UP Board and NCERT Solution of Class 10 Science [विज्ञान] ईकाई 2 जैव जगत – Chapter- 6 Control and Coordination ( नियंत्रण एवं समन्वय ) वस्तुनिष्ठ प्रश्न – बहुविकल्पीय प्रश्न MCQ
प्रिय पाठक! इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कक्षा 10वीं विज्ञान ईकाई 2 जैव जगत (Organic world) के अंतर्गत चैप्टर 6 ( नियंत्रण एवं समन्वय ) पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न अर्थात वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। UP Board में OMR आधारित ऑब्जेक्टिव प्रश्न आते हैं। आशा करते हैं हमारी मेहनत की क़द्र करते हुए इसे अपने मित्रों में शेयर जरुर करेंगे।
मानव में समन्वयन, तंत्रिका तंत्र की सामान्य संरचना, प्रतिवर्ती क्रिया, जंतुओं में रासायनिक समन्वय: अंतः स्रावी ग्रंथियां एवं हॉर्मोन्स, पौधों में समन्वय: पादप हॉर्मोन्स
Class | 10th | Subject | Science (Vigyan) |
Pattern | NCERT | Chapter- | Control and Coordination |
बहुविकल्पीय प्रश्न / वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs)
नियंत्रण एवं समन्वय
निर्देश– निम्नलिखित प्रश्नों में चार वैकल्पिक उत्तर दिये गये हैं। सही विकल्प चुनकर लिखिए-
- मादा लिंग हॉर्मोन कहलाता है–
(a) एण्ड्रोजेन
(b) इन्सुलिन
(c) एस्ट्रोजेन
(d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
- मनुष्य में दुग्ध ग्रन्थियाँ किसकी रूपान्तरित रचना हैं?
(a) त्वचीय ग्रन्थियाँ
(b) स्वेद ग्रन्थियाँ
(c) लार ग्रन्थियाँ
(d) जठर ग्रन्थियाँ
- निम्नलिखित में से कौन–सी ग्रन्थि बहिः एवं अन्तःस्त्रावी, दोनों है?
(a) पिट्यूटरी
(b) थाइमस
(c) थाइरॉइड
(d) अग्न्याशय
- मास्टर ग्रन्थि है–
(a) थाइरॉइड ग्रन्थि
(b) एड्रीनल ग्रन्थि
(c) पीनियल ग्रन्थि
(d) पीयूष ग्रन्थि
- उस हॉर्मोन का नाम लिखिए जिसका उपयोग, बिना निषेचन के बीज–रहित फल प्राप्त करने में किया जाता है–
अथवा अनिषेकफलन (बीज–रहित फलन) को प्रोत्साहित करने वाला पादप हॉर्मोन है–
(a) एथिलीन
(b) जिबरेलिन
(c) ऑक्सिन
(d) इनमें से कोई नहीं
- इन्सुलिन हॉर्मोन स्त्रावित होता है–
(a) पिनियल ग्रन्थि द्वारा
(b) थाइरॉइड ग्रन्थि द्वारा
(c) अग्न्याशय द्वारा
(d) पीयूष ग्रन्थि द्वारा
- ऑक्सीटोसिन का स्त्रावण कहाँ से होता है?
(a) थाइरॉइड
(b) थाइमस
(c) पिट्यूटरी
(d) एड्रीनल
- पतझड़ से सम्बन्धित हॉर्मोन होता है–
(a) ऑक्सिन
(b) जिबरेलिन
(c) एब्सिसिक अम्ल
(d) एथिलीन
- पीयूष ग्रन्थि की पश्चपाली से निकलने वाला हॉर्मोन है–
(a) प्रोलेक्टिन
(b) सोमेटोट्रॉपिन
(c) वैसोप्रेसिन
(d) एडरीनो कॉरटिकोट्रॉपिक
- मनुष्य के मस्तिष्क में पायी जाने वाली अन्तःस्रावी ग्रन्थि है–
(a) थाइरॉइड
(b) अधिवृक्क
(c) थायमस
(d) पीयूष
- कैल्सियम तथा फॉस्फोरस के उपापचय के नियन्त्रण हेतु हॉर्मोन स्रावित होता है–
(a) पैराथाइरॉइड से
(b) याइरॉइड से
(c) पिट्यूटरी से
(d) अग्न्याशय से
- प्रकाश की ओर उन्मुख होने वाले पादप प्ररोह को कहते हैं–
(a) फोटोट्रॉपिज्म
(b) हाइड्रोट्रॉपिज्म
(c) जियोट्रॉपिउम
(d) विग्मोट्रॉपिज्म
- थायरॉक्सिन हॉर्मोन की कमी से होता है–
(a) घेधा रोग
(b) रतौंधी
(c) स्कर्वी
(d) बेरी-बेरी
- मनुष्य के मस्तिष्क का कौन–सा भाग ताप नियन्त्रित रखता है?
