UP Board and NCERT Solution of Class 10 Science Chapter- 3 Metals and Non-Metals ( धातु और अधातु ) MCQ

UP Board and NCERT Solution of Class 10 Science

[विज्ञान] ईकाई 1 रासायनिक पदार्थ- प्रकृति एवं व्यवहार – 

Chapter- 3 Metals and Non-Metals ( धातु और अधातु )

वस्तुनिष्ठ प्रश्न – बहुविकल्पीय प्रश्न MCQ

प्रिय पाठक! इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कक्षा 10वीं विज्ञान ईकाई 1 रासायनिक पदार्थ- प्रकृति एवं व्यवहार (Chemical substances- Nature and Behavior ) के अंतर्गत चैप्टर 3  ( धातु और अधातु ) पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न अर्थात वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। UP Board में OMR आधारित ऑब्जेक्टिव प्रश्न आते हैं। आशा करते हैं हमारी मेहनत की क़द्र करते हुए इसे अपने मित्रों में शेयर जरुर करेंगे।

धातु, अधातु, धातुओं की प्राप्ति, धातुकर्म, धातुओं का संक्षारण, मिश्र धातु

Class  10th  Subject  Science (Vigyan)
Pattern  NCERT  Chapter-  Metals and Non Metals

बहुविकल्पीय प्रश्न / वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs)

धातु और अधातु

बहुविकल्पीय प्रश्न

 

निर्देशनिम्नलिखित प्रश्नों में चार वैकल्पिक उत्तर दिये गये हैं। सही विकल्प चुनकर लिखिए-

  1. मैट में मुख्यतः होता है

(a) FeS

(b) Cu₂S

(c) Cu2 S तथा FeS

(d) Cu₂S तथा Fe₂S,

  1. फफोलेदार कॉपर है

(a) कॉपर की एक मिश्र धातु

(b) कॉपर का एक यौगिक

(c) शुद्ध कॉपर

(d) लगभग 2% अशुद्ध कॉपर

  1. SO2 का जलीय विलयन H2S से अभिक्रिया करके सल्फर अवक्षेपित करता है। इससे SO2कार्य करती है

(a) ऑक्सीकारक का

(b) अम्ल का

(c) अपचायक का

(d) क्षार का

  1. निम्न में से कौनसी धातु अम्ल से हाइड्रोजन विस्थापित नहीं करती

(a) Fe

(b) Zn

(c) Cu

(d) Mg

  1. पीतल है

(a) उपधातु

(b) अधातु

(c) यौगिक

(d) मिश्र धातु

  1. कॉपर पायराइट को वायु में गर्म करके सल्फर को दूर करने की क्रिया को कहते हैं

(a) निस्तापन

(b) भर्जन

(c) प्रगलन

(d) बेसेमरीकरण

 

  1. मुद्रा धातु है

(a) Zn

(b) Ag

(c) Mg

(d) Na

  1. एण्टिमनी है

(a) धातु

(b) अधातु

(c) उपधातु

(d) अक्रिय गैस

  1. अमलगम होते हैं

(a) उपधातु

(b) मिश्र धातु

(c) यौगिक

(d) विषमांगी मिश्रण

  1. अधातु जो द्रव अवस्था में होती है

(a) क्लोरीन

(b) फ्लुओरीन

(c) आयोडीन

(d) ब्रोमीन

  1. फफोलेदार ताँबे में कॉपर की प्रतिशत मात्रा है

(a) 98

(b) 2

(c) 70

(d) 30

  1. ताम्र ग्लान्स का रासायनिक सूत्र है

(a) Cu3S

(b) Cu₂O

(c) CuFeS2

(d) CuCO3

  1. ऐलुमिनियम कार्बाइड पर जल की क्रिया द्वारा सा हाइड्रोकार्बन उत्पन्न होता है ?,

(a) एथेन

(b) मेथेन

(c) ऐसीटिलीन

(d) एथिलीन

  1. निम्न में से कौनसी धातु अम्ल से हाइड्रोजन (H₂) विस्थापित करती है?

(a) Mg

(b) Cu

(c) Pt

(d) Hg

  1. जर्मन सिल्वर में कौनसी धातु नहीं होती?

(a) Cu

(b) Zn

(c) Ag

(d) Ni

  1. निम्नलिखित में से कौनसी धातु जल के साथ सामान्य ताप पर क्रिया करती है?

(a) Cu

(b) Na

(c) Al

(d) Mg

  1. जस्ता धातु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से क्रिया करके कौनसी गैस निष्कासित करती है?

(a) ओजोन

(b) ऑक्सीजन

(c) हाइड्रोजन

(d) नाइट्रोजन

  1. आघातवर्धनीयता प्रदर्शित करता है

(a) सल्फर

(b) आयोडीन

(c) फॉस्फोरस

(d) ताँबा

  1. परावर्तनी भट्टी का उपयोग होता है

(a) प्रगलन में

(b) निस्तापन में

(c) बेसेमरीकरण में

(d) अतिशीतलन में

  1. मुद्रा मिश्रधातु है

(a) Cu (95%), Sn (4%), P (1%)

(b) Cu (80%), Zn (20%)

(c) Cu (88%), Sn (12%)

(d) Cu (90%), Zn (2%), Sn (8%)

