UP Board and NCERT Solution of Class 10 Science Chapter- 7 How do organisms reproduce? ( जीव जनन कैसे करते हैं? ) MCQ

UP Board and NCERT Solution of Class 10 Science

[विज्ञान] ईकाई 2 जैव जगत Chapter- 7 How do organisms reproduce? ( जीव जनन कैसे करते हैं?) वस्तुनिष्ठ प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न MCQ

प्रिय पाठक! इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कक्षा 10वीं विज्ञान ईकाई 2  जैव जगत (Organic world) के अंतर्गत चैप्टर 7 ( जीव जनन कैसे करते हैं? ) पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न अर्थात वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। UP Board में OMR आधारित ऑब्जेक्टिव प्रश्न आते हैं। आशा करते हैं हमारी मेहनत की क़द्र करते हुए इसे अपने मित्रों में शेयर जरुर करेंगे।

जनन की आवश्यकता, पौधों में लैंगिक जनन, जननात्मक स्वास्थ्य, जनन के मूल तत्त्व, जन्तुओं में लैंगिक जनन, मानव जनसंख्या एवं परिवार नियोजन, जनन के प्रकार, मानव में लैंगिक जनन, यौन संचारित रोग और उनकी रोकथाम

Class  10th  Subject  Science (Vigyan)
Pattern  NCERT  Chapter-  How do organisms reproduce?

बहुविकल्पीय प्रश्न / वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs)

जीव जनन कैसे करते हैं?

निर्देशनिम्नलिखित प्रश्नों में चार वैकल्पिक उत्तर दिये गये हैं। सही विकल्प चुनकर लिखिए-

  1. निषेचन के बाद पुष्प का कौनसा भाग फल में बदल जाता है?

(a) पुंकेसर

(b) वर्तिका

(c) अण्डाशय

(d) बीजाण्ड

  1. द्विनिषेचन क्रिया में त्रिक संलयन के पश्चात् बनने वाले ऊतक का नाम है

(a) एण्डोस्पर्म

(b) भ्रूण

(c) मूलांकुर

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. एन्जिओस्पर्म्स में निषेचनोपरान्त बीज कवच बनता है

(a) द्वितीयक केन्द्रक से

(b) अध्यावरण से

(c) अण्डाशय भित्ति से

(d) भ्रूणकोष से

  1. नर जनन कोशिका (शुक्राणु) का निर्माण होता है

(a) शुक्रवाहिनी में

(b) वृषण में

(c) अग्न्याशय में

(d) शुक्राशय में

  1. परागकणों का परागकोष से वर्तिकाग्र तक स्थानान्तरण कहलाता है

(a) परागण

(b) अण्डोत्सर्ग

(c) निषेचन

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. द्विनिषेचन विशेष लक्षण है

अथवा द्विनिषेचन पाया जाता है

(a) सभी जीवों में

(b) आवृत्तबीजी पादप का

(c) अनावृत्तबीजी पादप का

(d) सभी पादपों में

  1. पुष्प के स्त्रीकेसर के मध्य भाग को कहते हैं

(a) वर्तिकाग्र

(b) वर्तिका

(c) अण्डाशय

(d) अण्ड (बीजाण्ड)

  1. निषेचन के दौरान, परागकण से निकलने वाली पराग नलिका सामान्यतः किसके द्वारा बीजाण्ड में प्रवेश करती है?

(a) अध्यावरण

(b) बीजाण्डकाय

(c) निभागी

(d) अण्डद्वार

  1. पुष्प में कितने भाग होते हैं?

(a) तीन

(b) चार

(c) पाँच

(d) छह

  1. मुकुलन (Budding) द्वारा अलिंगी जनन निम्नलिखित में से किस जन्तु में होता है?

(a) मेंढक

(b) अमीबा

(c) केंचुआ

(d) हाइड्रा

  1. पराग नली में नर युग्मक की संख्या होती है

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 8

  1. मादा लिंग हॉर्मोन कहलाता है

(a) एण्ड्रोजन

(b) इन्सुलिन

(c) एस्ट्रोजन

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. नर जनन अंगों से सम्बन्धित ग्रन्थि है

