UP Board and NCERT Solution of Class 10 Science Chapter- 10 The human eye and the colourful world ( मानव नेत्र तथा रंगबिरगा संसार) MCQ

UP Board and NCERT Solution of Class 10 Science [विज्ञान] ईकाई 3 प्राकृतिक घटनाएँ ( संवृत्तियां) – Chapter- 10 The human eye and the colourful world ( मानव नेत्र तथा रंगबिरगा संसार) वस्तुनिष्ठ प्रश्न, बहुविकल्पीय प्रश्न, MCQ

प्रिय पाठक! इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कक्षा 10वीं विज्ञान ईकाई 3  प्राकृतिक घटनाएँ ( संवृत्तियां) (Natural phenomena (phenomena) के अंतर्गत चैप्टर 10 (मानव नेत्र तथा रंगबिरगा संसार) पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न अर्थात वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। UP Board में OMR आधारित ऑब्जेक्टिव प्रश्न आते हैं। आशा करते हैं हमारी मेहनत की क़द्र करते हुए इसे अपने मित्रों में शेयर जरुर करेंगे।

मानव नेत्र, प्रिज्म से प्रकाश का अपवर्तन, दृष्टि दोष, प्रकाश का प्रकीर्णन

Class  10th  Subject  Science (Vigyan)
Pattern  NCERT  Chapter-  The human Eye and the Colourful world

बहुविकल्पीय प्रश्न / वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs)

मानव नेत्र तथा रंगबिरगा संसार

निर्देशनिम्नलिखित प्रश्नों में चार वैकल्पिक उत्तर दिये गये हैं। सही विकल्प चुनकर लिखिए-

  1. स्वस्थ नेत्रों का निकट बिन्दु होता है

(a) अनन्त

(b) 35 cm पर

(c) 30 cm पर

(d) 25 cm पर

  1. आँखों में प्रवेश करने वाली प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है

(a) परितारिका

(b) पुतली

(c) श्वेत मंडल

(d) सिलियरी पेशियाँ

  1. नेत्र लेंस होता है

(a) अभिसारी

(b) अपसारी

(c) अभिसारी या अपसारी कोई भी

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. मनुष्य के स्वस्थ नेत्र में प्रतिबिम्ब बनता है

(a) रेटिना पर

(b) रेटिना से आगे

(c) रेटिना के पीछे

(d) अनन्त पर

  1. एक पारदर्शी पदार्थ जिसका अपवर्तनांक 1.0 से अधिक है, उसकी आभासी मोटाई उसकी वास्तविक मोटाई की तुलना में है

(a) बराबर

(b) अधिक

(c) कम

(d) शून्य

  1. स्वस्थ आँखों के लिए दूरबिन्दु स्थित होता है

अथवा  स्वस्थ नेत्र के लिए दूर बिन्दु होता है

(a) 25 cm दूरी पर

(b) 50 cm दूरी पर

(c) 100 cm दूरी पर

(d) अनन्त पर

  1. निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के लिए प्रयुक्त किया जाता है

(a) उत्तल लेंस

(b) उत्तल दर्पण

(c) अवतल दर्पण

(d) अवतल लेंस

  1. दूर दृष्टि दोष के कारण प्रतिबिम्ब बनता है

(a) रेटिना पर

(b) रेटिना से आगे

(c) रेटिना से पीछे

(d) कहीं नहीं

  1. दूर दृष्टि दोषके निवारण के लिए निम्न में क्या विकल्प है

(a) उत्तल दर्पण

(b) अवतल लेंस

(c) उत्तल लेंस

(d) अवतल दर्पण

  1. निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति का दूर बिन्दु स्थित होता है

(a) 25 cm पर

(b) 25 cm से कम दूरी पर

(c) अनन्त पर

(d) अनन्त से कम दूरी पर

  1. एक व्यक्ति अपने चश्में में 20 cm फोकस दूरी का उत्तल लेंस प्रयोग करता है। इस लेंस की क्षमता होगी

(a) -5D

(b) +5 D

(c) + 2 D

(d) -2 D

  1. मानव नेत्र में रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिम्ब

(a) सीधा होता है परन्तु उल्टा दिखाई देता है

(b) उल्टा होता है परन्तु सीधा दिखाई देता है

(c) सीधा होता है तथा सीधा दिखाई देता है

(d) उल्टा होता है तथा उल्टा दिखाई देता है

  1. निम्नलिखित में किस घटना का सम्बन्ध प्रकाश के अपवर्तन से नहीं है?

(a) तारों का टिमटिमाना

(b) सूर्य का सूर्योदय से पूर्व दिखाई देना

(c) बर्तन में डुबाई गयी छड़ का मुड़ा हुआ प्रतीत होना

(d) आकाश का रंग नीला दिखाई देना

  1. मानव नेत्र द्वारा किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है

(a) कॉर्निया पर

(b) आइरिस पर

(c) पुतली पर

(d) रेटिना पर

  1. किसका दृष्टि क्षेत्र सबसे अधिक होता है?

