UP Board and NCERT Solution of Class 10 Science
[विज्ञान] ईकाई 2 जैव जगत – Chapter- 8 Heredity (आनुवंशिकता ) वस्तुनिष्ठ प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न MCQ
प्रिय पाठक! इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कक्षा 10वीं विज्ञान ईकाई 2 जैव जगत (Organic world) के अंतर्गत चैप्टर 8 (आनुवंशिकता ) पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न अर्थात वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। UP Board में OMR आधारित ऑब्जेक्टिव प्रश्न आते हैं। आशा करते हैं हमारी मेहनत की क़द्र करते हुए इसे अपने मित्रों में शेयर जरुर करेंगे।
विभिन्नताएँ, आनुवंशिक लक्षणों की वंशागति का आण्विक आधार
मेण्डल : आनुवंशिकता के जनक, मेण्डल के नियम, लिंग निर्धारण
Class | 10th | Subject | Science (Vigyan) |
Pattern | NCERT | Chapter- | Heredity |
बहुविकल्पीय प्रश्न / वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs)
आनुवंशिकता
निर्देश– निम्नलिखित प्रश्नों में चार वैकल्पिक उत्तर दिये गये हैं। सही विकल्प चुनकर लिखिए-
- एक द्विसंकर का दर्श प्रारूप होता है–
(a) 1:2:1
(b) 2:1:1:2
(c) 9:3:3:1
(d) 3:1
- डी.एन.ए. के दोनों तन्तुओं को आपस में जोड़ते हैं–
(a) हाइड्रोजन बन्ध
(b) आयनिक बन्ध
(c) पेप्टाइड बन्ध
(d) सहसंयोजी बन्ध
- विषाणु किससे बने होते हैं?
(a) न्यूक्लिक अम्ल से
(b) वसीय अम्ल तथा प्रोटीन से
(c) न्यूक्लियोप्रोटीन्स से
(d) ऐमीनो अम्ल तथा ग्लिसरॉल से
- आनुवंशिकता के जनक हैं–
(a) चार्ल्स डार्विन
(b) ग्रेगर जान मेण्डल
(c) ह्यूगो डी व्रीज
(d) हरगोविन्द खुराना
- विपरीत लक्षणों के जोड़ों को कहते हैं–
(a) युग्म विकल्पी या ऐलीलोमॉर्फ
(b) निर्धारक
(c) समयुग्मजी
(d) समरूप
- पृथक्करण का नियम प्रस्तुत किया–
(a) लैमार्क ने
(b) डार्विन ने
(c) ह्यूगो डी वीज ने
(d) मेण्डल ने
- पुष्य में लाल रंग लक्षण प्रभावी है। इसका विपरीत या तुलनात्मक लक्षण क्या होगा?
(a) बौना पौधा
(b) गोल बीज
(c) सफेद पुष्प
(d) हरे बीज
- मेण्डल निम्न में से किसके प्रतिपादन के लिए प्रसिद्ध हैं?
(a) आनुवंशिकता के नियम
(b) उपार्जित लक्षणों की वंशागति
(c) डीएन फिंगर प्रिंटिंग तकनीक
(d) उत्परिवर्तन का सिद्धान्त
- मटर में शुद्ध लम्बे एवं शुद्ध बौने पौधे में संकरण कराया जाता है, में लम्बे मटर के पौधे प्राप्त होते हैं, द्वितीय पीढ़ी में प्राप्त पौधे होंगे–
(a) शुद्ध लम्बे
(b) शुद्ध बौने
(c) संकर लम्बे
(d) शुद्ध लम्बे, संकर लम्बे, शुद्ध बौने
- जीन पाये जाते हैं
(a) कोशिका में
(b) केन्द्रक में
(c) माइटोकॉन्ड्रिया में
(d) गुणसूत्रों में
- जीन शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किया–
(a) मेण्डल ने
(b) जोहन्सन ने
(c) बीजमान ने
(d) ऐवरी ने
- मनुष्य में गुणसूत्रों की संख्या क्या होती है?
(a) 44
(b) 45
(c) 46
(d) 47
- मानव में ऑटोसोम (Autosome) के जोड़े होते हैं– अथवा मनुष्य के शुक्राणु में आटोसोम की संख्या कितनी होती है?
(a) 22
(b) 23
(c) 1
(d) 46
- उत्परिवर्तन का कारण है–
(a) जीन परिवर्तन
(b) जीवन संघर्ष
(c) उद्विकास
(d) प्राकृतिक चयन
- गुणसूत्र किस पदार्थ के बने होते हैं?
(a) प्रोटीन
(b) आर.एन.ए.
(c). डी.एन.ए.
(d) डी.एन.ए. व प्रोटीन
- डॉ. हरगोविन्द खुराना को नोबेल पुरस्कार मिला है–
(a) 1970 में
(b) 1972 में
(c) 1980 में
(d) 1968 में
- टी. एच. मार्गन ने अपना आनुवंशिक प्रयोग किस पर किया?
