UP Board and NCERT Solution of Class 10 Science Chapter- 9 Light: Reflection and Refraction ( प्रकाश: परावर्तन और अपवर्तन) MCQ

UP Board and NCERT Solution of Class 10 Science [विज्ञान] ईकाई 3 प्राकृतिक घटनाएँ ( संवृत्तियां) – Chapter- 9 Light: Reflection and Refraction ( प्रकाश: परावर्तन और अपवर्तन) वस्तुनिष्ठ प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न MCQ

प्रिय पाठक! इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कक्षा 10वीं विज्ञान ईकाई 3  प्राकृतिक घटनाएँ ( संवृत्तियां) (Natural phenomena (phenomena) के अंतर्गत चैप्टर 9 (प्रकाश: परावर्तन और अपवर्तन) पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न अर्थात वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। UP Board में OMR आधारित ऑब्जेक्टिव प्रश्न आते हैं। आशा करते हैं हमारी मेहनत की क़द्र करते हुए इसे अपने मित्रों में शेयर जरुर करेंगे।

प्रकाश का परावर्तन,समतल दर्पण द्वारा प्रतिबिम्ब का बनना, प्रतिबिम्ब, गोलीय दर्पण, लेन्स

Class  10th  Subject  Science (Vigyan)
Pattern  NCERT  Chapter-  Light: Reflection and Refraction

बहुविकल्पीय प्रश्न / वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs)

प्रकाश: परावर्तन और अपवर्तन

निर्देशनिम्नलिखित प्रश्नों में चार वैकल्पिक उत्तर दिये गये हैं। सही विकल्प चुनकर लिखिए-

  1. 20 cm वक्रता त्रिज्या वाले अवतल दर्पण की फोकस दूरी होगी

(a) 5 cm

(b) -10 cm

(c) 15 cm

(d) 20 cm

  1. उस उत्तल दर्पण की वक्रता त्रिज्या क्या होगी जिसकी फोकसदूरी + 10 cm है

(a) 5 cm

(b) 10 cm

(c)-20 cm

(d) 30 cm

  1. गोलीय दर्पण की फोकस दूरी और वक्रता त्रिज्या में सम्बन्ध होता है

(a) f=R/2

(b) f=2R

(c) R= f/2

(d) f = R

  1. इनमें से कौनसा दर्पण वस्तु से छोटा आभासी प्रतिबिम्ब बनाता है

(a) समतल

(b) अवतल

(c) उत्तल

(d) उपरोक्त तीनों

  1. उत्तल दर्पण के सामने रखी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है

(a) वस्तु की स्थिति पर ही

(b) दर्पण के सामने वस्तु की स्थिति से दुगुनी दूरी पर

(c) दर्पण के सामने वस्तु की स्थिति से आधी दूरी पर

(d) दर्पण के पीछे

  1. एक उत्तल दर्पण की फोकस दूरी 12 cm है। दर्पण के उत्तल पृष्ठ की त्रिज्या होगी

(a) 6 cm

(b) 12 cm

(c) 18 cm

(d) 24 cm

  1. किसी अवतल दर्पण की फोकस दूरी 15 cm है। उसकी वक्रता त्रिज्या होगी

(a) 15 cm

(b) 30 cm

(c) 45 cm

(d) 60 cm

 

  1. समतल दर्पण की फोकस दूरी होती है

(a) शून्य

(b) अनन्त

(c) 25 cm

(d)-25 cm

  1. एक अवतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या 15 cm इसकी फोकस दूरी होगी

(a)-15 cm

(b)-7.5 cm

(c) +30 cm

(d) +7.5 cm

  1. समतल दर्पण के सामने एक वस्तु दर्पण से 10 सेमी की दूरी पर रखी गयी है। दर्पण से प्रतिबिम्ब की दूरी होगी