(a) समतल दर्पण

(b) उत्तल दर्पण

(c) अवतल दर्पण

(d) उत्तल लेंस

  1. न्यूनतम प्रकीर्णन किस रंग का होता है?

अथवा प्रकाश के किस रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है?

(a) नीला

(b) हरा

(c) लाल

(d) बैंगनी

  1. प्रिज्म द्वारा विचलन अधिकतम होता है?

(a) बैंगनी रंग का

(b) हरे रंग का

(c) पीले रंग का

(d) लाल रंग का

  1. पृथ्वी पर वायुमंडल होता तो आकाश किस रंग का दिखाई देता?

(a) नीला

(b) काला

(c) सफेद

(d) नारंगी

  1. एक श्वेत प्रकाश किरण जब किसी काँच के त्रिकोणीय प्रिज्म से गुजरती है तब उसके रंगों में अलगअलग विक्षेपण होता है। सबसे अधिक विचलन किस रंग के लिए होगा?

अथवा काँच के प्रिज्म से जब श्वेत प्रकाश की किरण गुजरती है तो वह अपने अवयवी रंगों में विभक्त हो जाती है। किस रंग के लिए विचलन सबसे अधिक है?

अथवा श्वेत प्रकाश जब प्रिज्म से गुजरता है तो सर्वाधिक विचलन होता है

(a) लाल

(b) बैंगनी

(c) पीला

(d) हरा

  1. श्वेत प्रकाश के सात रंगों में से किसकी आवृत्ति अधिकतम है?

(a) लाल रंग

(b) बैंगनी रंग

(c) हरा रंग

(d) पीला रंग

  1. आकाश का रंग नीला दिखाई देता है

(a) प्रकाश के परावर्तन के कारण

(b) प्रकाश के अपवर्तन के कारण

(c) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण

(d) पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण

  1. क्रान्तिक कोण का मान अधिकतम होता है

(a) बैंगनी रंग के लिए

(b) लाल रंग के लिए

(c) नीले रंग के लिए

(d) पीले रंग के लिए

  1. श्वेत प्रकाश के स्पेक्ट्रम में बैंगनी से लाल रंग की ओर जाने पर घटती जाती है

(a) निर्वात् में प्रकाश की चाल

(b) प्रकाश की आवृत्ति

(c) प्रकाश की तरंगदैर्ध्य

(d) तीनों में से कोई नहीं

  1. चन्द्रमा से देखने पर आकाश दिखाई देता है

(a) बैंगनी

(b) नीला

(c) काला

(d) सफेद

  1. नेत्र लेंस होता है

(a) अभिसारी

(b) अपसारी

(c) उत्तल व अवतल

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. अंतरिक्षयात्रियों को आकाश दिखाई देता है

(a) काला

(b) नीला

(c) बैंगनी

(d) हरा

  1. एक व्यक्ति दूर स्थित वस्तुओं को स्पष्ट रूप से देखने में असमर्थ है। उसके नेत्र में दोष होगा

(a) दीर्घ दृष्टि दोष

(b) निकट दृष्टि दोष

(c) जरा दूर दृष्टिता

(d) इनमें से सभी

  1. एक सामान्य आँख वाला व्यक्ति किसी वस्तु को सुस्पष्ट रूप से देख सकता है, यदि वस्तु की दूरी आँख से

(a) 50 cm से 100 m के बीच हो

(b) 25 cm से अनन्त के बीच हो

(c) 100 cm से 1000 m के बीच हो

(d) 25 cm से 150 cm के बीच हो

  1. श्वेत प्रकाश की किरण के प्रिज्म से गुज़रने पर, किस रंग के लिए न्यूनतम विचलन होता है?

(a) हरा

(b) पीला

(c) लाल

(d) बैंगनी

उत्तरमाला

1. (d)    2. (b)    3. (a)    4. (a)    5. (c)    6. (d)    7. (d)    8. (c)    9. (c)    10. (b)

11. (b)  12. (b)  13. (d)  14. (d)  15. (d)  16. (c)  17. (a)  18. (b)  19. (d)  20. (b)

21. (c)  22. (a)  23. (b)  24. (c)  25. (a)  26. (a)  27. (b)  28. (b)  29. (c)

UP Board and NCERT Solution of Class 10 Science Chapter- 9 Light: Reflection and Refraction ( प्रकाश: परावर्तन और अपवर्तन) MCQ

Desclaimer: त्तरमाला में दिए गए सभी सही विकल्पों को सावधानीपूर्वक लिखा गया है, फिर भी यदि त्रुटी होती है तो यह महज मानवीय त्रुटि हो सकती है। इसके लिए पोस्टकर्त्ता जिम्मेदार नही होगा कृपया अपने विवेक का इस्तेमाल भी करें। 

error: Copyright Content !!
Scroll to Top