Hindi Dhwani ध्वनि -Dhvani – Dhwani Ki Paribhasha – Hindi Vyakran
(Hindi Grammar) Hindi Vyakaran ॥ Hindi Grammar ॥ हिंदी व्याकरण ॥ सामान्य हिंदी ॥ ध्वनि -Dhvani – Dhwani Ki Paribhasha – Hindi Vyakran
ध्वनि (Dhvani)
ध्वनि शब्दों की आधारशिला है, जिसके बिना शब्द की कल्पना नहीं की जा सकती। अ, आ, इ, ई आदि जब मनुष्य की वागिंद्रिय द्वारा व्यक्त होते हैं तब ये ध्वनियाँ कहलाती हैं। इनके लिखित रूप को ‘वर्ण’ कहते हैं। वर्ण को ‘ध्वनि-चिह्न’ भी कहते हैं।
अँगरेजी के Inch और हिंदी के ‘इंच’ में ध्वनिगत भेद नहीं है, क्योंकि दोनों भाषाओं में एक ही तरह की ध्वनियाँ हैं। लेकिन, लिखने में दोनों की ध्वनियों के चिह्न एक-दूसरे से भिन्न हैं। इस प्रकार हम देखते हैं कि इनमें ध्वनि-भेद तो नहीं, पर वर्ण-भेद अवश्य है। ध्वनि बोलने और सुनने में आती है, लेकिन वर्ण लिखने, पढ़ने और देखने में आता है। अतएव, लघुतम वाग् ध्वनि को ‘वर्ण’ कहते हैं।