UP board Class- 10th Drawing (चित्रकला) बहुविकल्पीय प्रश्न / वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs)
प्रिय पाठक! इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कक्षा 10वीं की चित्रकला के अंतर्गत Ipm. mcq बहुविकल्पीय प्रश्न के बारे मे बताएंगे जो की UP Board आधारित प्रश्न हैं। आशा करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करेंगे।
Class | 10th |
Subject | Drawing (चित्रकला) |
Board Name | UP Board (UPMSP) |
Topic Name | बहुविकल्पीय प्रश्न |
बहुविकल्पीय प्रश्न
निर्देश- निम्नलिखित प्रत्येक बहुविकल्पीय प्रश्न के चार विकल्पों में से एक सही उत्तर चुनिए-
- निम्न में कौन-सा रंग उदासीन है?
(a) पीला
(b) काला
(c) लाल
(d) नीला
- काले रंग में कौन-सा रंग मिलाने पर टिण्ट का निर्माण होता है?
(a) काला
(b) भूरा
(c) सफेद
(d) लाल
- 3. काले रंग का विरोधी रंग कौन-सा है?
(a) लाल
(b) नीला
(c) पीला
(d) सफेद
- नीला और पीला रंग मिलाने से कौन-सा रंग बनता है?
(a) नारंगी
(b) हरा
(c) बैंगनी
(d) भूरा
- रंग के गुण होते हैं-
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
- इनमें से कौन-सा खनिज रंग नहीं है?
(a) एक्रेलिक
(b) गेरू
(c) रामरज
(d) पेवड़ी
- गर्म (ऊष्ण) रंग कितने होते हैं?
(a) 1
(b) 3
(c) 4
(d) 5
- प्राथमिक रंग कितने प्रकार के होते हैं?
(a) 7
(b) 9
(c) 3
(d) 2
- नारंगी रंग किन रंगों के मिश्रण से बनता है?
(a) लाल + हरा
(b) लाल + पीला
(c) नीला + पीला
(d) हरा + पीला
- हरे रंग का विरोधी रंग कौन-सा है?
(a) लाल
(b) काला
(c) नीला
(d) सफेद
- निम्न में से प्राथमिक रंग कौन-से हैं?
(a) नीला, पीला, नारंगी
(c) काला, सफेद, लाल
(b) नारंगी, हरा, बैंगनी
(d) लाल, नीला, पीला
- ओस्टवाल्ड चक्र के अनुसार समुद्री हरा रंग का विरोधी रंग कौन-सा है?
(a) धानी
(b) लाल
(c) पीला
(d) बैंगनी
- ओस्टवाल्ड चक्र के अनुसार मुख्य रंग हैं-
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
- नारंगी के समीपस्थ रंग कौन-सा है?
(a) पीला
(b) लाल
(c) हरा
(d) नीला
- बैंगनी रंग का विरोधी रंग है-
(a) धानी/हल्का हरा
(b) नीला
(c) लाल
(d) पीला
- आदर्श रंग कितने हैं?
(a) 8
(b) 3
(c) 4
(d) 6
- चित्रकला के कितने अंग माने जाते हैं?
(a) 6
(b) 2
(c) 4
(d) 8
- ‘कला‘ शब्द किस भाषा का है?
(a) हिन्दी
(b) संस्कृत
(c) फारसी
(d) पालि
- हरा रंग किन रंगों के मिश्रण से बनता है?
(a) नीला + पीला
(b) पीला + लाल
(c) लाल हरा
(d) हरा + पीला
- सफेद रंग का विरोधी रंग कौन-सा है?
(a) काला
(c) हरा
(b) नीला
(d) भूरा
- पीले रंग का विरोधी रंग कौन-सा है?
(a) नीला
(b) लाल
(c) हरा
(d) भूरा
- गुलाबी रंग किन दो रंगों के मिश्रण से बनता है?
(a) काला + सफेद
(b) नीला + सफेद
(d) लाल + सफेद
(c) पीला + सफेद
- बैंगनी रंग किन रंगों के मिश्रण से बनता है?
(a) लाल + नीला
(b) पीला + नीला
(c) काला + नीला
(d) लाल हरा
- लाल रंग का विरोधी रंग कौन-सा है?
(a) हरा
(b) लाल
(c) पीला
(d) नीला
- किस नम्बर की पेन्सिल हल्की रेखाएँ खींचती है?