(a) पिट्यूटरी
(b) हाइपोथैलमस
(c) डाइएनसिफैलॉन
(d) इनमें से कोई नहीं
- यदि किसी मनुष्य में प्रतिवर्ती क्रियायें नहीं हो रही हैं, उसके तन्त्रिका तन्त्र का कौन–सा भाग क्षतिग्रस्त हुआ है?
(a) प्रमस्तिष्क
(b) अनुमस्तिष्क
(c) मेरुरज्जु
(d) मेड्यूला ऑब्लांगेटा
- मनुष्य के मस्तिष्क का कौन–सा भाग सर्वाधिक विकसित है?
(a) सेरिब्रम
(b) सेरिबेलम
(c) डाइएनसिफैलॉन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
- सामान्य मनुष्य के मस्तिष्क का भार होता है–
(a) 1000-1100 g
(b) 1300-1400 g
(c) 900-1000 g
(d) 1600-1800 g
- मेड्यूला ऑब्लांगेटा नियन्त्रण करता है–
( a) ऐच्छिक क्रिया
(b) अनैच्छिक क्रिया
(c) प्रतिवर्ती क्रिया
(d) सभी दैहिक क्रियाएँ
- मेरुरज्जु से निकलने वाली मेरु तन्त्रिकाओं की संख्या होती है–
(a) 15 जोड़े
(b) 31 जोड़े
(c) 21 जोड़े
(d) अनिश्चित
- पुरुष के वृषण द्वारा स्त्रावित हॉर्मोन्स का नाम है–
(a) ऐड्रीनेलिन
(b) इन्सुलिन
(c) टेस्टोस्टीरोन तथा एण्डोस्टीरोन
(d) इनमें से कोई नहीं
- किस हॉर्मोन की कमी से मधुमेह रोग हो जाता है?
(a) इन्सुलिन
(b) गैस्ट्रिन
(c) रिलैक्सिन
(d) एस्ट्रोजन
- पीयूष ग्रन्थि पायी जाती है–
(a) मस्तिष्क के अधर तल पर
(b) मस्तिष्क के पृष्ठ तल पर
(c) सेरिबेलम पर
(d) सेरिब्रम पर
- कौन–सा पादप हॉर्मोन कोशिका विभाजन में सहायक है?
(a) साइटोकाइनिन
(b) ऑक्सिन
(c) एब्सिसिक एसिड
(d) एथिलीन
24 . हॉर्मोन क्या है?
(a) प्रोटीन
(b) ऐमीनो अम्ल
(c) साधारण कार्बोनेट
(d) जटिल कार्बोनेट
- निम्नलिखित में से कौन पादप हॉर्मोन है?
(a) फीरोमोन
(b) जिबरेलिन
(c) हिपैरिन
(d ) इन्सुलिन
26.घेघा रोग का नियमन करता है–
(a) थायरॉक्सिन
(b) एड्रीनेलिन
(c) इन्सुलिन
(d) ऑक्सीटोसिन
- निम्नलिखित में से कौन टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन का कार्य नहीं है?
(a) लड़कों में यौवनावस्था के लक्षणों का नियंत्रण
(b) शुक्राणुओं के उत्पादन का नियंत्रण
(c) हड्डियों और पेशियों का विकास
(d) शरीर की वृद्धि के लिए उपापचय का नियमन
- निम्न में से कौन–सा एक केवल जन्तुओं में पाया जाता है?
(a) श्वसन
(b) तन्त्रिका तन्त्र
(c) हॉर्मोन
(d) वृद्धि
उत्तरमाला
1. (c) 2. (b) 3. (d) 4. (d) 5. (b) 6. (c) 7. (c) 8. (c) 9. (c) 10. (d)
11. (a) 12. (a) 13. (a) 14. (c) 15. (c) 16. (a) 17. (b) 18. (b) 19. (b) 20. (c) 21. (a) 22. (a) 23. (a) 24. (a) 25. (b). 26. (a) 27. (d) 28. (b) |
UP Board and NCERT Solution of Class 10 Science Chapter- 5 Life Processes ( जैव प्रक्रम ) MCQ
Desclaimer: उत्तरमाला में दिए गए सभी सही विकल्पों को सावधानीपूर्वक लिखा गया है, फिर भी यदि त्रुटी होती है तो यह महज मानवीय त्रुटि हो सकती है। इसके लिए पोस्टकर्त्ता जिम्मेदार नही होगा कृपया अपने विवेक का इस्तेमाल भी करें।