UP Board and NCERT Solution of Class 10 Science [विज्ञान] ईकाई 1 रासायनिक पदार्थ- प्रकृति एवं व्यवहार – Chapter- 2 Acids, Bases and Salts ( अम्ल, क्षारक, एवं लवण ) वस्तुनिष्ठ प्रश्न – बहुविकल्पीय प्रश्न MCQ
प्रिय पाठक! इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कक्षा 10वीं विज्ञान ईकाई 1 रासायनिक पदार्थ- प्रकृति एवं व्यवहार (Chemical substances- Nature and Behavior ) के अंतर्गत चैप्टर 2 Acids, Bases and Salts ( अम्ल, क्षारक, एवं लवण ) पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न अर्थात वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। UP Board में OMR आधारित ऑब्जेक्टिव प्रश्न आते हैं। आशा करते हैं हमारी मेहनत की क़द्र करते हुए इसे अपने मित्रों में शेयर जरुर करेंगे।
अम्ल, क्षारक, अम्ल तथा क्षारक के मध्य अभिक्रिया, सूचक, Ph मान , उदासीनीकरण, लवण क्रिस्टलन जल: जलयोजित लवण अभिक्रिया
Class | 10th | Subject | Science (Vigyan) |
Pattern | NCERT | Chapter- | Acids, Bases and Salts |
बहुविकल्पीय प्रश्न / वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs)
अम्ल, क्षारक, एवं लवण (Amla Ksharak, Aur Lavan)
निर्देश– निम्नलिखित प्रश्नों में चार वैकल्पिक उत्तर दिये गये हैं। सही विकल्प चुनकर लिखिए-
1 . निम्नलिखित में दुर्बल अम्ल है–
(a) HCl
(b) HCN
(c) HNO3
(d) H₂SO4
- प्रबल अम्ल के जलीय विलयन में किसका आधिक्य होता है?
(a) H+ आयनों का
(b) OH– आयनों का
(c) Cl– आयनों का
(d) Na+ आयनों का
- अम्लीय विलयन में लिटमस पेपर डालने पर उसका रंग होता है
(a) पीला
(b) लाल
(c) गुलाबी
(d) नीला
- सल्फर डाइऑक्साइड का जलीय विलयन होता है–
(a) अम्लीय
(b) क्षारीय
(c) उदासीन
(d) उभयधर्मी
- हाइड्रोजन आयन सान्द्रण का मान– [H+] = 10-5 mol/L है। इसके pH का मान होगा–
(a) 5
(b) -5
(c) 9
(d)-9
- एक अम्लीय विलयन में मेथिल ऑरेन्ज का रंग होता है
(a) नीला
(b) पीला
(c) लाल
(d) रंगहीन
- निम्न में से कौन–सी धातु अम्ल में से हाइड्रोजन विस्थापित करती है?
(a) Mg
(b) Cu
(c) Pt
(d) Hg
- किसी विलयन का pH मान 4 है। इसमें उपस्थित हाइड्रोजन आयन सान्द्रता है–
(a) 1×10-4 mol/L
(b) 1 x 10-7 mol/L
(c) 1x 10-14 mol/L
(d) 1×10-8 mol/L
- 10-6 M-HCl विलयन का pH मान है–
(a) 7
(b) 6
(c) 0
(d) -6
- एक विलयन का pH मान 5 है। यह विलयन है–
(a) अम्लीय
(b) क्षारीय
(c) उदासीन
(d) इनमें से कोई नहीं
- शुद्ध जल का pH मान है–
(a) 0
(b) 1
(c) 7
(d) 14
- विलयन की, मोल प्रति लीटर में, हाइड्रोजन आयन सान्द्रता 10-1 है। इसका pH होगा–
(a) 0
(b) 1
(c) 7
(d) 14
- A, B, C तथा D विलयनों के pH मान क्रमशः 11, 9.5, 3.5 तथा 6.5 हैं। इनमें से सर्वाधिक क्षारीय विलयन है–
(a) B
(b) C
(c) A
(d) D
- निम्न में प्रबल क्षार है–
(a) Ca(OH)2
(b) KOH
(c) Mg(OH)2
(d) NH4OH
- K2SO4 Al(SO4)3 24H₂O को जल में घोलने पर बनने वाले आयन हैं–
(a) K+ Al3+
(b) Al3+ SO2-
(c) K+,Al3+SO2-4
(d) K+, SO2-
- कॉपर सल्फेट विलयन का pH मान होगा–
(a) <7
(b) 7
(c) >7
(d) इनमें से कोई नहीं
- उदासीन विलयन के लिए कौन–सा कथन असत्य है?