(a) 5 cm

(b) 10 cm

(c) 20 cm

(d) 0 cm

  1. उत्तल दर्पण से प्रतिबिम्ब सदैव बनता है

(a) वक्रता केन्द्र तथा फोकस के बीच

(b) वक्रता केन्द्र तथा अनन्तता के बीच

(c) ध्रुव व फोकस के बीच

(d) कहीं भी बन सकता है।

  1. श्वेत प्रकाश जब प्रिज्म से गुजरता है तो सर्वाधिक विचलन होता है

(a) लाल रंग का

(b) बैंगनी रंग का

(c) पीले रंग का

(d) हरे रंग का

  1. श्वेत प्रकाश के सात रंगों में से किसकी आवृत्ति अधिकतम है?

(a) लाल रंग

(b) बैंगनी रंग

(c) हरा रंग

(d) पीला रंग

  1. वायु में प्रकाश की चाल 3 x 108 m/s है जबकि एक पदार्थ में इसकी चाल 1.5 × 108m/s हो जाती है, तो पदार्थ का अपवर्तनांक है

(a) 3

(b) 5

(c) 0.5

(d) 2

  1. श्वेत प्रकाश के स्पेक्ट्रम में बैंगनी से लाल रंग की ओर जाने पर घटती जाती है

(a) निर्वात् में प्रकाश की चाल

(b) प्रकाश की आवृत्ति

(c) प्रकाश की तरंगदैर्ध्य

(d) तीनों में से कोई नहीं

  1. यदि कोई वस्तु एक उत्तल लेंस के सामने 2f दूरी पर रखी है, तो लेन्स से उसके प्रतिबिम्ब की दूरी होगी

(a) f

(b) 2 f

(c) अनन्त

(d) 2f से अनन्त के बीच

  1. एक उत्तल लेंस की क्षमता 2D है। इसकी फोकस दूरी होगी

(a) 20 cm

(b) 50 cm

(c) 40 cm

(d) 100 cm

  1. एक लेन्स की फोकस दूरी 20 cm है इसकी क्षमता होगी

(a) 2D

(b) 3D

(c) 4 D

(d)-5 D

  1. किसी उत्तल लेंस की फोकस दूरी 2m है। लेन्स की क्षमता होगी

(a) + 0.5 D

(b) +5D

(c) + 50 D

(d) -5 D

  1. यदि आपतन कोण 42° तथा अपवर्तन कोण 30° हो तब अपवर्तित किरण विचलित होती है

(a) 12°

(b) 72°

(c) 1.4°

(d) sin 42°/sin 30°

  1. काँच का अपवर्तनांक अधिकतम होता है

(a) हरे रंग के लिए

(b) बैंगनी रंग के लिए

(c) लाल रंग के लिए

(d) पीले रंग के लिए

  1. वायु के सापेक्ष काँच का अपवर्तनांक 3/2 है। वायु में प्रकाश की चाल 3 × 108 m/s है। काँच में प्रकाश की चाल होगी

(a) 1.5×108m/s

(b) 3 x 108 m/s

(c) 2×108 m/s

(d) 4.5 x 108 m/s

  1. दो माध्यमों के सीमा पृष्ठ पर एक प्रकाश किरण लम्बवत् आपतित होती हो, तो अपवर्तन कोण होगा

(a) 0°

(b) 45°

(c) 60°

(d) 90°

  1. यदि वायु के सापेक्ष काँच का अपवर्तनांक 3/2 हो तो काँच के सापेक्ष वायु का अपवर्तनांक होगा

(a) 3/2

(b) 1/2

(c) 5/2

(d) ⅔

  1. किसी वस्तु तथा उसके प्रतिबिम्ब की लेंस के प्रकाशित केन्द्र से दूरी क्रमश: 10 cm और 30 cm है। वस्तु के प्रतिबिम्ब तथा वस्तु की लम्बाई का अनुपात होगा

