UP Board and NCERT Solution of Class 9 Science Chapter- 1 Matter in Our Surroundings ( हमारे आस- पास के पदार्थ ) MCQ बहुविकल्पीय प्रश्न / वस्तुनिष्ठ प्रश्न

UP Board and NCERT Solution of Class 9 Science [विज्ञान] ईकाई 1 द्रव्य- प्रकृति एवं व्यवहार – Chapter- 1 Matter in Our Surroundings ( हमारे आस- पास के पदार्थ ) वस्तुनिष्ठ प्रश्न – बहुविकल्पीय प्रश्न MCQ 

प्रिय पाठक! इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कक्षा 9वीं विज्ञान ईकाई 1  द्रव्य- प्रकृति एवं व्यवहार  के अंतर्गत चैप्टर 1 (हमारे आस- पास के पदार्थ) पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न अर्थात वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। UP Board में OMR आधारित ऑब्जेक्टिव प्रश्न आते हैं। आशा करते हैं हमारी मेहनत की क़द्र करते हुए इसे अपने मित्रों में शेयर जरुर करेंगे।

Class  9th  Subject  Science (Vigyan)
Pattern  NCERT  Chapter-  Matter in Our Surroundings

बहुविकल्पीय प्रश्न / वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs)

 

निर्देश- निम्नलिखित प्रश्नों में चार वैकल्पिक उत्तर दिये गये हैं। सही विकल्प चुनकर लिखिए-

  1. कणों के बीच सबसे कम आकर्षण बल है

(a) ठोसों में

(b) द्रवों में

(c) गैसों में✓

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. किसी ठोस का सीधे ही गैसीय अवस्था में बदलना कहलाता है-

(a) वाष्पन

(b) ऊर्ध्वपातन✓

(c) संघनन

(d) संगलन

  1. ऊर्ध्वपातज पदार्थ हैं-

(a) अमोनियम क्लोराइड

(b) नैफ्थलीन

(c) (a) एवं (b) दोनों✓

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. किसी गैस को द्रवित करने के लिए चाहिए –

(a) उच्च ताप व दाब

(b) निम्न ताप व उच्च दाब

(c) निम्न ताप व दाब

(d) उच्च ताप व निम्न दाब✓

  1. वाष्पीकरण वह प्रक्रम है जिसमें जल वाष्प में बदलता है-

(a) 100°C पर

(b) अपने क्वथनांक पर

(c) अपने क्वथनांक से कम ताप पर✓

(d) कमरे के ताप पर

  1. शुष्क बर्फ है-

(a) बिना पानी वाली बर्फ

(b) बेस कार्बन डाइऑक्साइड✓

(c) ठोस कार्बन मोनोक्साइड

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. कणों के मध्य सबसे कम स्थान होता है-

(a) गैसों में

(b) द्रवों में

(c)ठोसों में✓

(d) इनमें से कोई भी नहीं

  1. पदार्थ के कणों

(a) के मध्य स्थान होता है

(b) के मध्य आकर्षण, बल होता है

(c) में गतिज ऊर्जा होती है

(d) उपर्युक्त सभी✓

  1. निम्न में पदार्थ नहीं है-

(a) हवा

(b) गंध

(c) सर्दी✓

(d) शीतल पेय

  1. …….तरल कहलाते हैं।

(a) ठोस व द्रव

(b) द्रव व गैस✓

(c) ठोस व गैस

(d) ठोस, द्रव व गैस

  1. हम खुरच सकते हैं-

(a) ठोस को✓

(b) द्रव को

(c) गैस को

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. हम बहुत अधिक संपीडित कर सकते हैं-

(a) ठोस को

(b) द्रव को

(c) गैस को✓

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. ……… का आयतन निश्चित होता है, आकार नहीं।

(a) ठोस

(b) द्रव✓

(c) गैस

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. बर्फ का गलनांक 0° लिया गया है.

(a) फारेनहाइट पैमाने में

(b) केल्विन पैमाने में

(c) सेल्सियस पैमाने में✓

(d) गैलीलियो पैमाने में

  1. आकार व आयतन निश्चित नहीं होता –

(a) ठोसों में

(b) द्रवों में

(c) गैसों में✓

(d) इन सभी में

  1. जलती हुई अगरबत्ती की सुगन्ध दूर तक फैलती है-

(a) कणों की गतिशीलता से✓

(b) अगरबत्ती के सुगंधित पदार्थों से

(c) अगरबत्ती के जलने से

(d) हवा चलने से

  1. हथेली पर ऐसीटोन/पेट्रोल/स्पिरिट लगने से ठण्डक क्यों अनुभव होती है?

(a) अपनी प्रकृति के कारण

(b) वाष्पीकरण के कारण✓

(c) संवहन के कारण

(d) संचरण के कारण

  1. बर्फ का गलनांक है-

(a) 100°C

(b) 273 K✓

(c) 273°C

(d) 373 K

  1. जल का क्वथनांक है-

(a) 0°C

(b) 273 K

(c) 273°C

(d) 373 K✓

  1. गर्मियों में घड़े का जल निम्नलिखित प्रक्रमों में से किसके कारण ठंडा होता है-

(a) परासरण

(b) विसरण

(c) वाष्पोत्सर्जन

(d) बाष्पन✓

  1. निम्न में कौन द्रव्य नहीं है-

(a) काँच

(b) लकड़ी

(c) प्रकाश✓

(d) दूध

  1. अनिश्चित आकार वाले पदार्थ कहलाते हैं-

(a) ठोस

(b) द्रव

(c) गैस

(d) द्रव तथा गैस✓

  1. निम्नलिखित में से किसकी आकृति तथा आयतन दोनों अनिश्चित होते हैं?