(a) हाइड्रोजन आयन सान्द्रण का मान 10-7 mol/L होता है।
(b ) हाइड्रॉक्साइड आयन सान्द्रण का मान 10-7 mol/L होता है।
(c) pH मान 0 होता है।
(d) pH मान 7 होता है।
- निम्नलिखित में अम्लीय लवण है–
(a) NaCl
(b) NaHSO4
(c) Na₂SO₄
(d) KCN
- H2S विलयन का pH मान है–
(a) 0
(b) 7
(c) 7 से कम
(d) 7 से अधिक
- ऐसीटिक अम्ल में अम्लीय हाइड्रोजन परमाणुओं की संख्या है–
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
- क्षारीय विलयन में फिनॉल्फ्थेलीन सूचक का रंग होता है–
(a) लाल
(b) पीला
(c) नीला
(d) रंगहीन
- बहते हुए रक्त को रोकने में उपयोगी यौगिक है
(a) खाने का सोडा
(b) नौसादर
(c) धावन सोडा
(d) फिटकरी
- सोडियम कार्बोनेट के जलीय विलयन में कार्बन डाइऑक्साइड गैस अधिकता से प्रवाहित करने पर प्राप्त होने वाला पदार्थ है–
(a) NaOH
(b) Na2 CO3.10H2O
(c) NaHCO3
(d) Na₂CO3.H₂O
- नौसादर का रासायनिक सूत्र है–
(a) NaCl
(b) Na₂CO₃
(c) Na₂SO₄
(d) NH4 CI
- विरंजक चूर्ण पर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल की अभिक्रिया से गैस निकलती है–
(a) H2
(b) 02
(c) Cl2
(d) CO2
- खाने का सोडा का रासायनिक सूत्र है–
(a) Na₂CO₃
(b) NaHCO3
(c) NaCl
(d) NH4 CI
- सोडियम कार्बोनेट का जलीय विलयन होता है–
(a) दुर्बल अम्लीय
( b) प्रबल अम्लीय
(c) क्षारीय
(d) उदासीन
- धावन सोडा का रासायनिक सूत्र है–
(a) Na₂CO3 10H2 O
(b) NaHCO3
(c) NaCl
(d) NH4CI
- माइक्रोकॉस्मिक लवण का सूत्र है–
(a) Na3 PO4
(b) Na(NH4) HPO4. 4H20
(c) Na2HPO4
(d) Na(NH4)2 PO4. 4H2O
- ऐसीटिक अम्ल एक दुर्बल अम्ल है क्योंकि
(a) इसमें पानी की मात्रा अधिक होती है
(b) इसके आयनन की मात्रा कम होती है
(iii) यह एक कार्बनिक अम्ल है
(d) यह एक अकार्बनिक अम्ल है।
- एक हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की शक्ति 10-2N है। इस विलयन का pH मान है–
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 10
- एक विलयन में हाइड्रोजन आयन का सान्द्रण 1 x 10-2 mol/L है। विलयन का pH मान होगा–
(a) 0.
(b) 7
(c) 8
(d) 62
- सल्फ्यूरिक अम्ल में अम्लीय हाइड्रोजन परमाणुओं की संख्या है–
(a) 2
(b) 1
(c) 3
(d) शून्य
- अम्लीय विलयन का pH मान है–
(a) 7
(b) 7 से कम
(c) 7 से अधिक
(d) शून्य
- प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक नाम है–
(a) कैल्सियम कार्बोनेट (CaCO3)
(b) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट (NaHCO₃)
(c) कैल्सियम सल्फेट हेमिहाइड्रेट (CaSO4.1/2H2O)
(c) सोडियम हाइड्रॉक्साइड (NaOH)
- पोटाश ऐलम का रासायनिक सूत्र है–
(a) Al2(SO4)3
(b) K2SO4
(c) K₂SO₄ Al2(SO4)3, 24H2O
(d) K2 SO4 Al2 (SO4)3.6H₂O
- जल को जीवाणु–रहित बनाने के लिए उपयोगी पदार्थ है–
(a) धावन सोडा
(b) बेकिंग सोडा
(c) फिटकरी
(d) विरंजक चूर्ण
- आग बुझाने वाले यन्त्रों में प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है–
(a) Na₂CO3
(b) HCl
(c) NaCl
(d) CaCl2
- एक विलयन में हाइड्रॉक्साइड आयन का सान्द्रण 1 × 10-12mol/L है। इस विलयन का pH मान होगा–
(a) 2
(b) -4
(c)-2
(d) 4
- निम्न में कौन–सा पदार्थ ऊर्ध्वपातन का गुण प्रदर्शित करता है?
