UP Board and NCERT Solution of Class 9 Science [विज्ञान] ईकाई 2 सजीव जगत में संगठन – Chapter-5 The Fundamental Unit Of Life (जीवन की मौलिक इकाई) वस्तुनिष्ठ प्रश्न – बहुविकल्पीय प्रश्न MCQ
प्रिय पाठक! इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कक्षा 9वीं विज्ञान ईकाई2 सजीव जगत में संगठन के अंतर्गत चैप्टर5 (जीवन की मौलिक इकाई) पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न अर्थात वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। UP Board में OMR आधारित ऑब्जेक्टिव प्रश्न आते हैं। आशा करते हैं हमारी मेहनत की क़द्र करते हुए इसे अपने मित्रों में शेयर जरुर करेंगे।
Class | 9th | Subject | Science (Vigyan) |
Pattern | NCERT | Chapter- | The Fundamental Unit Of Life |
बहुविकल्पीय प्रश्न / वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs)
- सभी जीव किससे बनते हैं?
(a) कणों से
(b) टुकड़ों से
(c) कोशिकाओं से✓
(d) पेशियों से
- कोशिका का ऊर्जागृह कहलाता है–
(a) लाइसोसोम
(b) माइटोकॉण्ड्रिया
(c) गॉल्जीकाय
(d) केन्द्रक✓
- राइबोसोम संश्लेषण करता है–
(a) प्रोटीन का✓
(b) RNA का
(c) DNA का
(d) इन सभी का
- पौधों में हरा रंग निम्न के कारण होता है–
(a) वर्णी लवक
(b) अवर्णी लवक✓
(c) हरित लवक
(d) ये सभी
- मानव शरीर में सबसे बड़ी कोशिका है–
(a) नर्व सेल✓
(b) मसल सेल
(c) लिवर सेल
(d) किडनी सेल
- जन्तु कोशिका में प्रोटोप्लाज्म तथा अन्य वातावरण के बीच रोधिका है–
(a) सेल वाल
(b) न्यूक्लियर मेम्ब्रेन
(c) टोनोप्लास्ट
(a) प्लाज्मा मेम्ब्रेन✓
- शब्द ‘सेल‘ देने वाले थे–
(a) ल्यूवेनहॉक
(b) रॉबर्ट हुक✓
(c) फ्लेमिंग
(d) रॉबर्ट ब्राउन
- कोशिका सिद्धान्त प्रस्तावित करने वाले थे–
(a) श्लीडेन तथा श्वान✓
(b) वाटसन तथा क्रिक
(c) डार्विन तथा वैलेस
(d) मेण्डेल तथा मॉर्गन
- निम्नलिखित की अनुपस्थिति कोशिका से भिन्न होती है– के कारण पादप कोशिका जंतु
(a) एण्डोप्लाज्मिक रेटिकुलम
(b) माइटोकॉण्ड्रिया
(c) राइबोसोम
(d) सेण्ट्रियोल✓
- सेन्ट्रोस्रोम निम्नलिखित में पाया जाता है–
(a) साइटोप्लाज्मा✓
(b) न्यूक्लियस
(c) क्रोमोसोम
(d) न्यूक्लियोलस
- कोशिका का बिजलीघर है-
(a) क्लोरोप्लास्ट
(b) मईिटोकॉण्ड्यिा✓
(c) गॉल्जी अपरेटस
(d) न्यूक्लियोलस
- कोशिका के भीतर श्वसन (ऑक्सीकरण) का स्थान है–
(a) राइबोसोम
(b) गॉल्जी अपरेटस
(c) माइटोकॉण्ड्रिया✓
(d) एण्डोप्लाज्मिक रेटिकुलम
- पाचक थैला कहलाता है–
(a) सेण्ट्रोसोम
(b) लाइसोसोम✓
(c) मेसोसोम
(d) क्रोमोसोम
- राइबोसोम निम्नलिखित के केन्द्र हैं–
(a) श्वसन
(b) प्रकाश संश्लेषण
(c) प्रोटीन संश्लेषण✓
(d) वसा संश्लेषण
- द्विक झिल्ली निम्नलिखित में अनुपस्थित होती है–
(a) माइटोकॉण्ड्रिया
(b) क्लोरोप्लास्ट
(c) न्यूक्लियस
(d) लाइसोसोम✓
- केवल पादपों में पाये जाने वाला कोशिकांग है–
(a) गॉल्जीकाय
(b) माइटोकॉण्ड्रिया
(c) लवक✓
(d) राइबोसोम
- केन्द्रक तथा कला परिबद्ध कोशिकांगक रहित जीव है–
(a) डिप्लॉयड्स
(b) प्रोकैरियोट्स✓
(c) हैप्लॉयड्स