(a) मेज

(b)वायु✓

(c) जल

(d) पेन्सिल

  1. द्रव्य की कौन-सी अवस्था सदैव विद्युत की सुचालक होती है?

(a) ठोस

(b) द्रव

(c) गैस

(d) प्लाज्मा✓

  1. पदार्थ के अणुओं के मध्य की दूरी होती है?

(a) गैसीय अवस्था में न्यूनतम

(b) द्रव अवस्था में अधिकतम

(c) ठोस अवस्था में न्यूनतम✓

(d) द्रव अवस्था में न्यूनतम

  1. द्रव्य की गैसीय अवस्था में होती है-

(a) अधिकतम गतिज ऊर्जा✓

(b) अधिकतम स्थितिज ऊर्जा

(c) न्यूनतम गतिज ऊर्जा

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?

(a) ठोस में अन्तराण्विक अवकाश द्रव एवं गैस की अपेक्षा अधिक होता है

(b) द्रव में ठोस की अपेक्षा अन्तराण्विक अवकाश कम होता है

(c) गैस में अन्तराण्विक अवकाश ठोस तथा द्रव की अपेक्षा कम होता है

(d) ठोस में अन्तराण्विक अवकाश द्रव एवं गैस की तुलना में सबसे कम होता है।✓

 

  1. किसी गैस के अणुओं की औसत गतिज ऊर्जा होती है-

(a) इसी पदार्थ के द्रव के अणुओं से कम

(b) इसी पदार्थ के ठोस के अणुओं से कम

(c) इसी पदार्थ के द्रव के अणुओं से अधिक✓

(d) इसी पदार्थ के द्रव के अणुओं के बराबर

  1. द्रव को गर्म करने पर उसके कण-

(a) पास-पास आ जाते हैं

(b) दूर-दूर हो जाते हैं✓

(c) कुछ पास व कुछ दूर हो जाते हैं

(d) रहते ही नहीं हैं

  1. किसी ठोस को उसके गलनांक पर गर्म करने पर-

(a) तापमान में वृद्धि नहीं होती है✓

(b) तापमान में वृद्धि हो जाती है

(c) तापमान घटता-बढ़ता रहता है

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. जिस ताप पर द्रव का वाष्पदाब वायुमण्डलीय दाब के बराबर हो जाता है, उस तापं को कहा जाता है-

(a) हिमांक

(b) क्वथनांक✓

(c) गलनांक

(d) क्रांतिक ताप

  1. किसी ताप पर गर्म किए बिना द्रव की सतह से अणुओं के धीरे- धीरे वायु में मिलने की क्रिया को कहते हैं-

(a) आसवन

(b) क्वथन

(c) ऊर्ध्वपातन

(d) वाष्पन✓

  1. जमने की प्रक्रिया में-

(a) अन्तराण्विक अवकाश अपरिवर्तित रहता है

(b) अन्तराण्विक अवकाश बढ़ जाता है

(c) अन्तराण्विक अवकाश कम होता है✓

(d) अन्तराण्विक अवकाश शून्य हो जाता है

  1. ऊर्ध्वपातन द्वारा शुद्ध किया जाता है-

(a) नौसादर✓

(c) सल्फर

(b) नमक

(d) पेट्रोल

  1. किसी ठोस का सीधे ही गैसीय अवस्था में बदलना कहलाता हैं

(a) वाष्पन

(b) ऊर्ध्वपातन✓

(c) संघनन

(d) संगलन

  1. ऊर्ध्वपातज पदार्थ हैं-

(a) अमोनियम क्लोराइड

(b) नैफ्थलीन

(c) (a) और (b) दोनों✓

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. किसी गैस को द्रवित करने के लिए चाहिए-

(a) उच्च ताप व उच्च दाब

(b) निम्न ताप व उच्च दाब✓

(c) निम्न ताप व निम्न दाब

(d) उच्च ताप व निम्न दाब

  1. वाष्पीकरण वह प्रक्रम है जिसमें जल वाष्प में बदलता है

(a) 100°C पर

(b) अपने क्वथनांक पर

(c) अपने क्वथनांक से कम ताप पर✓

(d) कमरे के ताप पर

  1. शुष्क बर्फ है-

(a) बिना पानी वाली बर्फ

(b) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड✓

(c) ठोस कार्बन मोनोक्साइड

(d) उपरोक्त सभी

  1. कणों के बीच सबसे कम स्थान होता है-

(a) गैसों में

(b) द्रवों में

(c) ठीसों में✓

(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

  1. बर्फ का गलनांक 0° लिया गया है-

(a) फारेनहाइट पैमाने में

(b) कैल्विन पैमाने में

(c) सेल्सियस पैमाने में✓

(d) गैलीलियो पैमाने में

  1. आकार व आयतन निश्चित नहीं होता-

(a) ठोसों में

(b) द्रवों में

(c) गैसों में✓

(d) सभी में

  1. बर्फ का गलनांक है-

(a) 100°C

(b) 273K✓

(c) 273°C

(d) 373K

  1. जल का क्वथनांक है-

(a) 0°C

(b) 273K

(c) 273°C

(d) 373K✓

error: Copyright Content !!
Scroll to Top