(a) 1

(b) 1 से अधिक

(c) 1 से कम

(d) अनन्त

  1. किसी वस्तु का, वस्तु से बड़ा आभासी प्रतिबिम्ब बन सकता है

(a) उत्तल दर्पण द्वारा

(b) अवतल दर्पण द्वारा

(c) समतल दर्पण द्वारा

(d) अवतल लेंस द्वारा

  1. एक उत्तल दर्पण की फोकस दूरी 15 cm है। इसके द्वारा वस्तु का प्रतिबिम्ब अधिक से अधिक दूर बनेगा

(a) अनन्त पर

(b) 15 cm पर

(c) 30 cm पर

(d) 50 cm पर

  1. 50 cm फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस की क्षमता होगी

(a)-2D

(b) + 2D

(c) +0.02 D

(d) -0.02 D

  1. एक व्यक्ति अपने चश्में में 20 cm की फोकस दूरी का उत्तल लेंस प्रयोग करता है। इस लेंस की क्षमता होगी

(a) -5D

(b) +5D

(c) +2 D

(d) -2D

  1. एक उत्तल लेंस की क्षमता 5D है तो इसकी फोकस दूरी है

(a) + 50 cm

(b) -50 cm

(c) + 20 cm

(d)-20 cm

  1. उत्तल दर्पण से बनने वाले प्रतिबिम्ब की प्रकृति है

(a) वास्तविक व सीधा

(b) आभासी व सीधा

(c) आभासी व उल्टा

(d) वास्तविक व उल्टा

  1. समतल दर्पण द्वारा निर्मित प्रतिबिम्ब का आवर्धन होता है

(a) 1

(b) 1 से कम

(c) 1 से अधिक

(d) अनन्त

  1. एक उत्तल दर्पण की फोकस दूरी 20 cm है। इसकी वक्रता त्रिज्या होगी

(a) 10 cm

(b) 20 cm

(c) 40 cm

(d) 80 cm

  1. एक लेन्स से 0.2 m दूर रखी वस्तु के आभासी प्रतिबिम्ब का आवर्धन 0.5 है। यह लेन्स होगा

(a) 0.1 m फोकस दूरी का अवतल लेंस

(b) 0.2 m फोकस दूरी का अवतल लेंस

(c) 0.1 m फोकस दूरी का उत्तल लेंस

(d) 0.2 m फोकस दूरी का उत्तल लेंस

  1. किस दर्पण के सामने किसी वस्तु को रखने पर उसका प्रतिबिम्ब वास्तविक, उल्टा आकार में कुछ छोटा बनेगा?

(a) उत्तल

(b) अवतल

(c) समतल

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. एक लेंस के सामने रखी किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब उसी लेंस से वस्तु की अपेक्षा तीन गुनी दूरी पर बनता है। प्रतिबिम्ब का आवर्धन है

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

  1. एक अवतल लेंस द्वारा किसी वस्तु का बना प्रतिबिम्ब होता है।

(a) आभासी, उल्टा व छोटा

(b) आभासी, सीधा व बड़ा

(c) आभासी, सीधा व छोटा

(d) आभासी, उल्टा व बड़ा

  1. एक अवतल लेंस की फोकस दूरी 5m है तो इसकी क्षमता क्या होगी?

(a) 0.2 D

(b)-0.2 D

(c) 2.0 D

(d) 5.0

  1. प्रकाश का वेग किस माध्यम में सबसे अधिक होगा?

(a) वायु

(b) जल

(c) काँच

(d) निर्वात

  1. किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरियाँ प्रत्येक – 15 cm हैं। दर्पण तथा लेन्स सम्भवतः हैं

(a) दोनों अवतल

(b) दोनों उत्तल

(c) दर्पण अवतल, लेंस उत्तल

(d) दर्पण, उत्तल, लेंस अवतल

  1. एक दर्पण के सामने रखी वस्तु का प्रतिबिम्ब आभासी, सीधा तथा बड़ा है। वह दर्पण है

(a) अवतल

(b) उत्तल

(c) समतल

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. एक उत्तल दर्पण की फोकस दूरी क्या होगी जिसकी वक्रता त्रिज्या 32 cm है?