(a) NaCl
(b) Na2 CO3
(c) NH4 CI
(d) CaOCl2
- बेकिंग पाउडर को गर्म करने पर कौन–सी गैस निकलती है?
(a) CO
(b) Na₂CO3
(c) CO2
(d) 02
- क्षारीय विलयन का pH है–
(a) शून्य
(b) 7
(c) 7 से कम
(d) 7 से अधिक
- विरंजक चूर्ण का रासायनिक सूत्र है–
(a) Na2 CO3.10H2O
(b) CaOCl2
(c) NaOH
(d) K2 CO3
- धावन सोडा की प्रकृति होती है–
(a) अम्लीय
(b) क्षारीय
(c) उदासीन
(d) इनमें से कोई नहीं
- जिंक चूर्ण पर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल की अभिक्रिया से गैस निकलती है–
(a) H2
(b) 02
(c) Cl2
(d) CO2
- Na2CO3 का प्रचलित नाम है–
(a) ब्लीचिंग पाउडर (विरंजक चूर्ण)
(b) बेकिंग पाउडर
(c) धावन सोडा
(d) प्लास्टर ऑफ पेरिस
- निम्नलिखित में क्षार धातु है–
(a) Na
(b) Fe
(c) Mg
(d) Au
- क्षार धातुएँ हैं–
(a) Be, Mg, Ca
(b) Li, Na, K
(c) B, Al, Ga
(d) Cu, Ag, Au
- 25°C ताप पर शुद्ध जल का pH मान है–
(a) 7 से कम तथा 0 से अधिक
(b) 7 से अधिक तथा 14 से कम
(c) 0
(d) 7
- कॉलम A में दिए गए पदार्थों का सुमेलन कॉलम B में दिए गए पदार्थों के अनुप्रयोगों से कीजिए–
कॉलम A | कॉलम B |
a. प्लास्टर ऑफ पेरिस | i. साबुन का निर्माण |
b. कॉस्टिक सोडा | ii. मूर्ति का निर्माण |
c. सोडियम बाइकार्बोनेट | iii. कीटाणुनाशक (प्रतिजीवाणुक) |
d. ब्लीचिंग पाउडर | iv. प्रतिअम्ल |
सुमेल का सही सेट हैः
(a) a – i, b – ii, c – ii , d – iv
(b) a-ii, b-i, c-iv, d- iii
(c) a- iv, b – iii, c – ii cii, d – i
(d) a-iii, b-i, c-iv, d-ii
- निम्नलिखित में से मेथिल ओरेन्ज मिलाने पर कौन–सा लाल हो जाता है–
(a) NaCl (जलीय)
(b) H2SO4(जलीय)
(c) KOH (जलीय)
(d) ग्लूकोस (जलीय)
उत्तरमाला
1. (b) 2. (a) 3. (b) 4. (a) 5. (a) 6. (c) 7. (a) 8. (a) 9. (b) 10. (a)
11. (c) 12. (b) 13. (c) 14. (b) 15. (c) 16. (a) 17. (c) 18. (b) 19. (c) 20. (a) 21. (a) 22. (d) 23. (c) 24. (d) 25. (c) 26. (b) 27. (c) 28. (a) 29. (b) 30. (b) 31. (b) 32. (b) 33. (a) 34. (b) 35. (c) 36. (c) 37. (d) 38. (a) 39. (a) 40. (c) 41. (c) 42. (d) 43. (b) 44. (b) 45. (a) 46. (c) 47. (a) 48. (b) 49. (d) 50. (b) 51. (b) |
Desclaimer: उत्तरमाला में दिए गए सभी सही विकल्पों को सावधानीपूर्वक लिखा गया है, फिर भी यदि त्रुटी होती है तो यह महज मानवीय त्रुटि हो सकती है। इसके लिए पोस्टकर्त्ता जिम्मेदार नही होगा कृपया अपने विवेक का इस्तेमाल भी करें।