(d) यूकैरियोट
- जंतु कोशिका निम्नलिखित के द्वारा सीमित होती है–
(a) प्लाज्मा झिल्ली✓
(b) कोशिका झिल्ली
(c) कोशिका भित्ति
(d) बेसमेन्ट मेम्ब्रेन
- एण्डोप्लाज्मिक रेटिकुलम का जाल निम्नलिखित में उपस्थित होता है–
(a) न्यूक्लियस
(b) न्यूक्लियोलस
(c) साइटोप्लाज्म✓
(d) क्रोमोसोम्स
- लाइसोसोम निम्नलिखित के आशय हैं–
(a) फैट
(b) RNA
(c) सिक्रीटरी ग्लाइकोप्रोटीन्स
(d) हाइड्रोलिटिक एन्जाइम्स✓
- पादप कोशिका की रसधानी को घेरने वाली झिल्ली कहलाती है–
(a) टोनोप्लास्ट✓
(b) प्लाज्मा मेम्ब्रेन
(c) न्यूक्लियर मेम्ब्रेन
(d) सेल वाल
- कोशिका स्त्रावण निम्नलिखित के द्वारा किया जाता है–
(a) प्लैस्ट्रिड्स
(b) एण्डोप्लाज्मिक रेटिकुलम
(c) गॉल्जी अपरेटस✓
(d) न्यूक्लियोलस
- सेण्ट्रियोल निम्नलिखित से सम्बद्ध है–
(a) DNA सिन्थेसिस
(b) रिप्रोडक्शन
(c) स्पिण्डिल निर्माण✓
(d) रेस्पिरेशन
- जंतु कोशिका और पादप कोशिका के बीच प्रमुख अंतर है–
(a) पोषण✓
(b) वृद्धि
(c) गति
(d) श्वसन
- केन्द्रक रहित जंतु कोशिका में निम्नलिखित का भी अभाव होता है–
(a) क्रोमोसोम✓
(b) राइबोसोम
(c) लाइसोसोम
(d) एन्डोप्लाज्मिक रेटिकुलम
- प्लाज्मोलिसिस निम्नलिखित के कारण होती है–
(a) ऐब्जॉर्पशन
(b) एण्डॉस्मोसिस
(c) ऑस्मोसिस
(d) एक्सॉस्मोसिस✓
- पादप कोशिका निम्नलिखित के कारण फूल जाती है–
(a) प्लाज्मोलिसिस
(b) एक्सॉस्मोसिस
(c) एण्डॉस्मोसिस✓
(d) इलेक्ट्रोलिसिस
- बाह्य विलयन में, विलेय सान्द्रण उच्चतर होने पर कहलाता है–
(a) हाइपोटॉनिक
(b) आइसोटॉनिक
(c) हाइपरटॉनिक✓
(d) इनमें से कोई नहीं
- हाइपोटॉनिक विलयन में रखी कोशिका–
(a) सिकुड़ जायेगी
(b) प्लाज्मोलिसिस प्रदर्शित करेगी
(c) फूल जायेगी✓
(d) आकृति अथवा आकार अपरिवर्तित रहेगा
- सूर्यप्रकाश की विकिरण ऊर्जा, रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित होकर निम्नलिखित के रूप में संगृहीत होती है–
(a) AMP
(b) ADP
(c) ATP✓
(d) APP
- राइबोसोम किसकी सतह पर पाये जाते हैं ?
(a) कोशिका कला
(b) कोशिका भित्ति
(c) अन्तर्द्रव्यी जालिका✓
(d) गुणसूत्र
- माइटोकॉण्ड्रिया में ऊर्जा किस रूप में बनती है ?
(a) ATP✓
(b) मण्ड
(c) एन्जाइम
(d) DNA
- निम्नलिखित में से किस कोशिकांग में मण्ड कण उपस्थित होते हैं?
(a) माइटोकॉण्ड्रिया
(b) क्लोरोप्लास्ट✓
(c) लाइसोसोम
(d) राइबोसोम
- कोशिका में पाया जाने वाला सबसे छोटा कोशिकांग है–
(a) लाइसोसोम
(b) तारककाय
(c) राइबोसोम✓
(d) केन्द्रक
- हाइड्रोलेज नाम के एन्जाइम अत्यन्त प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं–
(a) लाइसोसोम में✓
(b) सेन्ट्रोसोम में
(c) क्लोरोप्लास्ट में
(d) माइटोकॉण्ड्रिया में
- निम्नलिखित में जीवन का भौतिक आधार है–
(a) केन्द्रक
(b) मैट्रिक्स
(c) जीवद्रव्य✓
(d) पुटिकाएँ
- क्रोमोसोम मुख्यतः बने होते हैं
(a) प्रोटीन के
(b) RNA के
(c) वर्णक के
(d) DNA के✓
- जन्तु कोशिका में अभाव होता है–
(a) कोशिका झिल्ली का
(b) केन्द्रककला का
(c) राइबोसोम का
(d) क्लोरोप्लास्ट का✓
- हरे टमाटर लाल क्यों हो जाते हैं?