(a) प्रोस्टेट

(b) काउपर

(c) पेरिनियल

(d) जठर

  1. परिवार नियोजन की स्थायी विधि है

(a) गर्भनिरोधक गोलियाँ

(b) निरोध का प्रयोग

(c) वैसेक्टामी

(d) गर्भ समापन

  1. स्वद्विगुणन की क्षमता होती है

(a) ATP में

(b) NAD में

(c) DNA में

(d) RNA में

  1. बीस्ट में अलैंगिक जनन प्रायः होता है

(a) मुकुलन द्वारा

(b) विखण्डन द्वारा

(c) बीजाणु द्वारा

(d) रोपण द्वारा

  1. खण्डन द्वारा अलैंगिक जनन होता है

(a) अमीबा में

(b) यीस्ट में

(c) स्पाइरोगाइरा में

(d) फर्न में

  1. हाइड्रा में अनुकूल परिस्थितियों में अलैंगिक जनन होता है

(a) विखण्डन द्वारा

(b) मुकुलन द्वारा

(8) बीजाणुओं द्वारा

(d) द्विखण्डन द्वारा

  1. पत्तियों द्वारा कायिक प्रवर्धन (प्रजनन) होता है

(a) दूबघास में

(b) आलू में

(c) ब्रायोफिल्लम में

(d) उपर्युक्त सभी में

  1. शकरकन्द में कायिक प्रवर्धन होता है

(a) भूमिगत तने द्वारा

(b) जड़ द्वारा

(c) पत्ती द्वारा

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. पौधों में कायिक प्रवर्धन के लिए कौनसा भाग अधिक अनुकूल है?

(a) तना

(b) पत्ती

(c) जड़

(d) प्रकलिका

  1. मुकुलन द्वारा प्रजनन होता है

(a) प्लैनेरिया में

(b) हाइड्रा में

(c) लीशमैनिया में

(d) उपर्युक्त सभी में

  1. आवृतबीजी पौधों में नर जनन अंग होते हैं

(a) जायांग

(b) पुमंग

(c) बीजाण्ड

(d) परागनलिका

  1. परागकण किसके अन्दर बनते हैं?

(a) परागकोश

(b) अण्डाशय

(c) बाह्यदलपुंज

(d) दलपुंज

  1. जाइगोट में गुणसूत्रों की संख्या होती है

(a) 4x

(b) 3x

(c) 2x

(d) x

  1. पुनरुद्भवन होता है

(a) प्लैनेरिया में, लेकिन हाइड्रा में नहीं

(b) हाइड्रा में, लेकिन प्लैनेरिया में नहीं

(c) पैरामीशियम में, लेकिन हाइड्रा में नहीं

(d) हाइड्रा और प्लैनेरिया में

  1. सामान्य एकलिंगी नर पुष्य में नहीं पाया जाता है

(a) बाह्यदल

(b) पंखुड़ी

(c) पुंकेसर

(d) वर्तिकाग्र

  1. निम्न में से किस पौधे में पुष्प एकलिंगी होते हैं

(a) पपीता

(b) गुड़हल

(c) सरसों

(d) मटर

  1. मादा जनन तंत्र के किस भाग में कॉपरटी स्थापित किया जाता है

(a) अण्डाशय

(b) अण्डवाहिनी

(c) गर्भाशय

(d) योनि

  1. द्विखण्डन विधि द्वारा अलैंगिक जनन होता है

(a) अमीबा में

(b) प्लैज्मोडियम में

(c) बायोफिलम (अजूबा) में

(d) आलू में

  1. पत्तियों पर कलियाँ विकसित होती हैं

(a) पोदीना में

(b) आलू में

(c) ब्रायोफिलम में

(d) इन सभी पर

 

उत्तरमाला

1. (c)    2. (a)    3. (b)    4. (b)    5. (a)    6. (b)    7. (b).   8. (d)    9. (b)    10. (d)

11. (b)  12. (c)  13. (a)  14. (c)  15. (c)  16. (a)  17. (c)  18. (b)  19. (c)  20. (b)

21. (a)  22. (b)  23. (b)  24. (a)  25. (c)  26. (d)  27. (c)  28. (a)  29. (c)  30. (a)

31. (c)

 

UP Board and NCERT Solution of Class 10 Science Chapter- 6 Control and Coordination ( नियंत्रण एवं समन्वय ) MCQ

Desclaimer: उत्तरमाला में दिए गए सभी सही विकल्पों को सावधानीपूर्वक लिखा गया है, फिर भी यदि त्रुटी होती है तो यह महज मानवीय त्रुटि हो सकती है। इसके लिए पोस्टकर्त्ता जिम्मेदार नही होगा कृपया अपने विवेक का इस्तेमाल भी करें। 

error: Copyright Content !!
Scroll to Top