(a) 32 cm

(b) 16 cm

(c) 64 cm

(d) 8 cm

  1. एक दर्पण की वक्रता त्रिज्या 40 cm है। उसकी फोकस दूरी होगी?

(a) 20 cm

(b) 40 cm

(c) 80 cm

(d) 160 cm

  1. कोई दर्पण किसी भी वस्तु का प्रतिबिम्ब सदैव सीधा बनाता है। दर्पण है

(a) समतल

(b) उत्तल

(c) अवतल

(d) समतल या उत्तल

  1. मुख्य फोकस बिन्दु की इकाई होती है

(a) मीटर

(b) वर्ग मीटर

(c) प्रति मीटर

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. एक पारदर्शी माध्यम से दूसरे पारदर्शी माध्यम में प्रवेश करने पर एक प्रकाशीय किरण के लिए अपवर्तन कोण का मान आपतन कोण की तुलना में कम होता है। यदि प्रकाश विकिरण

(a) सघन माध्यम से विरल माध्यम में जा रहा हो।

(b) विरल माध्यम से सघन माध्यम में जा रहा हो।

(c) सघन तथा विरल माध्यम की संयुक्त सतह की दिशा में  जा रही हो

(d) दोनों माध्यम एक ही हों

  1. एक पारदशी माध्यम से दूसरे पारदर्शी माध्यम में प्रवेश करने पर एक प्रकाश किरण के लिए अपवर्तन कोण का मान आपतन कोण की तुलना में अधिक होता है यदि प्रकाश की किरण

(a) सघन माध्यम से विरल माध्यम में जा रही हो

(b) विरल माध्यम से सघन माध्यम में जा रही हो

(c) सघन एवं विरल माध्यम की संयुक्त सतह की दिशा में जा रही हो।

(d) दोनों माध्यम एक ही हों।

  1. वायु के सापेक्ष माध्यम का अपवर्तनांक अधिकतम है

(a) जल

(b) हीरा

(c) काँच

(d) तारपीन का तेल

  1. अवतल दर्पण के फोकस पर रखी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है

(a) वक्रता केन्द्र पर

(b) दर्पण के पीछे

(c) अनन्त पर

(d) ध्रुव पर

  1. 20 cm फोकस दूरी वाले उत्तल दर्पण के सामने 20 cm दूरी पर स्थित वस्तु का प्रतिविम्ब बनता है

(a) 10 cm दूरी पर दर्पण के पीछे

(b) 10 cm दूरी पर दर्पण के सामने

(c) अनन्त पर

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. किसी वस्तु का वास्तविक एवं बड़ा प्रतिविम्ब बनाने के लिए उसे अवतल दर्पण की किस स्थिति में रखना होगा?

(a) वक्रता केंद्र (C) पर

(b) वक्रता केंद्र (C) और फोकस बिन्दु (F) के बीच में

(c) दर्पण के ध्रुव (P) पर

(d) दर्पण के ध्रुव (P) और फोकस विन्दु (F) के बीच में

  1. किसी भी लेंस की क्षमता की इकाई होती है

(a) मीटर

(b) प्रति मीटर

(c) मीटर प्रति सेकण्ड

(d) इनमें से कोई नहीं

        53.प्रकाश के परावर्तन के नियम सदैव सत्य होते हैं

(a) केवल अवतल दर्पण के लिए

(b) केवल उत्तल दर्पण के लिए

(c) केवल समतल दर्पण के लिए

(d) इनमें से सभी

  1. किसी वस्तु का आवर्धित काल्पनिक प्रतिबिम्ब बन सकता है

(a) उत्तल लेंस द्वारा

(b) उत्तल दर्पण द्वारा

(c) अवतल दर्पण द्वारा

(d) (a) और (c) दोनों

  1. एक अवतल दर्पण किसी वस्तु का वास्तविक, उल्टा और अत्यधिक छोटा प्रतिबिम्ब बनाता है। वस्तु की स्थिति होगी