(a) घरेलू मक्खी
(b) बालू मक्खी
(c) फल मक्खी
(d) सी. सी. मक्खी
- निम्नलिखित में आनुवंशिक पदार्थ है–
(a) गॉल्जी बॉडी
(b) DNA
(c) राइबोसोम्स
(d) माइटोकॉन्ड्रिया
- केन्द्रक का निर्माण होता है–
(a) DNA से
(b) प्रोटीन से
(c) RNA से
(d) न्यूक्लियो प्रोटीन से
- वर्णान्धता वाहक स्त्री एवं सामान्य पुरुष दंपति के बच्चों में–
(a) सभी लड़के सामान्य दृष्टि वाले होते हैं।
(b) सभी लड़कियाँ सामान्य दृष्टि वाली होती हैं।
(c) आधे लड़के वर्णान्ध तथा आधे लड़के सामान्य एवं आधी लड़कियाँ सामान्य तथा आधी लड़कियाँ वाहक होंगी।
(d) सभी लड़कियाँ वर्णान्धता वाहक होती हैं।
- आनुवंशिकता के जनक हैं–
(a) चार्ल्स डार्विन
(b) ह्यूगो डी ब्रीज
(c) ग्रेगर जॉन मेण्डल
(d) हरगोविन्द खुराना
- पृथक्करण का नियम प्रस्तुत किया था–
(a) चार्ल्स डार्विन ने
(b) ह्यूगो डी ब्रीज ने
(c) ग्रेगर जॉन मेण्डल ने
(d) रॉबर्ट हुक ने
- विपरीत लक्षणों के जोड़ों को कहते हैं–
(a) युग्मविकल्पी या ऐलिलोमॉर्फ
(b) निर्धारक
(c) समयुग्मजी
(d) समरूप
- टी. एच. मॉर्गन ने अपना आनुवंशिक प्रयोग किस पर किया?
(a) घरेलू मक्खी
(b) बालू मक्खी
(c) फल मक्खी
(d) सी-सी मक्खी
- उद्यान मटर में अप्रभावी लक्षण है–
(a) लम्बे तने
(b) झुर्रीदार बीज
(c) गोल बीज
(d) फैली हुई फली
- F2 पीढ़ी में 3:1 अनुपात प्राप्त होता है–
(a) एकसंकर क्रॉस में
(b) द्विसंकर क्रॉस में
(c) (a) तथा (b) दोनों में
(d) इनमें से कोई नहीं
- पुष्प में लाल रंग प्रभावी है। इसका विपरीत या तुलनात्मक लक्षण क्या होगा?
(a) बौना पौधा
(b) गोल बीज
(c) सफेद पुष्प
(d) हरे बीज
- एकसंकर क्रॉस का जीन प्ररूप अनुपात होता है–
(a) 3:1
(b) 1:2:1
(c) 2:1:1:2
(d) 9:3:3:1
- आनुवंशिकता के प्रयोग के लिए मेण्डल ने निम्नलिखित में से कौन–से पौधे का उपयोग किया?
(a) गार्डेन पी
(b) जंगली पी
(c) चिक पी
(d) इनमें से कोई नहीं
- ‘जातियों की उत्पत्ति‘ (Origin of Species) पुस्तक किसने लिखी है?
(a) डार्विन ने
(b) मेण्डेल ने
(c) लैमार्क ने
(d) लीनियस ने
- पुरुष में लिंग गुणसूत्र होते हैं–
(a) XY
(b) XX
(c) Y
(d) X
- मेण्डल के अनुसार मटर के शुद्ध लम्बे पौधे का जीन प्ररूप होता है–
(a) TT
(b) Tt
(c) tt
(d) tT
- मेण्डल के अनुसार मटर के बौने पौधे का जीन प्ररूप होता है–
(a) TT
(b) Tt
(c) tt
(d) tT
- निम्न में से कौन–सा जीन प्ररूप शुद्ध गोल बीजों को प्रकट करता है?
(a) tt
(b) Tt
(c) tT
(d) RR
- आनुवंशिकता के प्रयोग के लिए मेण्डल ने निम्नलिखित में से कौन–से पौधे का उपयोग किया?
(a) टमाटर
(b) बैंगन
(c) मटर
(d) सरसों
- मेण्डल के अनुसार मटर के पौधे में निम्नलिखित में से कौन–सा जीनोटाइप लम्बे तनें व झुर्रीदार बीजों के लक्षण व्यक्त करेगा?
(a) TTRR
(b) ttRR
(c) TTrr
(d) ttrr
- मटर के लम्बे पौधों (‘ (TT) और बौने पौधों (tt) के मध्य क्रॉस कराने पर, प्रथम संतति पीढ़ी में मिलेंगे–
(a) सभी लम्बे पौधे
(b) सभी बौने पौधे
(c) आधे लम्बे और आधे बौने पौधे
(d) तीन चौथाई लम्बे और एक चौथाई बौने पौधे
उत्तरमाला
1. (c)2. (a)3. (c)4. (b)5. (a)6. (d)7. (c)8. (a)9. (d)10. (d)
11. (b)12. (c)13. (a)14. (a)15. (d)16. (d)17. (c)18. (d)19. (d)20. (c) 21. (c)22. (b)23. (a)24. (c)25. (b)26. (a)27. (c)28. (b)29. (c)30. (a) 31. (a)32. (a)33. (c)34. (d)35. (c)36. (c)37. (a) |
Desclaimer: उत्तरमाला में दिए गए सभी सही विकल्पों को सावधानीपूर्वक लिखा गया है, फिर भी यदि त्रुटी होती है तो यह महज मानवीय त्रुटि हो सकती है। इसके लिए पोस्टकर्त्ता जिम्मेदार नही होगा कृपया अपने विवेक का इस्तेमाल भी करें।