UP Board and NCERT Solution of Class 10 Science Chapter- 13 Our Environment ( हमारा पर्यावरण) MCQ

UP Board and NCERT Solution of Class 10 Science [विज्ञान] ईकाई 5 प्राकृतिक संसाधन Chapter- 13 Our Environment ( हमारा पर्यावरण)वस्तुनिष्ठ प्रश्न, बहुविकल्पीय प्रश्न, MCQ

प्रिय पाठक! इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कक्षा 10वीं विज्ञान ईकाई 5  प्राकृतिक संसाधन (Natural Resources) के अंतर्गत चैप्टर 13 (हमारा पर्यावरण) पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न अर्थात वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। UP Board में OMR आधारित ऑब्जेक्टिव प्रश्न आते हैं। आशा करते हैं हमारी मेहनत की क़द्र करते हुए इसे अपने मित्रों में शेयर जरुर करेंगे।

पारितन्त्र के प्रकार, खाद्य जाल, पारितन्त्र के घटक, जैविक आवर्धन या जैव आवर्धन, खाद्य श्रृंखला, मानव का प्राकृतिक पर्यावरण पर प्रभाव, ठोस अपशिष्ट तथा इनका प्रवन्धन

Class  10th  Subject  Science (Vigyan)
Pattern  NCERT  Chapter-  Our Environment

बहुविकल्पीय प्रश्न / वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs)

हमारा पर्यावरण

निर्देशनिम्नलिखित प्रश्नों में चार वैकल्पिक उत्तर दिये गये हैं। सही विकल्प चुनकर लिखिए-

  1. जीवमण्डल की उपयुक्त परिभाषा है

(a) पृथ्वी और उसका वातावरण जिसमें जीवधारी रहते हैं

(b) पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीवधारी

(c) पृथ्वी पर पाये जाने वाले सभी पौधे

(d) पृथ्वी पर रहने वाले सभी प्राणी

  1. पारितन्त्र (Eco-system) में शैवाल होते हैं

(a) उत्पादक

(b) उपभोक्ता

(c) अपघटक

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. किसी भी खाद्यश्रृंखला में हरा पौधा प्रथम कड़ी होता है, क्योंकि

(a) ये सभी क्षेत्रों में पाये जाते हैं

(b) ये मृदा में दृढ़ता से लगे होते हैं

(c) केवल हरे पौधे भोजन बना पाते हैं

(d) मांसाहारियों की तुलना में शाकाहारी अधिक होते हैं

  1. खाद्यश्रृंखला के प्रत्येक पोषण स्तर से भोजन ग्रहण करने वाला जन्तु है

(a) सर्वाहारी

(b) शाकाहारी

(c) मांसाहारी

(d) उत्पादक

  1. पारिस्थितिक तन्त्र के दो घटक हैं

(a) पौधे और प्राणी

(b) जैविक और अजैविक

(c) खरपतवार और वन

(d) प्राणी और वायुमण्डल

  1. जैव समुदाय में प्राथमिक उपभोक्ता है

(a) सर्वभक्षी

(b) मांसाहारी

(c) अपभक्षी

(d) शाकाहारी

  1. यदि पृथ्वी से सभी हरे पौधे विलोपित हो जायँ तो

(a) सभी प्राणियों की मृत्यु होगी

(b) केवल शाकाहारियों की मृत्यु होगी

(c) केवल मांसाहारियों की मृत्यु होगी

(d) कोई भी प्राणी प्रभावित नहीं होगा

  1. एक विशिष्ट क्षेत्र में पायी जाने वाली समष्टियों को मिलाकर क्या कहते हैं ?

(a) समष्टि

(b) समुदाय

(c) जीवोम

(d) जीवमण्डल

  1. वातावरण और जीवधारियों के पारस्परिक सम्बन्धों से क्या बनता है?

(a) समुदाय

(b) पारिस्थितिक तन्त्र

(c) जीवोम

(d) खाद्य-जाल

 

  1. जीवमण्डल में निम्नलिखित में से किसका समावेश किया जाता है?

