv) युवां पठथः ।
(v) युवां उपवनात् आगच्छतम्।
(vi) पिता सह पुत्रः विद्यालयं गच्छति।
- (i) राम ने रावण को बाण से मारा।
(ii) राधा कृष्ण को देखती है।
(iii) संसार में सान कम हैं।
(iv) विद्यालय के चारों ओर खेत हैं।
(v) मुनि वन में रहते हैं।
(vi) विद्या अभ्यास से बढ़ती है।
संस्कृतानुवाद- (i) रामः रावणं बाणेन हतः।
(ii) राधा कृष्णं पश्यति।
(iii) संसारे सानाः अल्पः सन्ति।
(iv) विद्यालयं परितः क्षेत्राणि सन्ति।
(v) मुनयः वने वसन्ति।
(vi) विद्या अभ्यासेन वर्धयति।
- (i) गोविन्द पलंग पर सोता है।
(ii) सीता राम के पीछे चलती है।
(iii) यह किसान धनहीन है।
(iv) राजा ब्राह्मण को गाय देता है।
(v) साँप नेवले से डरता है।
(vi) अध्यापक छात्रों से स्नेह करता है।
संस्कृतानुवाद- (i) गोविन्दः पर्यंके शयनम् करोति ।
(ii) सीता रामं अनुसरति ।
(iii) अयम् कृषकः धनहीनः अस्ति।
(iv) राजा ब्राहणाय गा ददाति।
(v) सर्पः नकुलात् विभोति।
(vi) अध्यापकः छात्राभ्याम् स्नेहं करोति।
20.(i) आप क्या लिखते हैं?
(ii) तुम दोनों घर जाओ।
(iii) मैं क्या करू।
(iv) राधा पुस्तक पढ़ी।
(v) वह आँख से काना है।
(vi) माता चावल से भात पकाती हैं।
संस्कृतानुवाद- (i) त्वम् किं लिखसि ?
(ii) युवाम् गृहं गच्छतम् ।
(iii) अहं किं करवाणि?
(iv) राधा पुस्तकं अपठत् ।
(v) सः नेत्रेण काणः ।
(vi) माता तण्डुलान् ओदनं पचति।
21.(i) तुम लोग बोलते हो।
(ii) मैं भोजन खाऊँगा।
(iii) गीता को पढ़ना चाहिए।
(iv) राम घर गया है।
(v) पिता पुत्र के साथ बाजार जाये।
(vi) गुरु को नमस्कार है।
संस्कृतानुवाद – (i) यूयं बदथ।
(ii) अहं भोजनं खादामि।
(iii) गीता पठेत्।
(iv) रामः गृहं अगच्छत् ।
(v) पिता पुत्रेण सह आपणं गच्छतु।
(vi) गुरवे नमः।
22.(i) तुम सब सत्य बोलोगें।
(ii) तू कार्य करेगा।
(iii) लोग नेता से प्रश्न पूछते हैं।
(iv) वृक्ष परोपकार के लिए फलते हैं।
(v) पेड़ से पत्ते गिरते हैं।
(vi) पक्षी वृक्ष पर कूजते हैं।
संस्कृतानुवाद-(i) यूयं सत्यं वदेव।
(ii) त्वं कार्यं करिष्यसि ।
(iii) जनाः नेतारं प्रश्नं पृच्छन्ति।
(iv) वृक्षाः परोपकाराय फलन्ति।
(v) वृक्षात् पत्राणि पतन्ति।
(vi) खगाः वृक्षे कूजन्ति ।
23.(i) विद्यार्थी अखबार पढ़ते हैं।
(ii) मैं पढ़ने के लिए मेरठ जाऊँगा।
(iii) वे दोनों कहाँ रहेंगे?
(iv) उसे निर्धन को धन देना चाहिए।
(v) इस आसन पर बैठ जाङ्गार।
(vi) मैं पवित्र जल में स्नान करता हूँ।
संस्कृतानुवाद-(i) छात्राः समाचारपत्रं पठन्ति ।
(ii) अहं पठनाय मेरठनगरं गमिष्यामि।
(iii) तौ कुत्र वसिस्यतः ?
(iv) सः निर्धनाय धनं दद्यात्।
(v) अस्मिन् आसने तिष्ठतु।
(vi) अहं पवित्र जले स्नानं करोमि।
- (i) राम और कृष्ण पढ़ते हैं।
(ii) आप लोग बोलते हैं।
(iii) हम सब आँखों से देखते हैं।
(iv) बालकों को पढ़ना चाहिए।
(v) लंका के चारों ओर समुद्र है।
संस्कृतानुवाद-(i) रामः च कृष्णः च पठतः ।
(ii) यूयं वदथ।
(iii) वयं नेत्रेभ्यः पश्यामः ।
(iv) बालकाः पठेयुः।
(v) लंकां परितः सागरः अस्ति ।
25.(i) वे सब घर जाते हैं।
(ii) मोहन और सोहन देखते हैं।
(iii) वह पुस्तक पढ़ेगा।
(iv) रमा ने फूल देखा।
(v) तुम घर जाओ।
संस्कृतानुवाद-(i) ते गृहं गच्छन्ति।
(ii) मोहनः सोहनश्च पश्यतः ।
(iii) सः पुस्तकं पठिष्यति ।
(iv) रमाः पुष्पं अपश्यत्।
(v) त्वं गृहं गच्छ ।
26.(ⅰ) राम विद्यालय जाता है।
(ii) पेड़ से पत्ते गिरते हैं।
(iii) गुरु को नमस्कार है।
(iv) सीता राम के साथ वन गयीं।
(v) हम सबको पढ़ना चाहिए।
संस्कृतानुवाद –(i) रामः विद्यालयं गच्छति।
(ii) वृक्षात् पत्राणि पतन्ति ।
(iii) गुरुवे नमः।
(iv) सीता रामेण सह वनं अगच्छत् ।
(v) वयं पठेम।
27.(i) छात्र लोग विद्यालय जाते हैं।
(ii) राम, मोहन तथा सोहन जाते हैं।
(iii) सीता को पढ़ना चाहिए।
(iv) इस समय वह कहाँ जा रहा है?
(v) भानु या शशि जाता है।
संस्कृतानुवाद-(i) छात्राः विद्यालयं गच्छन्ति।
(ii) रामः मोहनः सोहनश्च गच्छन्ति ।
(iii) सीता पठेत्।
(iv) इदानीं सः कुत्र गच्छति?
(v) भानुः शशिः वा गच्छति।