(a) फोकस पर

(b) ध्रुव और फोकस के बीच

(c) वक्रता केंद्र पर

(d) अनन्त पर

  1. एक प्रकाश किरण किसी लेंस के भीतर स्थित किसी बिंदु से बिना किसी विचलन के गुजर जाती है। वह बिन्दु लेंस का होगा

(a) फोकस

(b) वक्रता केंद्र

(c) प्रकाशिक केंद्र

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. एक प्रकाश किरण अवतल दर्पण के वक्रता केंद्र से होते हुए दर्पण के पृष्ठ पर आपतित होती है। परावर्तन कोण का मान होगा

(a) 60°

(b) 90°

(c) 0°

(d) 120°

  1. किसी गोलीय दर्पण तथा किसी लेंस की फोकस दूरियाँ -25 cm हैं। संभवतः दर्पण एवं लेंस हैं

(a) दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल

(d) दोनों अवतल

(b) दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल

(c) दोनों उत्तल

  1. किसी अवतल दर्पण द्वारा वस्तु के आकार के बराबर, वास्तविक और उल्टा प्रतिबिम्ब बनता है। वस्तु की स्थिति होगी

(a) फोकस पर

(b) फोकस और वक्रता-केंद्र के बीच

(c) वक्रता-केंद्र पर

(d) वक्रता-केंद्र से आगे

  1. एक अवतल लेंस प्रयोग में आता है

(a) आवर्धक लेंस के रूप में

(b) कार के पीछे की ओर की वस्तुओं को देखने के लिए

(c) निकट दृष्टि-दोष को दूर करने के लिए चश्मों में

(d) साधारण कैमरों में

  1. निम्नलिखित में से कौनसा किरण आरेख सही है?

            62.एक लेन्स की क्षमता -2.5 D है। लेन्स की फोकस दूरी तथा प्रकृति है

(a) 40 cm; अवतल

(b) 40 cm; उत्तल

(c) 4 cm; अवतल

(d) 4 cm; उत्तल

  1. प्रकाश की चाल माध्यम (1) माध्यम (2) में क्रमशः 01 तथा 2 हों तब माध्यम (1) का अपवर्तनांक माध्यम (2) के सापेक्ष होता है

(a)v1 /v2

(b) v2/v1

(c) v1/v2

(d) v1 + v2

 

उत्तरमाला

1. (b)    2. (c)    3. (a)    4. (c)    5. (d)    6. (d)    7. (b)    8. (b)    9. (b)    10. (b)

11. (a)  12. (b)  13. (b)  14. (d)  15. (b)  16. (b)  17. (b)  18. (d)  19. (a)  20. (a)

21. (b)  22. (c)  23. (d)  24. (d)  25. (b)  26. (a   )27. (a) 28. (b)  29. (b)  30. (c)

31. (b)  32. (a)  33. (c)  34. (b)  35. (b)  36. (c)  37. (c)  38. (b)  39. (d)  40. (a)

41. (a)  42. (b)  43. (a)  44. (d)  45. (a)  46. (b)  47. (a)  48. (b)  49. (c)  50. (a)

51. (b)  52. (b)  53. (d)  54. (d)  55. (d)  56. (c)  57. (c)  58. (d)  59. (c)  60. (c)

61. (c)  62. (a)  63. (b)

UP Board and NCERT Solution of Class 10 Science Chapter- 8 Heredity ( आनुवंशिकता ) MCQ

Desclaimer: उत्तरमाला में दिए गए सभी सही विकल्पों को सावधानीपूर्वक लिखा गया है, फिर भी यदि त्रुटी होती है तो यह महज मानवीय त्रुटि हो सकती है। इसके लिए पोस्टकर्त्ता जिम्मेदार नही होगा कृपया अपने विवेक का इस्तेमाल भी करें। 

error: Copyright Content !!
Scroll to Top