(a) H
(b) 2H
(c) HB
(d) HH2H
- ज्यामितीय आलेखन का निर्माण होता है-
(a) ज्यामितीय तत्वों से
(b) वर्ग से
(c) वृत्त से
(d) आयत से
- आलेखन का गुण है-
(a) अलंकारिता
(b) लयात्मकता
(c) सौंदर्य
(d) प्राकृतिक रूपों में बदलाव
- सूक्ष्म आलेखन कहलाता है-
(a) अलंकारिक आलेखन
(b) प्राकृतिक आलेखन
(c) ज्यामितीय आलेखन
(d) तीनों का मिश्रण
- आलेखन में इकाई की पुनरावृत्ति होती है-
(a) कागज द्वारा
(b) हाथ द्वारा
(c) ट्रेसिंग पेपर द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
- आलेखन में कौन-सा रंग प्रयुक्त होता है?
(a) पारदर्शी रंग
(b) अपारदर्शी रंग
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
- ज्यामितीय आलेखन में प्रयोग होता है?
(a) प्राकृतिक रंग
(b) द्वितीयक रंग
(c) श्वेत-श्याम रंग
(d) इनमें से कोई नहीं
- ठण्डा रंग कौन-सा है?
अथवा
कौन-सा शीत रंग है?
(a) पीला
(b) लाल
(c) काला
(d) नीला
उत्तर-(4) नीला
- बादामी गुफा कहाँ पायी जाती है?
(a) आईहोल
(b) मिर्जापुर
(c) राजगढ़
(d) औरंगाबाद
- उस भूतपूर्व प्रधानमंत्री का नाम बताइए, जो चित्रकार भी या?
(a) चन्द्रशेखर
(c) नरसिम्हा राव
(b) वी. पी. सिंह
(d) इन्द्र कुमार गुजराल
- चित्रकला किस श्रेणी में आती है?
(a) श्रव्य
(b) दृश्य
(c) दृश्य-अव्य
(d) इनमें से कोई नहीं
- बोधिसत्व वज्रपाणि चित्रण किस शैली के अन्तर्गत आता है?
(a) अजन्ता
(b) पहाड़ी
(c) राजस्थानी
(d) मुगल
- ह्वाटमैन पेपर का प्रयोग किस माध्यम में होता है?
(a) जल माध्यम
(b) तैल माध्यम
(c) टेम्परा माध्यम
(d) चूर्णित
- चित्र में गहरा रंग विशेषकर क्या दर्शाने के लिए होता है?
(a) घनत्व
(b) काली घटा
(c) अँधेरा
(d) इनमें से कोई नहीं
- बैंगनी रंग बनाने के लिए अल्ट्रामैरीन ब्लू में कौन-सा रंग मिलाया जाता है?
(a) सैपग्रीन
(b) प्रशियन ब्लू
(c) कोबाल्ट ब्लू
(d) क्रिमसन
- तैल चित्रण में किस तेल का प्रयोग होता है?
(a) नारियल
(b) सरसों
(c) तारपीन
(d) इनमें से कोई नहीं
- पेस्टल रंगों को चित्र में भरने का क्रम है-
(a) पृष्ठभूमि अग्रभूमि मुख्य चित्र
(b) मुख्य चित्र अग्रभूमि पृष्ठभूमि
(c) अग्रभूमि मुख्य चित्र पृष्ठभूमि
(d) मुख्य चित्र पृष्ठभूमि अग्रभूमि
- पेस्टल रंगों का प्रयोग करते समय पहले भरते हैं-
(a) गहरे रंग
(b) हल्के रंग
(c) कोई भी भर सकते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
- नेत्र तल से ऊपर का भाग कहलाता है-
(a) अग्रभूमि
(b) मध्यभूमि
(c) पृष्ठभूमि
(d) इनमें से कोई नहीं
- आकाश, बादल, पक्षी आदि बनाये जाते हैं-
(a) अग्रभूमि में
(b) मध्यभूमि में
(c) पृष्ठभूमि में
(d) इनमें से कोई नहीं
- नेत्र-तल से नीचे का भाग कहलाता है-
(a) अग्रभूमि
(b) मध्यभूमि
(c) पृष्ठभूमि
(d) इनमें से कोई नहीं
- जल-रंग होते हैं
(a) पारदर्शी
(b) अपारदर्शी
(c) आभासी
(b) अपारदर्शी
- पोस्टर कलर होते हैं-
(a) पारदर्शी
(b) अपारदर्शी
(c) आभासी
(d) पारभासी
- सामान्य स्थिति में आकाश का रंग ऊपर की ओर रहता है-
(a) गहरा नीला
(c) सफेद
(b) हल्का नीला
(d) बैंगनी
- निकट स्थित पेड़ों में कौन-सा रंग प्रमुखतया भरा जाता है?