(a) जलमण्डल

(b) स्थलमण्डल

(c) वायुमण्डल

(d) उपरोक्त सभी का

  1. निम्नलिखित में उत्पादक हैं

(a) शेर

(b) जीवाणु

(c) घास

(d) मछलियाँ

  1. नीचे दी गयी आहार श्रृंखला को पूरा कीजिए

घास →   →     → साँपमोर

(a) मेंढक → टिड्डा

(b) टिड्डा → मेंढक

(c) मछली → प्लवक

(d) खरगोश → चीता

  1. उत्पादक को भोजन बनाने के लिए आवश्यक है

(a) सूर्य की ऊर्जा

(b) मृदा से पानी

(c) वातावरण से कार्बन डाइ-ऑक्साइड

(d) उपरोक्त सभी

  1. मृदा में उपस्थित कार्बनिक पदार्थों के अकार्बनिक पदार्थों में रूपान्तरण को क्या कहते हैं?

(a) पोषक भण्डार

(b) रासायनिक तक्र

(c) खनिजीकरण

(d) कार्बन चक्र

  1. वायुमण्डल में नाइट्रोजन गैस की मात्रा कितनी होती है?

(a) नगण्य

(b) लगभग ¼

(c) लगभग 3/4

(d) समयानुसार बदलती है

  1. किसी वन में बाघों की संख्या कम हो जाय तो हिरणों की संख्या

(a) बढ़ जायगी

(b) घट जायगी

(c) उपर्युक्त दोनों सम्भव हैं

(d) दोनों में कोई अन्तर नहीं होगा

  1. ऑक्सीजन किन स्त्रोतों से प्राप्त होती है

(a) वायुमण्डल से

(b) जलमण्डल से

(c) उपरोक्त दोनों से

(d) स्थलमण्डल से

  1. खाद्यश्रृंखला में प्रथम हैं

(a) शाकाहारी जन्तु

(b) पौधे

(c) कीटभक्षी पौधे

(d) (b) तथा (c) दोनों

  1. हरे पौधे होते हैं

(a) मृतजीवी

(b) स्वपोषी

(c) परपोषी

(d) इतरपोषी

  1. प्रथम श्रेणी का उपभोक्ता है

(a) सर्प

(b) छिपकली

(c) बाज

(d) चूहा

  1. पौधे जन्तुओं पर निर्भर करते हैं

(a) भोजन के लिए

(b) जल के लिए

(c) ऑक्सीजन के लिए

(d) कार्बन डाइऑक्साइड के लिए

  1. सौर ऊर्जा का परिवर्तन रासायनिक ऊर्जा में होता है

(a) प्रकाश-संश्लेषण द्वारा

(b) श्वसन द्वारा

(c) उत्सर्जन द्वारा

(d) वाष्पोत्सर्जन द्वारा

  1. पारितन्त्र में ऊर्जा का प्राथमिक स्त्रोत क्या है?

(a) पर्णहरित

(b) ATP

(c) सूर्य का प्रकाश

(d) हरे पौधे

 

  1. निम्न में से कौनसा प्राथमिक श्रेणी का उपभोक्ता है?

(a) शेर

(b) चील

(c) बकरी

(d) मेंढक

  1. मृत जीवों के कार्बनिक पदार्थों को पुनः अकार्बनिक पदार्थों में बदल देते हैं

(a) उत्पादक

(b) उपभोक्ता

(c) अपघटक

(d) पक्षी व जन्तु

  1. किसी भी पारितन्त्र में कालान्तर में जीवों की संख्या स्थिर हो जाती है। जीवों की संख्या स्थिर होने के कारण हैं

(a) अपघटक

(b) उत्पादक

(c) केवल उपभोक्ता

(d) उपर्युक्त सभी

  1. किसी पारितन्त्र में होते हैं

(a) उत्पादक, उपभोक्ता तथा अपघटक

(b) शाकाहारी, मांसाहारी तथा अपघटक

(c) पौधे तथा जन्तु

(d) जैविक तथा अजैविक पदार्थ

  1. हाइड्रिला है

(a) जलीय पौधा

(b) स्थलीय पौधा

(c) मरुस्थलीय पौधा

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. वह स्थान जहाँ किसी जीवधारी के लिए उपयुक्त परिस्थितियाँ हों, कहलाता है