(a) क्लोरोप्लास्ट लुप्त हो जाते हैं और क्रोमोप्लास्ट अपने आप उत्पन्न हो जाते हैं।
(b) क्लोरोप्लास्ट क्रोमोप्लास्ट में परिवर्तित हो जाते हैं।✓
(c) कोशिकाओं में एन्थोसायनिन उत्पन्न हो जाते हैं।
(d) क्रोमोप्लास्ट क्लोरोप्लास्ट पर आच्छादित हो जाते हैं।
- पौधों में जल का परिवहन होता है
(a) फ्लोएम द्वारा
(b) जाइलम द्वारा✓
(c) दोनों के द्वारा
(d) स्टोमेटा के द्वारा
- कोशिका की खोज करने वाले वैज्ञानिक हैं–
(a) हक्सले
(b) रॉबर्ट हुक✓
(c) विरचो
(d) रॉबर्ट ब्राउन
- माइटोकॉण्ड्रिया के अन्दर पायी जाने वाली अंगुलियों के समान रचनाओं को कहते हैं–
(a) ग्रेना
(b) माइक्रोविलस
(c) विलस
(d) क्रिस्टी✓
- गुणसूत्र की रचना होती है–
(a) प्रोटीन तथा कार्बोहाइड्रेट से
(b) DNA तथा प्रोटीन से✓
(c) कार्बोहाइड्रेट तथा वसा से
(d) प्रोटीन तथा RNA से
- पादप कोशिका की पहचान है–
(a) जीवद्रव्य कला
(b) कोशिकाभित्ति✓
(c) माइटोकॉण्ड्रिया
(d) सेण्ट्रोसोम
- प्रत्येक जीवधारी की सूक्ष्मतम इकाई है–
(a) माइटोकॉण्ड्रिया
(b) कोशिका✓
(c) ऊतक
(d) केन्द्रक
- जीवद्रव्य की रचना होती है-.
(a) जल तथा कार्बनिक पदार्थों से
(b) केवल जल से
(c) जल तथा अकार्बनिक पदार्थों से
(d) जल, अकार्बनिक तथा कार्बनिक पदार्थों से✓
- माइटोकॉण्ड्रिया का सम्बन्ध है–
(a) उत्सर्जन से
(b) परासरण से
(c) श्वसन से✓
(d) पाचक रस से
- केन्द्रक की खोज करने वाले वैज्ञानिक हैं–
(a) आल्टमैन
(b) रॉबर्ट ब्राउन✓
(c) मूलर
(d) सिंगर
- राइबोसोम किसकी सतह पर पाये जाते हैं?
(a) कोशिका कला
(b) कोशिकाभित्ति
(c) अन्तर्द्रव्यी जालिका✓
(d) गुणसूत्र
- माइटोकॉण्ड्रिया में ऊर्जा किस रूप में बनती है?
(a) एटीपी✓
(b) मण्ड
(c) एन्जाइम
(d) डीएनए
- निम्नलिखित में से किस कोशिकांग में मण्ड कण उपस्थित होते हैं–
(a) माइटोकॉण्ड्यिा
(b) क्लोरोप्लास्ट✓
(c) लाइसोसोम
(d) राइबोसोम
- कोशिका में पाया जाने वाला सबसे छोटा कोशिकांग है–
(a) लाइसोसोम
(b) तारककाय
(c) राइबोसोम✓
(d) केन्द्रक
- हाइड्रोलेज नाम के एन्जाइम अत्यन्त प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं–
(a) लाइसोसोम में✓
(b) सेन्ट्रोसोम में.
(c) क्लोरोप्लास्ट में
(d) माइटोकॉण्ड्रिया में
- कोशिका की खोज करने वाले वैज्ञानिक हैं–
(a) हक्सले
(b) रॉबर्ट हुक
(c) वरचाऊ✓
(d) रॉबर्ट ब्राउन
- माइटोकॉण्ड्यिा के अन्दर पायी जाने वाली अंगुलियों के समान 7 रचनाओं को कहते हैं–
(a) ग्रेना
(b) माइक्रोविलस
(c) विलस
(a) क्रिस्टी✓
- जीवद्रव्य की रचना होती है–
(a) जल तथा कार्बनिक पदार्थों से
(b) केवल जल से
(c) जल तथा अकार्बनिक पदार्थों से
(d) जल, अकार्बनिक तथा कार्बनिक पदार्थों से✓
- ‘माइटोकॉण्ड्रिया का सम्बन्ध है–
(a) उत्सर्जन से
(b) परासरण से
(c) श्वसन से✓
(d) पाचक रस से
- केन्द्रक की खोज करने वाले वैज्ञानिक हैं–
(a) आल्टमैन
(b) रॉबर्ट ब्राउन✓
(c) मूलर
(d) सिंगर