(a) क्रिमशन
(b) प्रशियन ब्लू
(c) सैपग्रीन
(d) कोबा
- प्रातःकाल के समय वातावरण में किस रंग की अधिकता होती है?
(a) सफेद
(b) नीला
(c) लाल
(d) पीला
नाया
- दूर स्थित पहाड़ियों में कौन-सा रंग प्रमुखतया भरा जाता है?
(a) कोबाल्ट ब्लू
(b) प्रशियन ब्लू
(c) सैपग्रीन
(d) अल्पना
- सायंकाल के समय वातावरण में किस रंग की अधिकता होती है?
(a) पीला
(b) लाल
(c) नीला
(d) सफेद
- प्राकृतिक दृश्य-चित्रण करते समय प्रातःकाल को दर्शाने के लिए कैसे रंगों का प्रयोग करना चाहिए?
(a) चटकीले
(b) धुंधले
(c) भड़कीले
(d) इनमें से कोई नहीं
- प्राकृतिक दृश्य-चित्रण करते समय सायंकाल को दर्शाने के लिए कैसे रंगों का प्रयोग करना चाहिए?
(a) चटकीले
(b) धुंधले
(c) भड़कीले
(d) इनमें से कोई नहीं
- वह स्थान जहाँ पर धरती और आकाश मिलते हुए प्रतीत होते हैं, कहलाता है-
(a) क्षितिज
(b) नेत्रज्य
(c) दैत्रिज्य
(d) इनमें से कोई नहीं
- चारकोल क्या है?
(a) ग्रेफाइट
(b) लाल रंग
(c) तैल रंग
(d) इनमें से कोई नहीं
- पेस्टिल रंग किस प्रकार के होते हैं?
(a) स्थाई
(b) अस्थाई
(c) चमकीले
(d) धुंधले
- प्राचीन भारतीय पद्धति के अनुसार मुख्य अथवा प्रारम्भिक रंग कितने माने जाते हैं?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
- ओस्टवाल्ड के रंग-चक्र में कितने रंग होते हैं?
(a) सात
(b) तीन
(c) चार
(d) आठ
- निम्नलिखित में से द्वितीयक रंग कौन-सा है?
(a) लाल
(b) नीला
(c) नारंगी
(d) पीला
- पेड़-पौधे, फूल-पत्तियों, कलियों, फलों के डण्ठलों आदि वस्तुओं से बने आलेखन क्या कहलाते हैं?
(a) आलंकारिक
(b) ज्यामितीय
(c) प्राकृतिक
(d) सूक्ष्म
- हरा रंग नेत्रों पर कौन-सा प्रभाव डालता है?
अथवा हरा रंग नेत्रों पर क्या प्रभाव डालता है?
(a) सामान्य
(b) ठण्डा
(c) गरम
(d) कुछ नहीं
- इन्द्रधनुष में कितने रंग होते हैं?
(a) पाँच
(b) आठ
(c) सात
(d) तीन
- लाल रंग में कौन-सा रंग मिलाया जाये जिससे वह नारंगी हो जाये?
(a) हरा
(b) नीला
(c) पीला
(d) काला
- जल रंग का चित्र बनाने के लिए कौन-सा कागज उपयुक्त है?
(a) पेस्टिल
(b) हाटमैन
(c) कार्टिज
(d) कैनवास
- निम्न में से कौन-सा रंग इन्द्रधनुष में नहीं है?
(a) नीला
(b) नारंगी
(c) भूरा
(d) लाल
- मोनो कलर योजना किसे कहते हैं?
अथवा मोनोक्रोम क्या है?
(a) प्राकृतिक रंग योजना
(b) एक रंग योजना
(c) दो रंग योजना
(d) तीन रंग योजना
- उत्तर प्रदेश में राज्य ललित कला एकेडेमी कहाँ है?
(a) प्रयागराज
(b) लखनऊ
(c) कानपुर
(d) बनारस
उत्तर-(b) लखनऊ
- निम्न में से तटस्थ रंग कौन-सा है?
(a) सफेद
(b) लाल
(c) हरा
(d) नीला
- मुख्य रंग कितने हैं-
(a) तीन
(b) दो
(c) पाँच
(d) सात
1 से 70 तक बहुविकल्पीय प्रश्न | 71 से 130 तक बहुविकल्पीय प्रश्न |