(a) जीवमण्डल

(b) वास-स्थान

(c) पर्यावरण

(d) सूक्ष्मावास

  1. सुन्दरवन आवास है

(a) बाघ का

(b) हाथी का

(c) बन्दरों का

(d) गैण्डों का

  1. किसी आवास का वह भाग जो किसी जाति विशेष के लिए अति उपयुक्त हो, कहलाता है

(a) जैवमण्डल

(b) वातावरण

(c) पर्यावरण

(d) सूक्ष्मावास

  1. दो जीवों का सहवास जिससे दोनों लाभान्वित हों, कहलाता है

(a) सहजीविता

(b) सहभोजिता

(c) परजीविता

(d) भक्षण

  1. गिद्ध है

(a) परजीवी

(b) भक्षक

(c) अपमार्जक

(d) सहजीवी

  1. कौन सा कारक वास स्थान का जैविक घटक नहीं है

(a) ताप

(b) हरे पौधे

(c) जन्तु

(d) सूक्ष्मजीव

  1. टेपवर्म एवं प्लाज्मोडियम हैं

(a) परजीव जीव

(b) भक्षक जीव

(c) अपमार्जक जीव

(d) सहजीवी जीव

  1. पक्षियों का आवास यदि जटिल है तो जातियों की संख्या

(a) कम होगी

(b) अधिक होगी

(c) कोई अन्तर नहीं होगा

(d) कम भी हो सकती है अधिक भी

  1. जीवधारियों का वह समूह जो प्रकृति में परस्पर संकरण द्वारा सन्तान उत्पन्न करता है, कहते हैं

(a) जीव

(b) जाति

(c) समष्टि

(d) जैव समुदाय

  1. पारितन्त्र बनता है

(a) जैविक वातावरण से

(b) अजैव वातावरण से

(c) समष्टि संगठन से

(d) जैव समुदाय व अजैव वातावरण से

  1. समुदाय से तात्पर्य है

(a) समान जाति के जीवों का समूह

(b) समान समष्टि के जीवों का समूह

(c) विभिन्न जातियों की समष्टियों के समूह

(d) मानव जाति का एक स्थान पर समूह

  1. जैव व्यवस्था का सही क्रम है

(a) जीव, ऊतक, कोशिकायें, अंग, अंग तन्त्र

(b) कोशिकायें, ऊतक, अंग, अंग तन्त्र, जीव

(c) अंग तन्त्र, अंग, जीव, कोशिकायें, ऊतक

(d) ऊतक, अंग, अंग तन्त्र, कोशिकायें, जीव

  1. खाद्य श्रृंखला में शाकाहारी जन्तु होते हैं

(a) उत्पादक

(b) प्राथमिक उपभोक्ता

(c) द्वितीयक उपभोक्ता

(d) तृतीयक उपभोक्ता

  1. संगठन बनाने में

(a) इकाइयों का समूहन आवश्यक नहीं होता है

(b) इकाइयों में समूहन और प्रतिक्रिया होती है

(c) इकाइयों में समूहन, प्रतिक्रिया और परिवर्तन होता है

(d) उपरोक्त सभी सही हैं

  1. हरे शैवाल होते हैं

(a) परजीवी

(b) स्वयंपोषी

(c) सहजीवी

(d) मृतोपजीवी

  1. पादपों में वायु प्रदूषण कम करने वाली प्रक्रिया है

(a) श्वसन

(b) प्रकाश-संश्लेषण

(c) वाष्पोत्सर्जन

(d) प्रोटीन-संश्लेषण

 

उत्तरमाला

1. (a) 2. (a)  3.(c)  4. (a) 5. (b) 6. (d) 7.(a)  8. (a) 9. (b) 10. (d)

11. (c) 12. (b) 13. (d) 14. (c) 15. (c) 16. (a) 17. (c) 18. (b) 19. (b) 20. (d)

21. (d) 22. (a) 23. (c) 24. (c) 25. (c) 26. (d) 27. (d) 28. (a) 29. (b) 30. (a)

31. (d) 32. (a) 33. (c) 34. (a) 35. (a) 36. (b) 37. (c) 38. (d )39. (d)40. (b)

41. (b) 42. (b) 43. (b) 44. (b)

UP Board and NCERT Solution of Class 10 Science Chapter- 12 Magnetic Effects of Electric Current ( विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव) MCQ

Desclaimer: उत्तरमाला में दिए गए सभी सही विकल्पों को सावधानीपूर्वक लिखा गया है, फिर भी यदि त्रुटी होती है तो यह महज मानवीय त्रुटि हो सकती है। इसके लिए पोस्टकर्त्ता जिम्मेदार नही होगा कृपया अपने विवेक का इस्तेमाल भी करें। 

error: Copyright Content !!
Scroll to Top