  1. अमोनिया गैस को शुष्क करने के लिए प्रयुक्त पदार्थ है

(a) सान्द्र H2SO4

(b) CaCl2

(c) P4H10

(d) CaO

  1. 2FeCl3 + H₂O+X→ 2FeCl2 + H₂SO₄ + 2HCI रासायनिक अभिक्रिया में X है

(a) S

(b) H2S

(c) SO2

(d) Cl2

  1. सल्फर डाइऑक्साइड का जलीय विलयन होता है

(a) अम्लीय

(b) क्षारीय

(c) उदासीन

(d) उभयधर्मी

  1. सिल्वर नाइट्रेट विलयन में ताँबे की छीलन डालने पर विलयन नीला हो जाता है। इसका कारण है

(a) Ag+आयन की उपस्थिति

(b) Ag की उपस्थिति

(c) Cu++आयन की उपस्थिति

(d) NO3आयन की उपस्थिति

  1. निम्नलिखित में प्रबल विद्युत अपघट्य नहीं है

(a) अमोनियम क्लोराइड

(b) सोडियम ऐसीटेट

(c) हाइड्रोजन सल्फाइड

(d) पोटैशियम नाइट्रेट

  1. धातु जो सरलता से ऑक्सीकृत हो जाती है, वह है

(a) Cu

(b) Ag

(c) Al

(d) Pt

  1. मिश्रधातु काँसा में होते हैं

(a) Cu, Sn

(b) Cu, Zn

(c) Al, Zn

(d) Zn, Sn

28 .  क्लोराइड अयस्क का उदाहरण है

(a) बॉक्साइट

(b) मैलेकाइट

(c) सिडेराइट

(d) हॉर्न सिल्वर

  1. जर्मन सिल्वर में कौनसी धातु नहीं होती है?

(a) Cu

(b) Zn

(c) Ag

(d) Ni

  1. जस्ता धातु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से क्रिया करके कौनसी गैस निष्कासित करती है?

(a) ओजोन

(b) ऑक्सीजन

(c) हाइड्रोजन

(d) नाइट्रोजन

  1. तत्त्व A, B, C, D के मानक अपचयन विभव क्रमशः +0.60, -0.35, -1.50, -2.71 V हैं। इनमें सबसे अधिक क्रियाशील तत्त्व है

(a) A

(b) B

(c) C

(d) D

  1. अम्ल से क्रिया करके हाइड्रोजन विस्थापित करने वाली धातु है

(a) Zn

(b) Cu

(c) Ag

(d) Hg

  1. कॉपर पाइराइट का सूत्र है

(a) CuFeS2

(b) CuS

(c) Cu2O

(d) CuCO3 Cu(OH)2

  1. ताँबे का अयस्क है

(a) बॉक्साइट

(b) मैलेकाइट

(c) कार्नेलाइट

(d) सीडेराइट

  1. काँसे की प्रतिमाएँ बनी होती हैं

(a) कॉपर-जिंक की

(b) कॉपर-टिन की

(c) कॉपर-निकिल की

(d) कॉपर-आयरन की

  1. सल्फाइड खनिज है

(a) कॉपर पाइराइट

(b) क्यूप्राइट

(c) मैलेकाइट

(d) बॉक्साइट

  1. निम्नलिखित में से कौनसा तत्त्व तनु अम्ल के साथ संयोग करके हाइड्रोजन निकालता है

(a) क्लोरीन

(b) ताँबा

(c) जस्ता (जिंक)

(d) सल्फर

  1. अम्ल से हाइड्रोजन हटाने वाली धातु है

(a) Zn

(b) Cu

(c) Ag

(d) Hg

  1. अधातु है

(a) K

(b) F

(c) Al

(d) Na

  1. ठण्डे जल से हाइड्रोजन गैस बनाती है

(a) लोहा

(b) कॉपर

(c) सोडियम

(d) कार्बन

  1. धातु है

(a) B

(b) Li

(c) Si

(d) C

  1. ठण्डे तनु अम्ल से हाइड्रोजन गैस बनाता है।

(a) सिलिका

(b) कॉपर

(c) जिंक

(d) कार्बन

  1. ऐलुमिनियम की सतह पर ऑक्सीजन परत बनना कहलाता है

(a) ऐनोडिंग

(b) कैटिनेशन

(c) बेसेमरीकरण

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. निम्नलिखित में से कौनसी धातु ठण्डे जल से हाइड्रोजन गैस निकालती है?

(a) ताँबा

(b) सोना

(c) पोटैशियम

(d) ऐलुमिनियम

  1. आर्सेनिक तत्त्व है

(a) धातु

(b) अधातु

(c) उपधातु

(d) निष्क्रिय (अक्रिय)

 

उत्तरमाला

1. (c)    2. (d)    3. (a)    4. (c)    5. (d)    6. (b)    7. (b)    8. (c)    9. (c)    10. (c)

11. (a)  12. (a)  13. (c)  14. (a)  15. (c)  16. (b)  17. (c)  18. (d)  19. (b)   20. (a)

21. (d)  22. (c)  23. (a)  24. (c)  25. (c)  26. (c)  27. (a)  28. (d)  29. (c)  30. (c)

31. (d)  32. (a)  33. (a)  34. (b)  35. (b)  36. (a)  37. (c)  38. (a)  39. (b)  40. (c)

41. (b)  42. (c)  43. (a)  44. (c)  45. (c)

 

UP Board and NCERT Solution of Class 10 Science Chapter- 2 Acids, Bases and Salts ( अम्ल, क्षारक, एवं लवण ) MCQ

Desclaimer: उत्तरमाला में दिए गए सभी सही विकल्पों को सावधानीपूर्वक लिखा गया है, फिर भी यदि त्रुटी होती है तो यह महज मानवीय त्रुटि हो सकती है। इसके लिए पोस्टकर्त्ता जिम्मेदार नही होगा कृपया अपने विवेक का इस्तेमाल भी करें। 

error: Copyright Content !!
Scroll to Top